पटना : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. शुक्रवार को बिहार में चार सीटों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बिहार में जमुई, नवादा, औरंगाबाद एवं गया सीट पर मतदान हुआ. जिसमें तेजस्वी यादव का दावा है कि बिहार की सभी 4 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी.
'पहले चरण में महागठबंधन को एकतरफा वोटिंग' : तेजस्वी यादव का मानना है कि बिहार की 4 सीट पर जो चुनाव संपन्न हुआ है उन सभी सीट पर महागठबंधन के पक्ष में एकतरफ़ा वोटिंग हुई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको जो फीडबैक मिला, उसमें महागठबंधन के पक्ष में एकतरफा वोटिंग हुई है.
400 पार वाली भाजपाई फिल्म सुपर फ्लॉप : तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि 𝟐𝟎𝟐𝟒 में 𝟒𝟎𝟎 पार वाली भाजपाई फिल्म पहले चरण में ही सुपर फ्लॉप हो गयी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. बीजेपी के दिन अब लद चुके हैं. इनका झूठ और जुमलों का पहाड़ अब ढह चुका है.
शुक्रवार को हुआ 4 सीटों पर मतदान : कल बिहार की 4 लोकसभा सीट पर मतदान हुआ था. एनडीए ने भी कल हुए मतदान में सभी 4 सीट जितने का दावा किया था. बिहार के दोनों गठबंधन पहले चरण के चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहा हैं. अब देखना है कि रिजल्ट में किसका दावा सही निकलता है.
48.23 फीसदी वोटिंग : बिहार में पहले चरण में सबसे कम वोटिंग हुई. 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान हुए जिसमें सबसे कम वोटिंग बिहार की 4 सीटों पर हुई. इसका औसत आंकड़ा 48.24 प्रतिशत है. ऐसे में कम मतदान होने से दोनों दलों की टेंशन बढ़ गई है. कौन किसपर भारी है इसका फैसला 04 जून को पता चलेगा.
ये भी पढ़ें-
- लोकसभा चुनाव: पहले चरण में 60% से अधिक मतदान, जानें किस राज्य में कितने प्रतिशत वोट पड़े - Lok Sabha Election 2024
- बिहार में 2019 के मुकाबले 5.24% मतदान कम, बोले निर्वाचन पदाधिकारी- 'लू के चलते कम हुआ वोट' - Lok Sabha Election 2024
- वोटिंग प्रतिशत में गिरावट ने सभी दलों की बढ़ाई चिंता, कम मत प्रतिशत से किसको फायदा ? - lok sabha election 2024
- 'बाप बाप होता है.. घमंडी बेटे को गया की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया' - Jitan Ram Manjhi