पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकारी आवास को खाली करने के बाद हम पर आरोप लगाया गया है, वह गलत है. किसी के आरोप लगा देने से खबर नहीं चलाई जाती. उन्होंने ये भी कहा कि वो इस मामले में सभी लोगों को लीगल नोटिस भेजेंगे, जिन्होंने उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की है.
मेरे पास वीडियो रिकॉर्डिंग: तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि उनके पास सामान की वीडियो रिकॉर्डिंग है. मेरे ऊपर लगे आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारे छवि को धूमिल करना चाहती है. किसी ऐरे-गेरे लोगों से इस तरह का बयान दिला रही है, तो भवन निर्माण के अधिकारी कहां थे? उन्होंने कहा कि मेरे पास पूरा रिकॉर्डिंग है कि किस तरह से आवास हमने खाली किया है. जब हमें आवास मिला था क्या-क्या सामान उसमें था और जब वहां से सामान हटाया गया उसकी भी रिकॉर्डिंग है.
''हम लोगों ने भवन निर्माण विभाग को उपलब्ध कराया. उसके बावजूद इस तरह का आरोप लगाना कहीं से भी ठीक नहीं है. सारा वीडियो हमारे पास है. कौन क्या बयान दे रहे थे. सब कुछ हमारे पास है. हमने वकील से बातचीत किया है. बहुत जल्द वैसे लोगों पर लीगल नोटिस करेंगे जिन्होंने हम पर नल और यहां तक की टोटी चुराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कई मीडिया के लोग भी इस तरह के खबर को चलाएं हैं. सब कुछ हमने देखा है. इस आधार पर हम वकील से बात भी कर लिए हैं. तेजस्वी जो बोलता है वह करता है. बहुत जल्द ही इस मामले पर हम लीगल नोटिस करने जा रहे हैं.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार
हमारी छवि धूमिल करना चाहती है बीजेपी: तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में सरकार नहीं बना नहीं सकती है. वह किसी न किसी बहाने हमारे छवि को धूमिल करना चाहती है. बिहार की जनता जानती है कि तेजस्वी यादव जो बोलते हैं. वह करता है. हम पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई का नारा दे रहे हैं. निश्चित तौर पर हम जब सत्ता में रहे, नीतीश जी के साथ रहे, युवाओं को रोजगार देने का काम किया. यह लोग बताते क्यों नहीं है कि पिछले 8 महीना से एनडीए की सरकार बिहार में है और बिहार में कितना युवाओं को इन लोगों ने रोजगार देने का काम किया है.
ये भी पढ़ें-
'सरकारी आवास में नए की जगह लगा दिया पुराना AC, यह कैसा संस्कार', तेजस्वी यादव पर नीरज कुमार का हमला
'कोर्ट जाएंगे.. सबको नाक रगड़वाएंगे', RJD का पलटवार- बंगले में चोरी साबित करो नहीं तो माफी मांगो