नई दिल्ली: भीषण गर्मी की वजह से विमान से यात्रा करने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट के भीतर एक घंटे तक एसी बंद रहने से यात्री परेशान रहे और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यात्री पंखा झेल कर हवा करते नजर आ रहे हैं. दिल्ली से दरभंगा की फ्लाइट में 1 घंटे तक एसी बंद रहने से यात्रियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से दरभंगा के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या सीजी 486 जब उड़ान भरने के लिए तैयार हो रही थी. विमान में यात्री बैठ चुके थे तब विमान में एसी काम नहीं कर रहा था. जानकारी के अनुसार लगभग एक घंटे तक यही स्थिति बनी रही जिसकी वजह से विमान के भीतर बैठे यात्रियों का बुरा हाल हो गया.
कुछ यात्रियों की तबीयत भी खराब होने लगी इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के भीतर यात्री किस तरह से कागज के टुकड़े रूमाल या अन्य चीजों से खुद को हवा करने की कोशिश कर रहे हैं और हालात देखकर साफ पता चलता है कि गर्मी से वह किस कदर परेशान है हालांकि इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन जिस तरह से विमान के भीतर का वीडियो वायरल हो रहा है उसे साफ पता चलता है कि इस भीषण गर्मी में 1 घंटे तक बिना एसी के यात्री किस तरह से परेशान हुए होंगे.
यह भी पता चला है कि कुछ यात्रियों ने शिकायत भी की थी लेकिन उन्हें न ही कोई पुख्ता जानकारी दी गई की किस वजह से एसी बंद किया गया है. 3 दिन पहले इसी भीषण गर्मी की वजह से नई दिल्ली एयरपोर्ट से बागडोगरा की जाने वाली फ्लाइट 2 घंटे रनवे पर खड़ी रहने के बाद वापस बुला ली गई और तब यह बताया गया की जमीन की गर्मी की वजह से फ्लाइट में तकनीकी खराबी हुई जिससे तय समय पर विमान उड़ान भरने में नाकामयाब रहा.
मतलब साफ है की लगातार बढ़ते तापमान और हीट वेव की वजह से लोग घरों में हो या फिर बाहर या फिर विमान से यात्रा के दौरान हर जगह उनका जीवन प्रभावित हो रहा है. अब सब की उम्मीदें मानसून पर टिकी है कि कब मानसून आएगा और दिल्ली का मौसम बदलेगा और दिल्ली के लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- राजधानी से टेक ऑफ कर वापस दिल्ली लौटी फ्लाइट, एयरलाइन कंपनी ने कही ये बात
ये भी पढ़ें- चेन्नई- मुंबई इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सभी सुरक्षित