मथुरा: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. अनंत अंबानी की शादी का कार्ड मंगलवार को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और टाटिया स्थान के साथ साथ यमुना मंदिर को भी भेजा गया. बांके बिहारी मंदिर की ओर से अनंत अंबानी को आकर्षक उपहार भेंट किया जाएगा. जिसमें सोने की बांसुरी परसादी और ठाकुर जी के वस्त्र दिए जाएंगे. 13 जुलाई को शादी के रिसेप्शन में शामिल होकर मंदिर के सेवायत ये उपहार देंगे.
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मुंबई में शादी होने जा रही है. जिसमें देश विदेश के हजारों मेहमान इस शादी में शिरकत करेंगे. शादी के बाद 13 जुलाई को रिसेप्शन होगा प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर अनंत अंबानी का कार्ड मिलने के बाद आशीर्वाद के तौर पर मंदिर के सेवायत सुंदर ठाकुर जी की सोने की बांसुरी मोरपंखी लगी हुई जिसमें घुंघरू भी हैं, प्रसादी के साथ वस्त्र भी दिए जाएंगे. मंदिर के सेवायत बुधवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और रिसेप्शन में शामिल होंगे.
मंदिर से सेवायत गोपी गोसाई ने बताया कि, मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी का कार्ड बांके बिहारी जी को दिया गया. मंदिर की ओर से आशीर्वाद के तौर पर सोने की बांसुरी और प्रसादी ठाकुर जी के वस्त्र उपहार में दिए जाएंगे. 13 जुलाई को अनंत अंबानी शादी का रिसेप्शन होगा. बुधवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 13 जुलाई को रिसेप्शन में शिरकत करेंगे.