ETV Bharat / bharat

जैसलमेर की तनोट पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को दबोचा, एक की मौत, दूसरे से पूछताछ जारी - Bangladeshi dies in Jaisalmer - BANGLADESHI DIES IN JAISALMER

Tanot police caught two Bangladeshi, राजस्थान के सरहदी जैसलमेर जिले से दो संदिग्ध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि दोनों प्रतिबंधित सीमावर्ती इलाके में घूम रहे थे, जो बस के जरिए तनोट आए थे. वहीं, पूछताछ के दौरान पकड़े गए एक बांग्लादेशी की तबीयत एकदम से खराब हो गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Tanot police caught two Bangladeshi
Tanot police caught two Bangladeshi
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 24, 2024, 4:23 PM IST

जैसलमेर. देश की पश्चिमी छोर पर बसे सरहदी जिले जैसलमेर से शनिवार देर शाम को दो संदिग्ध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया. दोनों जिले के सीमावर्ती प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे थे. इस दौरान तनोट थाना पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. थाना प्रभारी खुशालचंद ने बताया कि शनिवार देर शाम को दोनों संदिग्ध जैसलमेर से तनोट आने वाली बस से उतरे थे. इसके बाद दोनों प्रतिबंधित इलाके में घूम रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. वहीं, पूछताछ में दोनों संदिग्धों ने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया. इसके बाद दोनों को थाने लाया गया. इसी दौरान 58 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद दुलाल मिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे आनन-फानन में रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की ओर से बताया गया कि मृत बाग्लादेशी नागरिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

एक बांग्लादेशी की मौत : उन्होंने आगे बताया कि पूछताछ में बुजुर्ग के साथ आए दूसरे बांग्लादेशी की शिनाख्त रुबेन मिया (29) के रूप में हुई है. उसने बताया कि वो दोनों बाग्लादेश के रहने वाले हैं और छह दिन पहले ही वीजा लेकर भारत घूमने आए थे. इसी क्रम में वो शनिवार को जैसलमेर पहुंचे और वहां से बस पकड़कर तनोट आए थे. हालांकि, उनको जानकारी नहीं थी कि तनोट क्षेत्र प्रतिबंधित है. खैर, अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उससे भारत आने और बॉर्डर इलाके तक पहुंचने के असल कारणों के बारे में पूछताछ कर रही हैं. गौरतलब है कि जैसलमेर का तनोट क्षेत्र सीमावर्ती इलाका होने के कारण विदेशियों के लिए प्रतिबंधित है.

इसे भी पढ़ें - बांग्लादेशी नागरिक को लेकर जैसलमेर पहुंची एटीएस, उसके बताए ठिकानों की ली तलाशी, जांच जारी

सरहदी इलाके में अलर्ट : देश की सीमाओं पर इन दिनों होली के त्योहार को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यही कारण है कि पूरे क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों के साथ ही स्थानीय पुलिस भी सतर्क है और इलाके में घूमने वाले किसी भी संदिग्ध को दबोचा जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों को रोका जा सके. वहीं, दूसरी तरफ जैसलमेर का पुलिस महकमा भी जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं.

जैसलमेर. देश की पश्चिमी छोर पर बसे सरहदी जिले जैसलमेर से शनिवार देर शाम को दो संदिग्ध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया. दोनों जिले के सीमावर्ती प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे थे. इस दौरान तनोट थाना पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. थाना प्रभारी खुशालचंद ने बताया कि शनिवार देर शाम को दोनों संदिग्ध जैसलमेर से तनोट आने वाली बस से उतरे थे. इसके बाद दोनों प्रतिबंधित इलाके में घूम रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. वहीं, पूछताछ में दोनों संदिग्धों ने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया. इसके बाद दोनों को थाने लाया गया. इसी दौरान 58 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद दुलाल मिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे आनन-फानन में रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की ओर से बताया गया कि मृत बाग्लादेशी नागरिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

एक बांग्लादेशी की मौत : उन्होंने आगे बताया कि पूछताछ में बुजुर्ग के साथ आए दूसरे बांग्लादेशी की शिनाख्त रुबेन मिया (29) के रूप में हुई है. उसने बताया कि वो दोनों बाग्लादेश के रहने वाले हैं और छह दिन पहले ही वीजा लेकर भारत घूमने आए थे. इसी क्रम में वो शनिवार को जैसलमेर पहुंचे और वहां से बस पकड़कर तनोट आए थे. हालांकि, उनको जानकारी नहीं थी कि तनोट क्षेत्र प्रतिबंधित है. खैर, अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उससे भारत आने और बॉर्डर इलाके तक पहुंचने के असल कारणों के बारे में पूछताछ कर रही हैं. गौरतलब है कि जैसलमेर का तनोट क्षेत्र सीमावर्ती इलाका होने के कारण विदेशियों के लिए प्रतिबंधित है.

इसे भी पढ़ें - बांग्लादेशी नागरिक को लेकर जैसलमेर पहुंची एटीएस, उसके बताए ठिकानों की ली तलाशी, जांच जारी

सरहदी इलाके में अलर्ट : देश की सीमाओं पर इन दिनों होली के त्योहार को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यही कारण है कि पूरे क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों के साथ ही स्थानीय पुलिस भी सतर्क है और इलाके में घूमने वाले किसी भी संदिग्ध को दबोचा जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों को रोका जा सके. वहीं, दूसरी तरफ जैसलमेर का पुलिस महकमा भी जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.