पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मछली खाने के बाद से बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव के नवरात्र में मछली खाने को लेकर हमला किया था. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए रविवार को जमुई में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जो खाना हो मछली खाना हो, सूअर खाना हो, कबूतर खाना हो, हाथी खाना हो, घोड़ा खाना हो सब खाओ, लेकिन इसे सबको दिखाने की क्या जरूरत है?
'मछली सूअर या हाथी-घोड़ा खाओ' पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया: इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनाथ सिंह जी का सम्मान करते हैं, बुजुर्ग हैं अभिभावक हैं. अगर यह बात नहीं बोलेंगे तो मोदी जी खुश कैसे होंगे. मोदी जी को खुश करने के लिए लोग बोल रहे हैं. उनकी प्रासंगिकता बनी रहे इसलिए बोल रहे हैं, लेकिन मुद्दे की बात तो नहीं की.
"देश के रक्षा मंत्री हैं, अग्नि वीर योजना जो आयी उससे देश के नौजवान आहत हैं, इस पर कुछ बात नहीं कर रहे हैं. राजनाथ सिंह जी आए थे अपना बोलकर गए, ठीक है. उनका यह काम है बोले हैं खुश करने के लिए और हम क्या बोले."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
चिराग पासवान पर क्या बोले तेजस्वी: वहीं चिराग पासवान पर भी तेजस्वी यादव ने हमला किया है. चिराग पासवान के बिहार के 40 लोकसभा सीट पर जीत के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि कोई बोले कि 40 की 40 सीट जीतेंगे, आने वाले समय में पता चल जाएगा. वैसे घर तो उनका (चिराग) छीना ही गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह लोग ऐसे ही दावे करते रहते हैं, उसमें नया कुछ क्या है. जनता समझ गई है कि उनकी सरकार जुमलेबाजों की सरकार है. युवाओं को रोजगार नहीं दे रहे हैं, लगातार महंगाई बढ़ती चली जा रही है और कहते हैं कि फिर से हम सत्ता में आ जाएंगे.