पटनाः बिहार के पटना के गांधी मैदान में आज महागठबंधन की महारैली हो रही है और इसमें शिरकत करने सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में भारतीय जनता पार्टी को हराना है और इस मिशन पर हमलोग काम कर रहे हैं.
"नारा तो यह होना चाहिए कि यूपी और बिहार मिलकर 80 और 40, 120 हराओ, भाजपा हटाओ. किसान दुखी है, नौजवान के हाथ में नौकरी नहीं है और 10 साल के उनके(भाजपा) कार्यकाल में जनता के लिए क्या उपलब्धि है?. हमें उम्मीद है कि यूपी के साथ-साथ बिहार भी बदलाव की तरफ चलेगा."- अखिलेश यादव, प्रमुख, समाजवादी पार्टी
देश से भाजपा को हटाने का किया आह्वानः अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि जनता जानती है कि देश को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना है. भाजपा को हारने की मुहिम अब तेज हो चुकी है. आज महागठबंधन की रैली पटना में है. इसमें हम शिरकत करने आए हैं और मंच से हम लोगों से आह्वान करेंगे कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग मिलकर बीजेपी को हराने का काम करें. जिससे कि देश से भाजपा भागेगी पूरे देश में भाजपा की हार होगी.
गांधी मैदान में महागठबंधन की रैलीः पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज महागठबंधन की ओर से बड़ी रैली का आयोजन किया गया है, इस रैली में इंडिया गठबंधन के कई सहयोगी भी शामिल हुए हैं. आज की ये रैली लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम मानी जा रही है. महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेताओं की एकजुटता दिखाने में ये रैली काफी सार्थक सिद्ध होगी.
ये भी पढ़ें-
- महागठबंधन की जन विश्वास रैली आज, लालू यादव-राहुल गांधी भरेंगे मंच से हुंकार, जानें कौन-कौन से नेता होंगे शामिल
- 'पिता के कामों का जिक्र क्यों नहीं करते पार्टी के उत्तराधिकारी', पीएम मोदी ने तेजस्वी को निशाने पर लिया
- जन विश्वास रैली में कार्यकर्ताओं का पटना आना शुरू, यहां किए गए ठहरने और खाने-पीने के इंतजाम, एक क्लिक में जानें डिटेल
- लालू की रैली में खाने को मिलेगा हाथी कान पूरी, और भी कई लजीज पकवान हो रहे तैयार