पटना: बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. बिहार की तर्ज पर उन्होंने केंद्र में भी सरकार बनने पर नौकरी देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनी तो 15 से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे.
महिलाओं को प्रतिवर्ष 𝟏 लाख रुपए: इस दौरान तेजस्वी ने कहा, 'इस आने वाली रक्षाबंधन के दिन से गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 𝟏 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.' तेजस्वी यादव का कहना है कि केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनने पर एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी. तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा की है कि आने वाले 𝟏𝟓 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे.
𝟏 करोड़ युवाओं को नौकरी: उन्होंने कहा कि केंद्र में इंडिया एलाइंस की सरकार बनने पर इसी 𝟏𝟓 अगस्त से 𝟑𝟎 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हो जाएगी. पूरे देश में 30 लाख नौकरी के लिए पद की रिक्ती है. 𝟕𝟎 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा. यानि कुल 𝟏 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी.
"भाजपा हमलोगों का दुश्मन है. वह नौकरी पर कोई चर्चा नहीं करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने की बात कही थी लेकिन पूरा नहीं किया गया. हमलोग सच्चे लोग हैं जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं. पूरे देश में एक करोड़ लोगों को सरकार नौकरी देने का काम करेंगे." -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
24 जन वचन दियाः तेजस्वी यादव ने शनिवार की सुबह प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन पत्र में 24 जन वचन लेकर आए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो 24 जन वचन है यह हमारा कमिटमेंट है और इसे पूरा किया जाएगा. बिहार और देश की जनता का भला हो सके. बिहार की तरक्की कैसे हो इसपर जोर दिया गया है.
17 महीने में 5 लाख नौकरी दीः तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों ने 2020 में जो मुद्दे लाए. हमलोगों ने 17 महीने में उस मुद्दे को पूरा करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी 17 महीने में इतने काम नहीं हुए उसे हमलोगों ने बिहार में करने का काम किया. हमलोगों ने 5 लाख सरकारी नौकरी देने का काम किया. हमलोगों ने जातीय आधारित गणना कराया और आरक्षण को बढ़ाने का काम किया.
राजद के 24 जन वचन में देश में एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी, रक्षाबंधन के दिन गरीब बहनों को हर साल 1 लाख दिया जाएगा, 500 रु में देश के लोगों को गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाएगा, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, बिहार को 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए का विशेष पैकेज, बिहार की जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली, 10 फसलों पर MSP, सेना व अर्धसैनिक बलों के लिए विशेष योजना, अग्नि वीर योजना को निरस्त किया जाएगा.
5 एयरपोर्ट का निर्माणः बिहार में 5 एयरपोर्ट का निर्माण जिसमें पूर्णिया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और रक्सौल में नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. मंडल कमीशन की बची हुई सभी सिफारिश को लागू किया जाएगा. बिहार में औद्योगीकरण को बढ़ावा देते हुए इंडस्ट्री लाई जाएगी. लघु एवं मध्य उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा. कृषि आधारित एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा.
'हर वर्ष लाखों लोग रिटायर होते हैं': तेजस्वी यादव ने कहा उन लोगों ने पूरा आकलन किया है और हर वर्ष लाखों लोग रिटायर होते हैं. इसीलिए उन लोगों ने अपने घोषणा पत्र में प्रतिवर्ष एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देंगें. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में उनकी सरकार ने यह करके दिखाया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौकरी के नाम पर जो कहते थे कि संभव नहीं है उसको भी उन्होंने संभव करके दिखा दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन लोगों को पूरा विश्वास है देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है.
यह भी पढ़ेंः
- 'लालू ने मुसलमानों का हक मारा' बिहार में पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम का RJD से इस्तीफा - Ashfaque Karim resigns from RJD
- बेटिकट होने के बाद फूट-फूटकर रो पड़े पूर्व सांसद सरफराज आलम, छोटे भाई को मिला है RJD का सिंबल - Lok Sabha Election 2024
- 'मां-बेटे और पिता को चुनाव लड़ने के लिए शिवहर ही क्यों सूझता है?' रितु जायसवाल का आनंद मोहन पर बड़ा हमला - Lok Sabha Election 2024