सोनीपत: जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाए. एक बेरहम मां ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर अपनी 5 साल की बेटी को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मासूम बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके पिता को सौंप दिया है. सोनीपत सदर थाने में हत्या का मामला दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार सोनीपत की इंडियन कॉलोनी निवासी फिरोज की पांच साल की बेटी थी, उसका नाम तनवी था. करीब डेढ़ साल पहले फिरोज का अपनी पत्नी के से तलाक हो गया था. बताया जा रहा है उसके बाद से उसकी पूर्व पत्नी एक दूसरे व्यक्ति के साथ रह रही थी. वो करीब 8 महीने पहले बेटी तनवी को भी फिरोज से लेकर चली गई थी. फिरोज के मुताबिक उसके पास फोन आया था कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है.
बेटी की मौत की खबर मिलते ही फिरोज जब मौके पर पहुंचा तो पता चला की उसकी बेटी की बेरहमी से पिटाई की गई थी. मासूम के पिता का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या की है. पिता ने दोनों आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. पोस्टमार्ट में बच्ची को पीट पीटकर मारने की पुष्टि हुई है.
सोनीपत के सदर थाना प्रभारी सेठी मलिक ने बताया कि एक 5 साल की लड़की की हत्या कर दी गई है. सोनीपत के मोहन नगर से लड़की का शव बरामद हुआ है. मृतक बच्ची का नाम तनवी है. उसकी हत्या का आरोप उसकी मां और उसके दोस्त पंकज के ऊपर है. शिकायत के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. वारदात के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.