रायपुर: सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने शनिवार को रायपुर में एक अनोखा आयोजन किया. इस दौरान बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में रायपुर के अलग-अलग स्कूलों के लगभग 2000 बच्चे शामिल हुए. जिस तिरंगा को बच्चों ने थामा था वह 1100 फीट लंबी थी. जो रायपुर के कलेक्ट्रेट चौक से मोतीबाग चौक स्थित सुभाष स्टेडियम तक निकाली गई. इस दौरान स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.
देश भक्ति की भावना जागृत करना उद्देश्य : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष ललित जय सिंह और इवेंट मैनेजर अनिल जोतसिंघानी ने बताया कि "रायपुर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 2000 बच्चे "प्राइड ऑफ इंडिया" तिरंगा रैली में शामिल हुए. तिरंगा रैली के आयोजन के पीछे का उद्देश्य था कि बच्चों को देश के प्रति जागरूक किया जाए और आने वाली पीढ़ी को भारत माता के प्रति समर्पण की भावना जागृत की जाए. इस उद्देश्य को लेकर यह आयोजन रायपुर में किया गया"
बता दें कि इस तिरंगा रैली में रायपुर के जेएन पांडे स्कूल, दानी गर्ल्स स्कूल, कलिंगा यूनिवर्सिटी, छत्रपति शिवाजी स्कूल, राष्ट्रीय स्कूल संत कंवर राम गर्ल्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. तिरंगा यात्रा के इस आयोजन में सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जय सिंह, सचिन मेघानी, डॉक्टर एनडी गजवानी, महेश खिलनानी, मोहन राव सावंत और डॉक्टर संयुक्त गांधी मौजूद रहे.