ETV Bharat / bharat

यूपी को भेड़ियों के आतंक से निजात दिलाएगी ये स्पेशल टीम, उत्तराखंड से जल्द होगी रवाना - UP Wolf Attack

UP Bahraich Wolf Attack उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का आतंक इन दिनों नाक में दम किए हुए हैं. हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है. इन हालातों के बीच अब उत्तराखंड से एक ऐसी स्पेशल टीम भेजने की तैयारी की जा रही है, जो यूपी को भेड़ियों के खौफ से राहत दिलाएगी. खास बात ये है कि इसमें कई ऐसे विशेषज्ञों को शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है, जो भेड़ियों की गतिविधियों को करीब से जानते हैं. उम्मीद है कि जल्द ही यह टीम उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो जाएगी.

UP Wolf Attack
भारतीय वन्यजीव संस्थान और भेड़िया (फोटो- ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 10:47 PM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश के कई इलाके भेड़ियों के आतंक से लोग खौफजदा है. क्या बच्चे, क्या पुरुष और क्या महिलाएं.. सभी पर भेड़ियों के हमले हर दिन यूपी में एक नई दहशत की कहानी लोगों की जुबान पर ला रहे हैं. आलम ये है कि कई गांवों में लोगों ने घरों से बाहर निकलना तक बंद कर दिया है. खासकर रात के समय तो भेड़ियों की दहशत लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है. रात-रात भर लोग अपने इलाके में हथियारों के साथ गश्त दे रहे हैं.

इतना कुछ होने के बाद भी अब तक इस आतंक पर नकेल नहीं कसा जा सका है. हालांकि, भेड़ियों को लेकर प्रशासन के स्तर पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवानों और वन कर्मियों को तैनात कर दिया गया है, लेकिन अब भी इन भेड़ियों का पूरी तरह सफाया नहीं हो पाया है. ऐसे में अब उत्तराखंड की एक स्पेशल टीम उत्तर प्रदेश के लिए उम्मीद बनकर आई है. जिसे जल्द ही उत्तर प्रदेश के लिए रवाना करने पर विचार हो रहा है.

Operation Wolf
भेड़ियों के बारे में अहम जानकारियां (फोटो- ETV Bharat GFX)

भेड़ियों की गतिविधियों को करीब से जानते हैं भारतीय वन्यजीव संस्थान के विशेषज्ञ: उत्तराखंड के देहरादून में स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) के वैज्ञानिक और दूसरे विशेषज्ञ इस टीम में शामिल किए जाएंगे. इनमें ऐसे विशेषज्ञ भी शामिल हैं, जो शिकारी वन्यजीवों पर काम कर रहे हैं. भेड़ियों की गतिविधियों से लेकर उनके व्यवहार को अच्छी तरह से जानते हैं.

भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिक डॉक्टर बिलाल हबीब से ईटीवी भारत ने इस मामले में बात की तो उन्होंने उत्तर प्रदेश से लगातार इस मामले पर संपर्क में रहने की बात कही. डॉ. बिलाल हबीब ने कहा कि इसके लिए एक टीम उत्तर प्रदेश भेजे जाने पर विचार किया जा रहा है. इस टीम में किन-किन लोगों को शामिल किया जाएगा, इसके लिए फिलहाल चिंतन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तर प्रदेश के कई इलाके भेड़ियों के आतंक से लोग खौफजदा है. क्या बच्चे, क्या पुरुष और क्या महिलाएं.. सभी पर भेड़ियों के हमले हर दिन यूपी में एक नई दहशत की कहानी लोगों की जुबान पर ला रहे हैं. आलम ये है कि कई गांवों में लोगों ने घरों से बाहर निकलना तक बंद कर दिया है. खासकर रात के समय तो भेड़ियों की दहशत लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है. रात-रात भर लोग अपने इलाके में हथियारों के साथ गश्त दे रहे हैं.

इतना कुछ होने के बाद भी अब तक इस आतंक पर नकेल नहीं कसा जा सका है. हालांकि, भेड़ियों को लेकर प्रशासन के स्तर पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवानों और वन कर्मियों को तैनात कर दिया गया है, लेकिन अब भी इन भेड़ियों का पूरी तरह सफाया नहीं हो पाया है. ऐसे में अब उत्तराखंड की एक स्पेशल टीम उत्तर प्रदेश के लिए उम्मीद बनकर आई है. जिसे जल्द ही उत्तर प्रदेश के लिए रवाना करने पर विचार हो रहा है.

Operation Wolf
भेड़ियों के बारे में अहम जानकारियां (फोटो- ETV Bharat GFX)

भेड़ियों की गतिविधियों को करीब से जानते हैं भारतीय वन्यजीव संस्थान के विशेषज्ञ: उत्तराखंड के देहरादून में स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) के वैज्ञानिक और दूसरे विशेषज्ञ इस टीम में शामिल किए जाएंगे. इनमें ऐसे विशेषज्ञ भी शामिल हैं, जो शिकारी वन्यजीवों पर काम कर रहे हैं. भेड़ियों की गतिविधियों से लेकर उनके व्यवहार को अच्छी तरह से जानते हैं.

भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिक डॉक्टर बिलाल हबीब से ईटीवी भारत ने इस मामले में बात की तो उन्होंने उत्तर प्रदेश से लगातार इस मामले पर संपर्क में रहने की बात कही. डॉ. बिलाल हबीब ने कहा कि इसके लिए एक टीम उत्तर प्रदेश भेजे जाने पर विचार किया जा रहा है. इस टीम में किन-किन लोगों को शामिल किया जाएगा, इसके लिए फिलहाल चिंतन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 2, 2024, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.