ETV Bharat / bharat

झारखंड की बेटियों की राखी से सजेगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी की कलाई, रक्षाबंधन मनाने दिल्ली रवाना हुईं छात्राएं - Students of Kasturba Vidyalaya

Raksha bandhan 2024. रक्षाबंधन के अवसर पर झारखंड की स्कूली छात्राएं राष्ट्रपति और पीएम मोदी को राखी बांधेंगी. कुल 30 छात्राएं इसे लेकर दिल्ली रवाना हुई हैं. झारखंड के विभिन्न कस्तूरबा विद्यालय से इन लड़कियों का चयन हुआ है.

Students of Kasturba Vidyalaya of Jharkhand will tie Rakhi to the President and Prime Minister
दिल्ली के लिए रवाना होती छात्राएं (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 16, 2024, 1:34 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 1:54 PM IST

धनबादः पूरे झारखंड से कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियां दिल्ली में राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधेंगी. इन 30 बच्चियों में धनबाद के बलियापुर की कस्तूरबा बालिका विद्यालय की पांच बच्चियां भी शामिल हैं. दुमका और रांची समेत धनबाद की बच्चियां भी धनबाद स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. आसनसोल आनंद विहार स्पेशल ट्रेन से बच्चियां दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं.

छात्राओं से बात करते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

धनबाद बलियापुर कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों में गुड़िया कुमारी, सुमति कुमारी, लवली कुमारी, राजश्री महतो और पायल कुमारी के नाम शामिल हैं. बलियापुर कस्तूरबा विद्यालय की टीचर रीता कुमारी भी उनके साथ दिल्ली रवाना हुईं हैं. धनबाद की डीईओ नीतू कुमारी इन बच्चियों को स्टेशन से रवाना करने के लिए पहुंची थी।

बलियापुर कस्तूरबा विद्यालय की टीचर रीता कुमारी ने बताया कि वह सभी बच्चियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो रही हैं. दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बच्चियां मिलेंगी. रक्षाबंधन के दिन सभी बच्चियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राखी बांधेंगी. उन्होंने कहा कि यह काफी गौरव करने वाला पल होगा. टीचर ने कहा कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से हमारी मुलाकात होगी लेकिन हम अपनी स्कूल की बच्चियों के कारण ही उनसे मिल सकेंगे.

छात्राओं से बात करते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

छात्रा पायल कुमारी ने बताया कि वह अपनी पांच साथियों के साथ दिल्ली राष्ट्रपति भवन जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधने के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि काफी अच्छा लग रहा है कि उनके द्वारा बनाई गई राखी वह प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को बांधेंगी. अन्य छात्राओं ने बताया कि पीएम से मिलकर हम अपने झारखंड की विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे. यह पहला अवसर है जब पीएम से मुलाकात होगी.

लवली कुमारी ने बताया कि वह पीएम से मिलकर झारखंड के ग्रामीण इलाकों की शिक्षा पर बात करेंगी छात्रा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अंग्रेजी की पढ़ाई दुरुस्त हो, इस पर पीएम से विशेष रूप से चर्चा करेंगी. ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में बेहतर अंग्रेजी की पढ़ाई हो इसके लिए पीएम से मांग करेंगे. वहीं विदा करने पहुंची डीईओ नीतू कुमारी ने कहा कि यह काफी गौरव का क्षण है.

ये भी पढ़ेंः

जेल में बंद पिता की बेटी ने किया जेईई मेंस क्वालीफाई, कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने लहराया परचम - JEE Mains result 2024

रेजा कुली का काम करने वाले गरीब परिवारों की बच्चियों ने निकाला जेईई मेन्स, इंजीनियर बनकर जिले का नाम करना चाहती हैं रोशन

धनबादः पूरे झारखंड से कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियां दिल्ली में राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधेंगी. इन 30 बच्चियों में धनबाद के बलियापुर की कस्तूरबा बालिका विद्यालय की पांच बच्चियां भी शामिल हैं. दुमका और रांची समेत धनबाद की बच्चियां भी धनबाद स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. आसनसोल आनंद विहार स्पेशल ट्रेन से बच्चियां दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं.

छात्राओं से बात करते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

धनबाद बलियापुर कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों में गुड़िया कुमारी, सुमति कुमारी, लवली कुमारी, राजश्री महतो और पायल कुमारी के नाम शामिल हैं. बलियापुर कस्तूरबा विद्यालय की टीचर रीता कुमारी भी उनके साथ दिल्ली रवाना हुईं हैं. धनबाद की डीईओ नीतू कुमारी इन बच्चियों को स्टेशन से रवाना करने के लिए पहुंची थी।

बलियापुर कस्तूरबा विद्यालय की टीचर रीता कुमारी ने बताया कि वह सभी बच्चियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो रही हैं. दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बच्चियां मिलेंगी. रक्षाबंधन के दिन सभी बच्चियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राखी बांधेंगी. उन्होंने कहा कि यह काफी गौरव करने वाला पल होगा. टीचर ने कहा कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से हमारी मुलाकात होगी लेकिन हम अपनी स्कूल की बच्चियों के कारण ही उनसे मिल सकेंगे.

छात्राओं से बात करते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

छात्रा पायल कुमारी ने बताया कि वह अपनी पांच साथियों के साथ दिल्ली राष्ट्रपति भवन जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधने के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि काफी अच्छा लग रहा है कि उनके द्वारा बनाई गई राखी वह प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को बांधेंगी. अन्य छात्राओं ने बताया कि पीएम से मिलकर हम अपने झारखंड की विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे. यह पहला अवसर है जब पीएम से मुलाकात होगी.

लवली कुमारी ने बताया कि वह पीएम से मिलकर झारखंड के ग्रामीण इलाकों की शिक्षा पर बात करेंगी छात्रा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अंग्रेजी की पढ़ाई दुरुस्त हो, इस पर पीएम से विशेष रूप से चर्चा करेंगी. ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में बेहतर अंग्रेजी की पढ़ाई हो इसके लिए पीएम से मांग करेंगे. वहीं विदा करने पहुंची डीईओ नीतू कुमारी ने कहा कि यह काफी गौरव का क्षण है.

ये भी पढ़ेंः

जेल में बंद पिता की बेटी ने किया जेईई मेंस क्वालीफाई, कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने लहराया परचम - JEE Mains result 2024

रेजा कुली का काम करने वाले गरीब परिवारों की बच्चियों ने निकाला जेईई मेन्स, इंजीनियर बनकर जिले का नाम करना चाहती हैं रोशन

Last Updated : Aug 16, 2024, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.