पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राजद की रैली में खुलेआम एनडीए का समर्थन करने नजर आए. लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूर्णिया में दो धारा के बीच मुकाबला है. या तो आप इंडिया को चुनो या फिर एनडीए को चुन रहे हो. तेजस्वी यादव ने कहा कि आप इंडिया के उम्मीदवार बीमा भारती को वोट नहीं करते हो तो बीजेपी गठबंधन को वोट कर रहे हो.
"एकजुट रहना है. किसी के धोखे नहीं आना है. यह कोई एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है. यहां दो धारा है या तो एनडीए या इंडिया की लड़ाई है. आप इंडिया को चुनो. अगर इंडिया के बीमा भारती को नहीं चुनते हो तो आप एनडीए को चुन रहे हो." -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
तेजस्वी यादव के बयान के मायनेः सोमवार को तेजस्वी यादव पूर्णिया लोकसभा में राजद प्रत्याशी बीमा भारती के समथर्न में रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने मंच से इस तरह की घोषणा की. तेजस्वी यादव के इस बयान का साफ मतलब निकल कर सामने आ रहा है कि अगर जनता बीमा भारती को नहीं चुनती है तो सीधा एनडीए उम्मीदवार संतोष कुशवाहा चुन लें लेकिन पप्पू यादव को नहीं चुने.
पप्पू यादव राजद के लिए चुनौतीः दरअसल, इंडिया गठबंधन में पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर आपसी विवाद चल रहा है. एक ओर राजद प्रत्याशी बीमा भारती उम्मीदवार है तो दूसरी ओर कांग्रेस नेता पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. सूत्रों से पता चला है कि पप्पू यादव को अपार जन समर्थन मिलता देख राजद की बेचैनी बढ़ गई है. इसलिए तेजस्वी यादव इस तरह का बयान दिए हैं.
पप्पू यादव क्यों लड़ रहे निर्दलीय चुनाव? पप्पू यादव चुनाव की घोषणा होने से पहले पूर्णिया से चुनाव लड़ने की बात कही थी. इसलिए उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुकालात कर अपनी पार्टी जाप को कांग्रेस में विलय कर लिया था. लेकिन इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के दौरान राजद ने पूर्णिया सीट अपने खाते में रखी ली. यहां से पहले ही बीमा भारती को टिकट मिल चुका था. पप्पू यादव पीछे हटने के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने पूर्णिया से निर्दलीय नामांकन कराकर मैदान में धाक जमाने में जुटे हुए हैं जो राजद के लिए ठीक नहीं लग रहा है.