ETV Bharat / bharat

कोसी बराज की रेलिंग तोड़ती नदी में समाई बस, मचा हड़कंप - BUS FELL INTO KOSI RIVER - BUS FELL INTO KOSI RIVER

BUS ACCIDENT IN NEPAL: सुपौल की सीमा से सटे नेपाल के हिस्सेवाले कोसी बराज 35 और 36 नंबर फाटक के बीच डाउन स्ट्रीम में रेलिंग को तोड़ती हुई बस कोसी नदी में जा गिरी. बस में सवार सभी 16 यात्री सवार थे..पढ़िये पूरी खबर,

बाल-बाल बची यात्रियों की जान
बाल-बाल बची यात्रियों की जान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2024, 10:07 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 10:25 PM IST

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले के बॉर्डर से सटे नेपाल प्रभाग के कोसी बराज के 36 नंबर गेट के पास यात्रियों से भरी एक बस बराज की रेलिंग तोड़ती हुई कोसी नदी में जा गिरी. जानकारी के मुताबिक ये बस नेपाल के विराटनगर से गायघाट जा रही थी. तभी ब्रेक लगाने के दौरान ये हादसा हुआ.

किसी के हताहत होने की खबर नहींः बस के नदी में गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. जानकारी के मुताबिक बस में करीब 16 यात्री सवार थे. हालांकि पानी का डिस्चार्ज कम होने और नदी में सिल्ट होने के कारण इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

कोसी नदी में समाई बस (ETV BHARAT)

नेपाल पुलिस ने यात्रियों का किया रेस्क्यूः बस के कोसी नदी में गिरने की खबर मिलते ही नेपाल नेपाल पुलिस, नेपाल आर्म्स फोर्स नेपाल ट्रैफिक पुलिस, नेपाल एनडीआरएफ और कोसी योजना के अभियंता मौके पर पहुंचे और तेजी के साथ राहत-बचाव का काम शुरू हुआ. रेस्क्यू टीम बस में फंसे सभी 16 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

बारिश के कारण ड्राइवर ने खोया नियंत्रणः नेपाल के अधिकारियों ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बस का नाम नरसिंह डिलक्स है जो विराटनगर से गायघाट जाती है. गुरुवार की शाम बस कोसी बराज पुल से गुजर रही थी. मूसलाधार बारिश के चलते अचानक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और डाउनस्ट्रीम की ओर रेलिंग को तोड़ती हुए बस नदी में गिर गई. कोसी नदी का जलस्तर कम होने के चलते बस अधिक गहरे पानी में नहीं गई. जिस कारण यात्रियों की जान बच सकी.

घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गयाः इस हादसे में किसी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है, हालांकि कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें नेपाल के पूर्वी क्षेत्र स्थित विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भेज दिया गया है.घटना के बाद कोसी बराज पर अधिक भीड़ रहने के कारण ट्रैफिक की समस्या हो गई. हालांकि नेपाल ट्रैफिक पुलिस ने थोड़ी ही देर में आवागमन क़ो सामान्य कर दिया.

हादसे की जांच में जुटे अधिकारीः बताया जाता है कि इस हादसे में बराज की 8 मीटर रेलिंग टूट गयी है. घटनास्थल पर नेपाल पुलिस के साथ-साथ कोसी बराज से जुड़े दोनों देशों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुट गये हैं. जानकारी के मुताबिक फिलहाल कोसी नदी का जलस्तर मात्र 83,410 क्यूसेक स्थिरावस्था में है. बराज के 11 फाटक खोले गए है. गनीमत रही कि नदी का जलस्तर इस समय काफी कम है. जहां दुर्घटना हुई हैं वह फाटक बंद है, वरना बड़ी घटना हो सकती थी.

ये भी पढ़ेंःसुपौल में रेलिंग से टकराई बाइक, पुल से 10 फीट नीचे गिरा, एक ही गांव के 2 किशोर की दर्दनाक मौत - Road accident in Supaul

सुपौल में 19 साल के ओम प्रकाश और 17 साल के जय प्रकाश की हुई मौत, मामला जानकर दिल दहल जाएगा - Two Brother Died In Supaul

Last Updated : Sep 26, 2024, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.