ETV Bharat / bharat

हरियाणा में सुनीता केजरीवाल करेंगी मिशन विधानसभा चुनाव का आगाज, 25 जून को करनाल में रैली - Sunita Kejriwal Rally in Haryana

Sunita Kejriwal Rally in Haryana: आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों का आगाज 25 जून से करने जा रही है. इस दिन करनाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होगा जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शामिल होंगी.

हरियाणा में सुनीता केजरीवाल करेंगी मिशन विधानसभा चुनाव का आगाज
लोकसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल. सुनीता केजरीवाल (दाएं) (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 22, 2024, 10:26 PM IST

हरियाणा में सुनीता केजरीवाल करेंगी मिशन विधानसभा चुनाव का आगाज (वीडियो- ईटीवी भारत)

करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है. पार्टी इस बार हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है. मिशन विधानसभा का आगाज आम आदमी पार्टी 25 जून को करनाल से करने जा रही है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि 25 जून को करनाल में आम आदमी पार्टी का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शिरकत करेंगी.

आम आदमी पार्टी की करनाल रैली में सुनीता केजरीवाल हर बूथ को मजबूत करने का बिगुल फूंकेंगी और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों का आगाज करेंगी. इसके बाद आम आदमी पार्टी तैयारियों में जुट जायेगी. सुशली गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. पूरे प्रदेश में हर बूथ को मजबूत कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सक्षम है. लेकिन गठबंधन पर अंतिम फैसला फैसला अरविंद केजरीवाल करेंगे.

सुशील गुप्ता ने दिल्ली में जल संकट पर कहा कि हरियाणा की यूनिट 100 हरियाणा के साथ है. हरियाणा में भी पानी का हाहाकार है. जब राजस्थान में बीजेपी की सरकार आई तब हरियाणा सरकार ने हरियाणा के पानी का मुंह राजस्थान की तरफ मोड़ दिया. अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो हरियाणा और दिल्ली को पूरा पानी दिलाए और पानी की चोरी को रुकवाए. देश के हर नागरिक को पीने का स्वच्छ पानी मिलना चाहिए.

आम आमदी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि बीजेपी हर तरफ पेपर लीक कराती है और पेपर बिकवाती है. इसके खिलाफ छात्र एक लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं. बीजेपी सरकार छात्रों की तैयारी पर पानी फेर रही है. नीट पेपर में बिना किसी आधार के ग्रेस मार्क्स दिए गए और एक ही एग्जाम में कई टॉपर बने. पहले तो सरकार बचती रही कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ. जब बीजेपी शासित राज्यों में ये हेराफेरी पकड़ी गई तब कुबूल किया.

ये भी पढ़ें- 30 जून को हरियाणा दौरे पर रहेंगी सुनीता केजरीवाल, विधानसभा चुनाव का करेंगी आगाज- सुशील गुप्ता
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव : विपक्षी नेताओं के आरोपों से केजरीवाल की पत्नी आहत, कहा- जनता देख रही है
ये भी पढ़ें- सुनीता केजरीवाल के साथ दिखीं सोनिया तो कांग्रेस नेता बोले- क्षमा करना गांधी परिवार का गुण

हरियाणा में सुनीता केजरीवाल करेंगी मिशन विधानसभा चुनाव का आगाज (वीडियो- ईटीवी भारत)

करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है. पार्टी इस बार हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है. मिशन विधानसभा का आगाज आम आदमी पार्टी 25 जून को करनाल से करने जा रही है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि 25 जून को करनाल में आम आदमी पार्टी का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शिरकत करेंगी.

आम आदमी पार्टी की करनाल रैली में सुनीता केजरीवाल हर बूथ को मजबूत करने का बिगुल फूंकेंगी और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों का आगाज करेंगी. इसके बाद आम आदमी पार्टी तैयारियों में जुट जायेगी. सुशली गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. पूरे प्रदेश में हर बूथ को मजबूत कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सक्षम है. लेकिन गठबंधन पर अंतिम फैसला फैसला अरविंद केजरीवाल करेंगे.

सुशील गुप्ता ने दिल्ली में जल संकट पर कहा कि हरियाणा की यूनिट 100 हरियाणा के साथ है. हरियाणा में भी पानी का हाहाकार है. जब राजस्थान में बीजेपी की सरकार आई तब हरियाणा सरकार ने हरियाणा के पानी का मुंह राजस्थान की तरफ मोड़ दिया. अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो हरियाणा और दिल्ली को पूरा पानी दिलाए और पानी की चोरी को रुकवाए. देश के हर नागरिक को पीने का स्वच्छ पानी मिलना चाहिए.

आम आमदी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि बीजेपी हर तरफ पेपर लीक कराती है और पेपर बिकवाती है. इसके खिलाफ छात्र एक लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं. बीजेपी सरकार छात्रों की तैयारी पर पानी फेर रही है. नीट पेपर में बिना किसी आधार के ग्रेस मार्क्स दिए गए और एक ही एग्जाम में कई टॉपर बने. पहले तो सरकार बचती रही कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ. जब बीजेपी शासित राज्यों में ये हेराफेरी पकड़ी गई तब कुबूल किया.

ये भी पढ़ें- 30 जून को हरियाणा दौरे पर रहेंगी सुनीता केजरीवाल, विधानसभा चुनाव का करेंगी आगाज- सुशील गुप्ता
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव : विपक्षी नेताओं के आरोपों से केजरीवाल की पत्नी आहत, कहा- जनता देख रही है
ये भी पढ़ें- सुनीता केजरीवाल के साथ दिखीं सोनिया तो कांग्रेस नेता बोले- क्षमा करना गांधी परिवार का गुण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.