नई दिल्ली: अब आतिशी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. इसकी घोषणा के बाद से आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग में चेयरपर्सन रहीं स्वाति मालीवाल के तीखे कटाक्ष जारी हैं. आज भी उन्होंने आतिशी के माता-पिता पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा कि 'आतिशी मर्लेना के माता पिता के SAR Geelani के साथ गहरे संबंध थे. गिलानी पे आरोप थे कि संसद पर हमले में उनका भी हाथ था.
आतिशी मर्लेना के माता पिता के SAR Geelani के साथ गहरे संबंध थे।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 18, 2024
गिलानी पे आरोप थे कि संसद पे हमले में उनका भी हाथ था। 2016 में उन्होंने अफ़ज़ल गुरु की याद में दिल्ली के प्रेस क्लब में एक प्रोग्राम किया था। उस प्रोग्राम में आतिशी मर्लेना के माता पिता स्टेज पे गिलानी के साथ थे।… pic.twitter.com/BWmUN7fMJd
2016 में उन्होंने अफजल गुरु की याद में दिल्ली के प्रेस क्लब में एक प्रोग्राम किया था. उस प्रोग्राम में आतिशी के माता पिता स्टेज पर गिलानी के साथ थे.' उन्होंने आगे लिखा, इस प्रोग्राम में नारे लगाये गये थे, "एक अफजल मारोगे, तो लाखों पैदा होंगे, कश्मीर मांगे आजादी" आतिशी मर्लेना के माता पिता ने Arrest and torture of Syed Geelani नाम से लेख लिखे हैं. स्वाति ने अंत में लिखा, 'भगवान दिल्ली की रक्षा करें!'
यह भी पढ़ें- थोड़ी भी शर्म बची है तो राज्यसभा से इस्तीफा दें स्वाति मालीवाल, ...बोले AAP विधायक, जानिए पूरा मामला
"दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है. आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी. उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाएं लिखी. उनके हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था. वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ़ ‘Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. भगवान दिल्ली की रक्षा करे!"- स्वाति मालीवाल
नैतिकता बची है, तो इस्तीफा दें स्वाति
स्वाति के हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने मंगलवार को कहा था कि स्वाति मालीवाल राज्यसभा आप से सांसद बनकर जाती हैं, लेकिन बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ती हैं. उन्हें अब बीजेपी से राज्यसभा का टिकट लेने की कोशिश करनी चाहिए. अगर जरा सी भी शर्म और नैतिकता बची है तो वह इस्तीफा दें.
यह भी पढ़ें- आतिशी पर स्वाति मालीवाल का बड़ा आरोप, कहा- जिसके पिता ने अफजल गुरु को बचाने की लड़ाई लड़ी, उसे ही CM बना दिया