श्रीनगर: उत्तराखंड पूरे देश भर में एजुकेशन हंब के रूप में जाना जाता है. यहां एक से बढ़कर एक स्कूल कॉलेज हैं. देश भर से यहां छात्र पढ़ने आते हैं. लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जो पढ़ने लिखने में बहुत तेज होते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक ना होने का कारण वे किताबें लेने में असमर्थ होते हैं.
छात्रों ने चलाई बुक बैंक ड्राइव: ऐसे ही छात्रों की मदद करने के लिए श्रीनगर के युवा आगे आये हैं. शह के युवा ऐसे छात्रों की मदद के लिए बुक बैंक ड्राइव चला रहे हैं. इसके तहत वो किताबें जमा करके गरीब छात्रों को उपलब्ध करा रहे हैं. शिक्षा की अलख जगाने में जुटे हुए ये छात्र अब तक 5,000 से अधिक किताबें जमा कर चुके हैं. इस तरह ये किताबें वितरण करके गरीब और मजबूर लेकिन होनहार छात्रों की मदद कर रहे हैं.
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को देते हैं किताबें: शिक्षा नगरी के नाम से पहचाने जाने वाले शहर श्रीनगर में एनआईटी, मेडिकल कॉलेज, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक, आईटीआई से लेकर तमाम छोटे बड़े शिक्षण संस्थानों से लेकर छोटे बड़े कई सरकारी गैर सरकारी स्कूल हैं. इनमें हजारों की संख्या में छात्र पढ़ते हैं. इन संस्थानों में ऐसे छात्र भी हैं, जो संपन्न परिवारों से हैं. इनसे साइंस एंड आर्ट्स क्लब के छात्र किताबें लेकर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब छात्रों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. इनमें उन छात्रों को लिए सब्जेक्टिव बुक तो होती ही हैं, साथ में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए भी आवश्यक किताबें भी रहती हैं.
ऐसे करते हैं काम: गढ़वाल विवि की छात्रा नेहा कैंतुरा ने बताया कि ऐसी ड्राइव चला कर वे और उनके साथी ऐसे छात्रों की मदद करते हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. उनके सामने किताबें लेने का आर्थिक संकट रहता है. वे स्वयं सरकारी स्कूलों में जाकर ऐसे छात्रों की लिस्ट लेकर उनके अध्यापकों तक किताबें पहुंचा कर उन छात्रों की मदद करते हैं. छात्रा ज्योति प्रजापति ने बताया कि आगे आने वाले सालों में भी इस तरह की ड्राइव चलाई जाती रहेगी, जिससे छात्रों को पढ़ने लिखने और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मदद मिल सके.
- PM मोदी ने 'मन की बात' में नैनीताल की 'घोड़ा लाइब्रेरी' का किया जिक्र, युवाओं की जमकर तारीफ की
- नैनीताल में शिक्षा के लिए नवाचार, 'घोड़ा लाइब्रेरी' से अक्षर ज्ञान
- पनोथ गांव में युवाओं का 'भविष्य' बना रही लाइब्रेरी, अनूठी पहल से साकार हो रहे सपने
- गोपेश्वर में ई लाइब्रेरी ने खोली युवाओं के सफलता की राह, अब तक 11 युवा पा चुके नौकरी
- मसूरी की तिलक लाइब्रेरी में स्थापित हुआ बुक बैंक, निर्धन छात्रों को मिलेंगी निशुल्क किताबें