नई दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज शनिवार को सीपीआई(एम) महासचिव सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि दी. इनके आलावा कांग्रेस नेता जयराम रमेश, अजय माकन, राजीव शुक्ला और पी चिदंबरमे समेत कई सीपीआई (एम) नेता और कार्यकर्ताओं ने सीपीआई(एम) कार्यालय जाकर येचुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को वसंत कुंज स्थित उनके आवास से पार्टी कार्यालय ले जाया गया.
#WATCH | Congress Parliamentary Party Chairperson, Sonia Gandhi pays tribute to CPI(M) General Secretary Sitaram Yechury at the party office in Delhi.
— ANI (@ANI) September 14, 2024
Sitaram Yechury passed away on 12th September at AIIMS, New Delhi. pic.twitter.com/zkRquloo2g
बता दें, सीताराम येचुरी का 12 सितंबर को एम्स में सांस संबंधी संक्रमण के चलते निधन हो गया था.
#WATCH | Delhi: On CPI(M) General Secretary Sitaram Yechury, Kerala Minister P Rajeev says, " the sad demise of sitaram yehury has created a big vacuum in the national politics. i got the opportunity to work with him as a deputy leader when he was the leader of cpi(m) in rajya… pic.twitter.com/D4dC89juU6
— ANI (@ANI) September 14, 2024
येचुरी को श्रद्धांजलि देने आए केरल के मंत्री पी राजीव ने कहा कि उनके निधन से राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि सीताराम येचुरी जब राज्यसभा में माकपा के नेता थे, तब मुझे उनके साथ उपनेता के तौर पर काम करने का मौका मिला. वे पार्टी में सबसे स्वीकार्य व्यक्ति थे और हर मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए हर कोई उनके पास आता था. यह पार्टी, वामपंथ और देश के लिए बड़ी क्षति है.
Paid floral tribute to the mortal remains of Former Rajya Sabha MP and General Secretary of the CPI (M) late Shri Sitaram Yechury ji.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 13, 2024
We both had different ideologies. He was a person more inclined towards ideas, but at the same time, he maintained relationships with those whose… pic.twitter.com/NQVJbN7WEj
इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके आवास पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. नड्डा ने येचुरी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उन लोगों के साथ भी संबंध बनाए रखे जिनके विचार उनसे अलग थे. नड्डा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पूर्व राज्यसभा सांसद और सीपीआई (एम) के महासचिव स्वर्गीय श्री सीताराम येचुरी जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. हम दोनों की विचारधाराएं अलग-अलग थीं. वह विचारों के प्रति अधिक झुकाव रखने वाले व्यक्ति थे, लेकिन साथ ही, उन्होंने उन लोगों के साथ संबंध बनाए रखे जिनके विचार उनसे अलग थे. वह असहमत होने पर भी सहमत होने में विश्वास करते थे और अक्सर कहते थे कि यही लोकतंत्र की खूबसूरती है. उन्होंने कहा कि ईश्वर उन्हें शांति प्रदान करे तथा उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दे.
#WATCH | Delhi | After paying tributes to CPI (M) General Secretary Sitaram Yechury at the party office, Rajya Sabha MP Kapil Sibal says, " all politicians only think about themselves, dream of only power and position, but people like sitaram yechury gave their lives for others.… pic.twitter.com/fZuzu0oDSV
— ANI (@ANI) September 14, 2024
सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी को पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि सभी राजनेता केवल अपने बारे में सोचते हैं, केवल सत्ता और पद का सपना देखते हैं, लेकिन सीताराम येचुरी जैसे लोगों ने दूसरों के लिए अपना जीवन दिया. वे जानते थे कि वे कभी सत्ता में नहीं आने वाले हैं और फिर भी उनका पूरा जीवन दूसरों के लिए था. वे एक प्रिय मित्र थे. वे अपने हस्तक्षेप से संसद को मंत्रमुग्ध कर देते थे.
#WATCH | Delhi | After paying tributes to CPI (M) General Secretary Sitaram Yechury at the party office, DMK MP Kanimozhi says, " i am here on behalf of my party and also on a personal level to pay my respects to a very important and great leader of this country. his loss is not… pic.twitter.com/Kp5EfUYaYV
— ANI (@ANI) September 14, 2024
डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि मैं अपनी पार्टी की ओर से और व्यक्तिगत स्तर पर भी इस देश के एक बहुत ही महत्वपूर्ण और महान नेता को श्रद्धांजलि देने आई हूं. उनका नुकसान सिर्फ राजनीतिक नहीं है. वह एक विचारक, एक लेखक, एक दार्शनिक और अगली पीढ़ी के राजनेताओं के लिए एक महान प्रेरणा थे. वह एक ऐसे नेता थे जिन्हें सभी दलों के लोग प्यार करते थे और उनका सम्मान करते थे. वह मेरे पिता कलैगनार और सीएम एमके स्टालिन के बहुत करीब थे.
#WATCH | Delhi: NCP-SCP chief Sharad Pawar pays tribute to CPI(M) General Secretary Sitaram Yechury at the party office in Delhi.
— ANI (@ANI) September 14, 2024
Sitaram Yechury passed away on 12th September at AIIMS, New Delhi pic.twitter.com/g3s8QRB5bB
एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने भी पार्टी कार्यालय जाकर सीपीआई(एम) महासचिव सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की.