मुंबई : ऐसा लगता है कि महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हम अक्सर सुनते रहते हैं कि महिलाएं कहीं जा रही थीं, तो किसी ने फब्तियां कस दी तो किसी ने छेड़खानी करने की कोशिश की. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड से आया है.
यहां पर एक मिठाई दुकान में काम करने वाले एक युवक ने स्कूल जाने वाली लड़की को फ्लाइंग किस किया था. आरोपी की उम्र 35 साल है. लड़की ने पुलिस से शिकायत की. उसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक शिकायत में बताया गया है कि जब भी लड़की स्कूल जाती थी, तो वह अभद्र इशारे करता था. लड़की बस से स्कूल जाती थी और बस उसी रास्ते से जाती थी, जिस रास्ते पर मिठाई की दुकान थी. जैसे ही बस सामने आती थी, युवक लड़की की ओर फ्लाइंग किस या भी असहज करने वाले इशारे करता था. युवक ने उससे बात करने की भी कोशिश की थी.
शिकायत में यह भी बताया गया है कि उस लड़की के स्कूल में उसकी टीचर जब यह पढ़ा रही थी कि गुड टच और बैड टच क्या होता है, इसी दौरान उसने अपने टीचर के साथ इस बात को शेयर किया. उसने टीचर को बताया कि मिठाई दुकान वाला उसे परेशान करता है. टीचर ने तुरंत ही इसकी शिकायत पुलिस को की.
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की. उसके बाद पुलिस ने लड़की के माता-पिता को भी घटना के बारे में बताया. पुलिस अपनी टीम लेकर स्वीट दुकान पर पहुंची और आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : रेप केस में पुलिस के सामने पेश होने के लिए विजयवाड़ा पहुंची मुंबई की ये एक्ट्रेस, जानिए क्या है पूरा मामला