ETV Bharat / bharat

श्रीनगर गढ़वाल के युवाओं की शिक्षा के लिए अनोखी पहल, बुक बैंक ड्राइव से कर रहे छात्रों की मदद - Book Bank Drive for poor students - BOOK BANK DRIVE FOR POOR STUDENTS

Book Bank Drive in Srinagar हमारे देश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को फ्री एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है. प्रतिभाशाली बच्चे इसका फायदा उठाकर अच्छी पढ़ाई कर रहे हैं. हाईस्कूल, इंटर के साथ ही उच्च शिक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के सामने महंगी किताबें खरीदने की दिक्कत आती है. ऐसे छात्रों के लिए श्रीनगर के कुछ युवा बुक बैंक ड्राइव चला रहे हैं. क्या है ये अभियान, इस खबर में जानिए.

Book Bank Drive in Srinagar
बुक बैंक ड्राइव (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 27, 2024, 12:03 PM IST

Updated : May 27, 2024, 10:38 PM IST

बुक बैंक ड्राइव (ईटीवी भारत)

श्रीनगर: उत्तराखंड पूरे देश भर में एजुकेशन हंब के रूप में जाना जाता है. यहां एक से बढ़कर एक स्कूल कॉलेज हैं. देश भर से यहां छात्र पढ़ने आते हैं. लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जो पढ़ने लिखने में बहुत तेज होते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक ना होने का कारण वे किताबें लेने में असमर्थ होते हैं.

Book Bank Drive in Srinagar
बुक बैंक ड्राइव काफी चर्चा में है (Photo- ETV Bharat)

छात्रों ने चलाई बुक बैंक ड्राइव: ऐसे ही छात्रों की मदद करने के लिए श्रीनगर के युवा आगे आये हैं. शह के युवा ऐसे छात्रों की मदद के लिए बुक बैंक ड्राइव चला रहे हैं. इसके तहत वो किताबें जमा करके गरीब छात्रों को उपलब्ध करा रहे हैं. शिक्षा की अलख जगाने में जुटे हुए ये छात्र अब तक 5,000 से अधिक किताबें जमा कर चुके हैं. इस तरह ये किताबें वितरण करके गरीब और मजबूर लेकिन होनहार छात्रों की मदद कर रहे हैं.

Book Bank Drive in Srinagar
श्रीनगर के युवाओं ने शुरू किया बुक बैंक ड्राइव (Photo- ETV Bharat)

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को देते हैं किताबें: शिक्षा नगरी के नाम से पहचाने जाने वाले शहर श्रीनगर में एनआईटी, मेडिकल कॉलेज, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक, आईटीआई से लेकर तमाम छोटे बड़े शिक्षण संस्थानों से लेकर छोटे बड़े कई सरकारी गैर सरकारी स्कूल हैं. इनमें हजारों की संख्या में छात्र पढ़ते हैं. इन संस्थानों में ऐसे छात्र भी हैं, जो संपन्न परिवारों से हैं. इनसे साइंस एंड आर्ट्स क्लब के छात्र किताबें लेकर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब छात्रों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. इनमें उन छात्रों को लिए सब्जेक्टिव बुक तो होती ही हैं, साथ में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए भी आवश्यक किताबें भी रहती हैं.

Book Bank Drive in Srinagar
छात्रों को बुक बैंक ड्राइव से किताबें मिल रही हैं (Photo- ETV Bharat)

ऐसे करते हैं काम: गढ़वाल विवि की छात्रा नेहा कैंतुरा ने बताया कि ऐसी ड्राइव चला कर वे और उनके साथी ऐसे छात्रों की मदद करते हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. उनके सामने किताबें लेने का आर्थिक संकट रहता है. वे स्वयं सरकारी स्कूलों में जाकर ऐसे छात्रों की लिस्ट लेकर उनके अध्यापकों तक किताबें पहुंचा कर उन छात्रों की मदद करते हैं. छात्रा ज्योति प्रजापति ने बताया कि आगे आने वाले सालों में भी इस तरह की ड्राइव चलाई जाती रहेगी, जिससे छात्रों को पढ़ने लिखने और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मदद मिल सके.

Book Bank Drive in Srinagar
अध्ययन करते छात्र-छात्राएं (Photo- ETV Bharat)
ये भी पढ़ें:

बुक बैंक ड्राइव (ईटीवी भारत)

श्रीनगर: उत्तराखंड पूरे देश भर में एजुकेशन हंब के रूप में जाना जाता है. यहां एक से बढ़कर एक स्कूल कॉलेज हैं. देश भर से यहां छात्र पढ़ने आते हैं. लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जो पढ़ने लिखने में बहुत तेज होते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक ना होने का कारण वे किताबें लेने में असमर्थ होते हैं.

Book Bank Drive in Srinagar
बुक बैंक ड्राइव काफी चर्चा में है (Photo- ETV Bharat)

छात्रों ने चलाई बुक बैंक ड्राइव: ऐसे ही छात्रों की मदद करने के लिए श्रीनगर के युवा आगे आये हैं. शह के युवा ऐसे छात्रों की मदद के लिए बुक बैंक ड्राइव चला रहे हैं. इसके तहत वो किताबें जमा करके गरीब छात्रों को उपलब्ध करा रहे हैं. शिक्षा की अलख जगाने में जुटे हुए ये छात्र अब तक 5,000 से अधिक किताबें जमा कर चुके हैं. इस तरह ये किताबें वितरण करके गरीब और मजबूर लेकिन होनहार छात्रों की मदद कर रहे हैं.

Book Bank Drive in Srinagar
श्रीनगर के युवाओं ने शुरू किया बुक बैंक ड्राइव (Photo- ETV Bharat)

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को देते हैं किताबें: शिक्षा नगरी के नाम से पहचाने जाने वाले शहर श्रीनगर में एनआईटी, मेडिकल कॉलेज, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक, आईटीआई से लेकर तमाम छोटे बड़े शिक्षण संस्थानों से लेकर छोटे बड़े कई सरकारी गैर सरकारी स्कूल हैं. इनमें हजारों की संख्या में छात्र पढ़ते हैं. इन संस्थानों में ऐसे छात्र भी हैं, जो संपन्न परिवारों से हैं. इनसे साइंस एंड आर्ट्स क्लब के छात्र किताबें लेकर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब छात्रों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. इनमें उन छात्रों को लिए सब्जेक्टिव बुक तो होती ही हैं, साथ में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए भी आवश्यक किताबें भी रहती हैं.

Book Bank Drive in Srinagar
छात्रों को बुक बैंक ड्राइव से किताबें मिल रही हैं (Photo- ETV Bharat)

ऐसे करते हैं काम: गढ़वाल विवि की छात्रा नेहा कैंतुरा ने बताया कि ऐसी ड्राइव चला कर वे और उनके साथी ऐसे छात्रों की मदद करते हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. उनके सामने किताबें लेने का आर्थिक संकट रहता है. वे स्वयं सरकारी स्कूलों में जाकर ऐसे छात्रों की लिस्ट लेकर उनके अध्यापकों तक किताबें पहुंचा कर उन छात्रों की मदद करते हैं. छात्रा ज्योति प्रजापति ने बताया कि आगे आने वाले सालों में भी इस तरह की ड्राइव चलाई जाती रहेगी, जिससे छात्रों को पढ़ने लिखने और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मदद मिल सके.

Book Bank Drive in Srinagar
अध्ययन करते छात्र-छात्राएं (Photo- ETV Bharat)
ये भी पढ़ें:
Last Updated : May 27, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.