पटना: महागठबंधन की सरकार में नीतीश कुमार कभी तेजस्वी यादव के साथ बैठकर एनडीए पर निशाना साधते थे तो वहीं अब एनडीए के समर्थन से सरकार में हैं. नीतीश कुमार को विश्वास मत हासिल करना है. उससे पहले बिहार विधानसभा में अवध बिहारी चौधरी के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. इन सबके बीच एक काफी दिलचस्प नजारा देखने को मिला.
चाचा-भतीजे की अनोखी तस्वीर आई सामने: भतीजे तेजस्वी यादव, चाचा नीतीश कुमार की ओर देखकर हंस रहे हैं. नीतीश को भी हंसी तो आ रही थी लेकिन उन्होंने तेजस्वी यादव की ओर नहीं देखा बल्कि सिर नीचे करके, मुंह छुपाकर हंसते दिखे. इस दौरान नीतीश कुमार के बगल में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी तेजस्वी को देखकर हंसते नजर आ रहे हैं.
तेजस्वी ने दिया इस्माइल.. चाचा नीतीश ने झुकाया सिर: हालांकि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की ओर नहीं देखा. तेजस्वी के बगल में बैठे तेज प्रताप यादव मुस्कुराते दिखे. वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी नीतीश कुमार की ओर देख रही थीं. हालांकि इस परिस्थिति में नीतीश कुमार ने उनकी तरफ ना देखना ही सही समझा. हालांकि नीतीश कुमार अपनी हंसी नहीं रोक सके और सिर नीचे झुकाकर मुस्कुराने लगे.
नीतीश सरकार की अग्नि परीक्षा: नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर एक बार फिर से एनडीए में वापसी कर ली है. आज बिहार सरकार का फ्लोर टेस्ट है. ऐसे में बिहार विधानसभा की कार्यवाही काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. तेजस्वी लगातार दावा कर रहे थे कि बिहार में खेला होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि आरजेडी के दावों में कितनी सच्चाई है.
इसे भी पढ़ें-
आज बिहार में NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट, क्या 'खेला' कर पाएंगे तेजस्वी या नीतीश जीत लेंगे 'विश्वास'?
बिहार में JDU के 'गायब' MLA नाटकीय अंदाज में मिले, प्रशासन ने झारखंड से लौटने के दौरान रोका
'131 विधायकों का समर्थन हमारे साथ' बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का बड़ा दावा
नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट का काउंटडाउन शुरू, बिहार विधानसभा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात