चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई जिले स्थित चेन्नई-त्रिची राजमार्ग पर एक ओमनी बस और लॉरी के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और पंद्रह घायल हो गए. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित चेन्नई जा रहे थे, तभी उनकी बस चेन्नई-त्रिची राजमार्ग पर एक ट्रक से टकरा गई. पुलिस अधिकारियों ने कहा, 'इस दुर्घटना में ओमनी बस में बैठे चार लोगों की मौत हो गई और पंद्रह से अधिक लोग घायल हो गए.'
घायलों का इलाज जारी
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, शवों को आगे की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतेजार है.
इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर भी सड़क हादसा
इससे पहले बुधवार रात को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक एसयूवी के दूसरे वाहन से टकरा जाने से करीब आठ लोगों की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था. यह दुर्घटना इंदौर के इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुई थी. हादसे में घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया था.
यह भी पढ़ें- मुंबई घाटकोपर होर्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हुई