श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज पथना चौक आधार शिविर से तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना हुआ. तस्वीरों में पंथा चौक आधार शिविर पुलिस चौकियों को पार करती हुई कारों की कतारें देखी गई. वहीं अनंतनाग जिले के पहलगाम के चंदनवारी में अमरनाथ गुफा की ओर जा रही एक वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो यात्री घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घायल यात्रियों को पहलगाम स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार दिए जाने के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज अनंतनाग रेफर कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जिनके सिर में चोटें आई हैं. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि उनकी टीम ने घायलों को पहलगाम के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया.
बीएसएफ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'आज श्री अमरनाथ जी यात्रियों को ले जा रही एक वैन चंदनवारी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यात्रियों के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें बीएसएफ क्यूआरटी द्वारा तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. बीएसएफ की त्वरित प्रतिक्रिया ने यात्रियों की कीमती जान बचाई.' अधिकारियों ने बताया कि घायलों का जीएमसी अनंतनाग में इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं.
VIDEO | A double amputee from Jaipur who is a Lord Shiva devotee visits Amarnath Shrine every year to seek blessings. He is on the Yatra this year. Here's what he said.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2024
" i lost both my legs in an incident 22 years ago. i have been coming regularly to yatra since 2010. i did not… pic.twitter.com/zrXU3G6Uwe
दिल्ली से आए तीर्थयात्री राजेश गुप्ता ने कहा, 'बाबा भोलेनाथ की पूजा के लिए यह मेरी दूसरी यात्रा है. मैं इसके लिए बहुत खुश और उत्साहित हूं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा और तीर्थयात्रियों के लिए बनाए गए शिविरों सहित सभी सुविधाएं बहुत अच्छी हैं.' आज अमरनाथ की 25वीं यात्रा करने वाले कृष्ण कुमार ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. कोविड-19 के दौरान मैंने हेलीकॉप्टर मार्ग से यात्रा की. परिवहन और शिविर की सुविधाएं बहुत अच्छी हैं.
सेना से लेकर सभी ने हमारे साथ उचित सहयोग किया है. उनके सहयोग के कारण ही हम अपनी यात्रा ठीक से पूरी कर पा रहे हैं.' जम्मू से आए एक अन्य तीर्थयात्री अजय खजूरिया ने कहा, 'हम अभी बालटाल जा रहे हैं. सुरक्षा बहुत अच्छी है. हम आगे की यात्रा के लिए बहुत खुश हैं.' इससे पहले 29 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पवित्र अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
यह यात्रा 29 जून से शुरू हुई है और 19 अगस्त को समाप्त होगी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'पवित्र अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर सभी तीर्थयात्रियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. यह यात्रा बाबा बर्फानी के दर्शन और पूजा से जुड़ी है, जो भगवान शिव के भक्तों में अपार ऊर्जा भर देते हैं. मेरी कामना है कि सभी भक्त उनके आशीर्वाद से समृद्ध हों. जय बाबा बर्फानी!
45 दिनों तक चलने वाली यह वार्षिक यात्रा जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के बीच सरकार के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है. प्रशासन ने बढ़ती चिंताओं और मार्ग के चुनौतीपूर्ण भूभाग के बीच तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.