भरतपुर. शहर में रविवार को नीट परीक्षा देते हुए एक डमी कैंडिडेट को उसके पांच अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. डमी कैंडिडेट करौली जिले का रहने वाला डॉ. अभिषेक है, जो दौसा जिले के अभ्यर्थी सूरज कुमार गुर्जर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. पुलिस ने अन्य पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जो पैसा लेकर डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिला रहे थे. परीक्षा देने के लिए 10 लाख रुपए में सौदा हुआ था, जिसमें से 1 लाख रुपए एडवांस ले लिए गए थे. फिलहाल, पुलिस सभी छह आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश ने बताया कि रविवार को शहर के एक विद्यालय में नीट परीक्षा के दौरान एक डमी कैंडिडेट को पकड़ा है. दौसा निवासी अभ्यर्थी सूरज कुमार गुर्जर (20 वर्ष) के स्थान पर करौली निवासी डॉ. अभिषेक गुप्ता (23 वर्ष) परीक्षा दे रहा था. परीक्षा केंद्र अधीक्षक की सूचना पर आरोपी को पकड़ा गया है. परीक्षा केंद्र में आधार बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान आरोपी की पहचान हो सकी.
कुल 6 आरोपी गिरफ्तार : परीक्षा केंद्र पर तैनात एएसआई शिवलाल ने डमी कैंडिडेट को पड़कर केंद्र पर ही उससे पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ पांच अन्य और लोग भी हैं. इसके बाद मथुरा गेट थाना प्रभारी समेत पुलिस जाप्ता परीक्षा केंद्र पहुंचा. परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षा केंद्र के बाहर से पुलिस ने डमी कैंडिडेट के अन्य पांच साथियों को भी धर दबोचा.
अजमेर से कर रहा एमबीबीएस : पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कैंडिडेट के रूप में परीक्षा दे रहा अभिषेक गुप्ता अजमेर के एक मेडिकल कॉलेज का सातवें सेमिस्टर का एमबीबीएस स्टूडेंट है. पकड़े गए आरोपियों में दयाराम, डॉ. अमित जाट, सूरज सिंह, डॉ. अभिषेक, रविकांत और राहुल गुर्जर शामिल है. पूछताछ में सामने आया है कि अभिषेक गुप्ता ने डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा देने के लिए 10 लाख रुपए में सौदा किया था. अभिषेक को एक लाख रुपए एडवांस दिए गए थे. पकड़े गए आरोपियों में रविकांत मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.