पटनाः अब से थोड़ी देर बाद यानी ठीक 8 बजे वेस्टइंडीज के गयाना में टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमी फाइनल शुरू होनेवाला है. मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सभी को उम्मीद है कि भारतीय धुरंधर गयाना में धमाल मचाएंगे और इंग्लैंड को मात देकर न सिर्फ फाइनल में जगह बनाएंगे बल्कि 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब पर भी कब्जा जमाएंगे.
2022 का बदला लेना है ! : भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म दिखाया है और बिना कोई मैच हारे सेमीफाइनल का सफर तय किया है. लीग मैच के बाद सुपर 8 के तीनों मुकाबले जीतकर भारत अपने ग्रुप में टॉप पर रहा है जबकि इंग्लैंड अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा. इसके साथ ही भारतीय टीम के पास 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल की हार का बदला चुकाने का भी शानदार मौका है. 2022 के सेमी फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का ख्वाब चकनाचूर कर दिया था.
आंकड़ों के आईने मेंः भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक खेले गये टी-20 मुकाबलों पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई देता है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 23 टी-20 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 12 बार इंग्लैंड को धूल चटाई है तो 11 बार हार का सामना भी करना पड़ा है. हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप में मुकाबला बराबरी का रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की 4 बार भिड़ंत हुई है. इन 4 मुकाबलों में मुकाबला 2-2 से बराबर रहा है.
विराट और रोहित पर रहेगी नजरः टी-20 के मुकाबलों में इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें हैं. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबलों में विराट का बल्ला जमकर चला है. विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 टी-20 मुकाबलों में 639 रन बनाए हैं, जबकि रोहित ने 15 मैच में 410 रन बनाए हैं. रोहित ने तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मुकाबले में अपनी स्पेशल क्लास दिखा दी है, अब विराट से बड़ी उम्मीद है जिनका बल्ला अभी तक पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा है.
फैंस में जबरदस्त उत्साहः मैच को लेकर बिहार की राजधानी पटना के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है और फैंस कह रहे हैं कि इस बार भारत के लड़ाके निश्चित रूप से अंग्रजों को धूल चटाने में सफल होंगे. भारतीय क्रिकेट फैंस का कहना है कि टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और इस मैच में भी टीम का वही फॉर्म जारी रहेगा.
"भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक मुकाबला होनेवाला है. टीम के कैप्टन रोहित शर्मा टीम को बहुत ही संतुलित तरीके से आगे ले जा रहे हैं और खुद भी शानदार फॉर्म में हैं. निश्चित रूप से आज का मैच टीम इंडिया जीतेगी और 2022 की हार बदला लेगी." गौरव कुमार, क्रिकेट फैन