ETV Bharat / bharat

सुपौल में पुलिस पर पथराव, बचाव में घायल थानेदार ने भीड़ पर तान दी पिस्टल - STONE PELTING IN SUPAUL

सुपौल में पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया. इसमें जदिया एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को भगाया.

सुपौल में पुलिस पर पत्थरबाजी
सुपौल में पुलिस पर पत्थरबाजी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2024, 6:20 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 8:15 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल के त्रिवेणीगंज में गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई. सड़क जाम के बाद जदिया पुलिस के पहुंचने पर भीड़ ने पथराव कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस घटना में जदिया थानेदार राजीव कुमार घायल हो गए. उन्होंने पथराव के जवाब में अपनी पिस्टल तान दी. पत्थरबाजी में कई पुलिस व पब्लिक जख्मी हुए हैं. वहीं पुलिस ने दो महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

सुपौल में पुलिस पर पत्थरबाजी: दरअसल, पुलिस-पब्लिक के आमने-सामने की घटना तब शुरू हुई जब 100 से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर त्रिवेणीगंज थाना पहुंचे. किसी विवाद को लेकर नाराज ये लोग पुलिस पर दबाव बनाने आए थे. पुलिस ने इन्हें थाने से बाहर ही रोकने और समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ वहां से निकलकर त्रिवेणीगंज बाजार क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

सुपौल में पुलिस पर चले जमकर पत्थर (ETV Bharat)

थानाध्यक्ष ने भीड़ पर तान दी पिस्तौल: लोग परेशान हो रहे थे. उसी दौरान जदिया पुलिस वहां से गुजर रही थी. जाम देखकर जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार और उनके साथी गाड़ी से उतरकर पैदल त्रिवेणीगंज थाने की ओर जाने लगे, लेकिन भीड़ ने अचानक उनपर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया और खदेड़ने लगे. जिसमें जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार चोटिल हो गए. घायल थानाध्यक्ष अपने बचाव में भीड़ पर पिस्तौल तान दी और पुलिस बल एक्शन में आए. जमाकर्ताओं हमलावरों को खदेड़ना शुरू कर दिया.

सुपौल में लोगों ने किया सड़क जाम
सुपौल में लोगों ने किया सड़क जाम (ETV Bharat)

सुपौल में पुलिस ने किया लाठीचार्ज: पुलिस के लाठीचार्ज से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगे. दस पंद्रह मिनट तक माहौल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हालांकि अभी तक झड़प का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन पुलिस इसे जमीन विवाद और अहम की लड़ाई से जोड़कर देख रही है. स्थानीय लोगों का आक्रोश किस वजह से था. इसका पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा
पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा (ETV Bharat)

"त्रिवेणीगंज दुर्गा मंदिर के पास कुछ लोगों द्वारा सड़क जाम किया गया. जदिया थाना की पुलिस पर भी भीड़ के द्वारा पथराव किया गया. पत्थरबाजी में जदिया थानाध्यक्ष और कुछ पुलिस बल भी चोटिल हुए हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग कर हटा दिया गया है. पुलिस के द्वारा स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया था. अभी स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है. मामले की तफ्तीश की जा रही है." -शंभूनाथ, एसडीएम, त्रिवेणीगंज, सुपौल

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थानेदार ने तानी पिस्तौल
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थानेदार ने तानी पिस्तौल (ETV Bharat)

एसडीओ और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे: घटना के बाद त्रिवेणीगंज के एसडीओ शंभूनाथ और एसडीपीओ विपिन कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने इलाके में शांति बहाल करने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है. लेकिन स्थानीय लोगों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है. मामले की गहन जांच जारी है.

सुपौल की सड़क पर बिखरा ईंट और पत्थर
सुपौल की सड़क पर बिखरा ईंट और पत्थर (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें

BSAP बटालियन मुख्यालय में घुसा 16 फीट लंबा अजगर, महिला जवान पर किया हमला

सुपौल में 19 साल के ओम प्रकाश और 17 साल के जय प्रकाश की हुई मौत, मामला जानकर दिल दहल जाएगा - Two Brother Died In Supaul

सुपौल में अपराधियों का तांडव, युवक को रोककर भून डाला - Murder In Supaul

सुपौल में नर्सरी का बच्चा बैग में बंदूक लेकर पहुंचा स्कूल, तीसरी कक्षा के छात्र को मार दी गोली - Firing in Supaul School

सुपौल: बिहार के सुपौल के त्रिवेणीगंज में गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई. सड़क जाम के बाद जदिया पुलिस के पहुंचने पर भीड़ ने पथराव कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस घटना में जदिया थानेदार राजीव कुमार घायल हो गए. उन्होंने पथराव के जवाब में अपनी पिस्टल तान दी. पत्थरबाजी में कई पुलिस व पब्लिक जख्मी हुए हैं. वहीं पुलिस ने दो महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

सुपौल में पुलिस पर पत्थरबाजी: दरअसल, पुलिस-पब्लिक के आमने-सामने की घटना तब शुरू हुई जब 100 से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर त्रिवेणीगंज थाना पहुंचे. किसी विवाद को लेकर नाराज ये लोग पुलिस पर दबाव बनाने आए थे. पुलिस ने इन्हें थाने से बाहर ही रोकने और समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ वहां से निकलकर त्रिवेणीगंज बाजार क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

सुपौल में पुलिस पर चले जमकर पत्थर (ETV Bharat)

थानाध्यक्ष ने भीड़ पर तान दी पिस्तौल: लोग परेशान हो रहे थे. उसी दौरान जदिया पुलिस वहां से गुजर रही थी. जाम देखकर जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार और उनके साथी गाड़ी से उतरकर पैदल त्रिवेणीगंज थाने की ओर जाने लगे, लेकिन भीड़ ने अचानक उनपर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया और खदेड़ने लगे. जिसमें जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार चोटिल हो गए. घायल थानाध्यक्ष अपने बचाव में भीड़ पर पिस्तौल तान दी और पुलिस बल एक्शन में आए. जमाकर्ताओं हमलावरों को खदेड़ना शुरू कर दिया.

सुपौल में लोगों ने किया सड़क जाम
सुपौल में लोगों ने किया सड़क जाम (ETV Bharat)

सुपौल में पुलिस ने किया लाठीचार्ज: पुलिस के लाठीचार्ज से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगे. दस पंद्रह मिनट तक माहौल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हालांकि अभी तक झड़प का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन पुलिस इसे जमीन विवाद और अहम की लड़ाई से जोड़कर देख रही है. स्थानीय लोगों का आक्रोश किस वजह से था. इसका पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा
पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा (ETV Bharat)

"त्रिवेणीगंज दुर्गा मंदिर के पास कुछ लोगों द्वारा सड़क जाम किया गया. जदिया थाना की पुलिस पर भी भीड़ के द्वारा पथराव किया गया. पत्थरबाजी में जदिया थानाध्यक्ष और कुछ पुलिस बल भी चोटिल हुए हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग कर हटा दिया गया है. पुलिस के द्वारा स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया था. अभी स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है. मामले की तफ्तीश की जा रही है." -शंभूनाथ, एसडीएम, त्रिवेणीगंज, सुपौल

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थानेदार ने तानी पिस्तौल
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थानेदार ने तानी पिस्तौल (ETV Bharat)

एसडीओ और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे: घटना के बाद त्रिवेणीगंज के एसडीओ शंभूनाथ और एसडीपीओ विपिन कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने इलाके में शांति बहाल करने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है. लेकिन स्थानीय लोगों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है. मामले की गहन जांच जारी है.

सुपौल की सड़क पर बिखरा ईंट और पत्थर
सुपौल की सड़क पर बिखरा ईंट और पत्थर (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें

BSAP बटालियन मुख्यालय में घुसा 16 फीट लंबा अजगर, महिला जवान पर किया हमला

सुपौल में 19 साल के ओम प्रकाश और 17 साल के जय प्रकाश की हुई मौत, मामला जानकर दिल दहल जाएगा - Two Brother Died In Supaul

सुपौल में अपराधियों का तांडव, युवक को रोककर भून डाला - Murder In Supaul

सुपौल में नर्सरी का बच्चा बैग में बंदूक लेकर पहुंचा स्कूल, तीसरी कक्षा के छात्र को मार दी गोली - Firing in Supaul School

Last Updated : Dec 5, 2024, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.