लखनऊ: राजधानी स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ जवान लखनऊ मेट्रो में फ्री में सवारी कर रहे हैं. इसकी शिकायत मेट्रो कॉर्पोरेशन ने वरिष्ठ अफसरों से शिकायत की है. इसके बाद आदेश जारी किया गया है कि अब कोई ऐसे फ्री में यात्रा करते मिलता है, तो उसके वेतन से किराया वसूला जाएगा.
दरअसल, लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन में यूपी एसएसएफ के जवान सुरक्षा में तैनात हैं. रोजाना ये जवान अपनी वाहिनी से लोक भवन ड्यूटी पर आते हैं. इसके लिए वाहिनी की बस इन्हें गंतत्व स्थान तक लाती और ले जाती है. अधिकांश एसएसएफ के जवान लखनऊ मेट्रो से लोक भवन ड्यूटी करने आते हैं. ये जवान फ्री में ही मेट्रो में यात्रा करते हैं. इसकी शिकायत एसएसएफ के वरिष्ठ अफसरों से की गई थी.
मंगलवार को 1वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल के उप सेनानायक ने नवीन कुमार नायक ने आदेश जारी किया कि जो एसएसएफ कर्मी लोक भवन में ड्यूटी करने वाहिनी बस के अलावा मेट्रो से आ जा रहे हैं, वो तत्काल इस पर रोक लगाए. यदि भविष्य में वो यात्रा करते हुए पकड़े जाते हैं, तो उनके वेतन से किराया वसूला जाएगा. बता दें, यूपी एसएसएफ लखनऊ मेट्रो और लोकभवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही है. लोक भवन के तीन गेट पर यूपी एसएसएफ के 30 जवान तैनात हैं, जो क्लॉक वाइस सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालते हैं.
ये भी पढ़ें- BJP में सुलह की राजनीति; केशव मौर्य-भूपेंद्र चौधरी को जेपी नड्डा ने दिल्ली में रोका, होगा बड़ा फैसला - UP BJP State President