ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद में मस्जिद में नमाज अदा कर रहे बुजुर्ग की अचानक मौत, कैमरे में कैद हुई घटना - sudden death in ghaziabad - SUDDEN DEATH IN GHAZIABAD

Sudden Death Case: गाजियाबाद के मुरादनगर की आदर्श कॉलोनी स्थित एक मस्जिद में नमाद अदा करते एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गई. यह पूरी घटना मस्जिद परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 2, 2024, 1:05 PM IST

Updated : May 2, 2024, 1:36 PM IST

मस्जिद में बुजुर्ग की अचानक मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद की मुरादनगर क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बंबा रोड स्थित आदर्श कॉलोनी में बुधवार देर शाम मस्जिद में नमाज के दौरान एक बुजुर्ग की अचानक हालत बिगड़ने पर मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि वह मस्जिद में अकेले बैठकर ही नमाज अदा कर रहे थे. इसी बीच बुजुर्ग अचानक पीछे की तरफ गिर गए. इसके बाद मस्जिद परिसर में हड़कंप मच गया.

स्थानीय निवासी शादाब ने बताया आदर्श कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय हाजी हनीफ छप्पर वाली मस्जिद में हर दिन पांचो वक्त की नमाज अदा करने जाते थे. बुधवार को मगरिब की नमाज से पहले हाजी हनीफ मस्जिद में बैठकर दुआ मांग रहे थे. दुआ मांग कर जैसे ही हाजी हनीफ फारिग हुए, तभी अचानक पीछे की तरफ गिर पड़े. इसके बाद चंद सेकेंड तक हनीफ तड़पते रहे. मस्जिद में मौजूद लोग आनन-फानन में उनके पास दौड़े. हनीफ को आसपास मौजूद लोगों ने उठाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें : Sudden Cardiac Arrest: चलते-फिरते, नाचते-गाते अचानक हो रही मौतें, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

बता दें कि ये पहली घटना नहीं है. अचानक से मौत होने की इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वाराणसी में भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है. जिम एक्सरसाइज करने के दौरान युवक के सिर में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद युवक अचानक जमीन पर गिर कर तड़पने लगा. आसपास मौजूद लोग युवक को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें : एमपी के झाबुआ में सड़क पर चलते-चलते अचानक एक व्यक्ति की मौत, देखें वीडियो

मस्जिद में बुजुर्ग की अचानक मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद की मुरादनगर क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बंबा रोड स्थित आदर्श कॉलोनी में बुधवार देर शाम मस्जिद में नमाज के दौरान एक बुजुर्ग की अचानक हालत बिगड़ने पर मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि वह मस्जिद में अकेले बैठकर ही नमाज अदा कर रहे थे. इसी बीच बुजुर्ग अचानक पीछे की तरफ गिर गए. इसके बाद मस्जिद परिसर में हड़कंप मच गया.

स्थानीय निवासी शादाब ने बताया आदर्श कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय हाजी हनीफ छप्पर वाली मस्जिद में हर दिन पांचो वक्त की नमाज अदा करने जाते थे. बुधवार को मगरिब की नमाज से पहले हाजी हनीफ मस्जिद में बैठकर दुआ मांग रहे थे. दुआ मांग कर जैसे ही हाजी हनीफ फारिग हुए, तभी अचानक पीछे की तरफ गिर पड़े. इसके बाद चंद सेकेंड तक हनीफ तड़पते रहे. मस्जिद में मौजूद लोग आनन-फानन में उनके पास दौड़े. हनीफ को आसपास मौजूद लोगों ने उठाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें : Sudden Cardiac Arrest: चलते-फिरते, नाचते-गाते अचानक हो रही मौतें, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

बता दें कि ये पहली घटना नहीं है. अचानक से मौत होने की इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वाराणसी में भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है. जिम एक्सरसाइज करने के दौरान युवक के सिर में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद युवक अचानक जमीन पर गिर कर तड़पने लगा. आसपास मौजूद लोग युवक को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें : एमपी के झाबुआ में सड़क पर चलते-चलते अचानक एक व्यक्ति की मौत, देखें वीडियो

Last Updated : May 2, 2024, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.