मुंबई: 12 साल पहले 25 साल की शीना बोरा की हत्या कर दी गई थी. मुंबई से करीब 70 किमी दूर पेण के जंगलों में पुलिस को उसका कंकाल मिला था. मामले में अब बड़ा ट्विस्ट आया है. दरअसल, केस की जांच कर रही CBI ने गुरुवार 13 जून को मुंबई की स्पेशल कोर्ट को बताया कि जेजे हॉस्पिटल में रखा शीना का कंकाल अब गायब हो गया है.
मामले में इंद्राणी मुखर्जी मुख्य आरोपी हैं. फिलहाल वह जमानत पर हैं. सीबीआई अदालत को यह सूचित किए जाने के कुछ दिनों बाद कि शीना बोरा के अवशेष 'गायब' हैं, मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया कि 2012 में कोई कंकाल के अवशेष नहीं मिले थे, और पूरी साजिश सिर्फ एक मनगढ़ंत कहानी थी.
राहुल मुखर्जी से हो पूछताछ
मुखर्जी ने कथित हत्या मामले में शीना बोरा के मंगेतर राहुल मुखर्जी की भूमिका पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मामले के संबंध में पूछताछ के लिए राहुल को हिरासत में लिया जाना चाहिए. मुखर्जी ने कहा कि मुझे बहुत दृढ़ता से लगता है कि राहुल मुखर्जी मेरी बेटी का मंगेतर होने का दावा करता है और उसका दावा है कि उसने उसे आखिरी बार देखा था, इसलिए मुझे लगता है कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जानी चाहिए.
डीएनए रिपोर्ट की वैधता पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एजेंसियों और संगठनों के इस हेरफेर और गड़बड़ी के कारण जांच खुद अधूरी थी और हर कोई मुझ पर आरोप लगाने की जल्दी में था. पीड़िता के कथित अवशेषों की प्रारंभिक डीएनए रिपोर्ट की वैधता पर सवाल उठाते हुए, पूर्व मीडिया दिग्गज ने कहा कि लोगों से फिर से पूछताछ की जानी चाहिए.
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में शीना बोरा हत्याकांड में अभियोजन पक्ष ने विशेष सीबीआई अदालत को सूचित किया कि अप्रैल 2012 में जेजे अस्पताल में जांच के लिए भेजे गए अवशेष गायब हो गए हैं. हालांकि, सीबीआई ने यह दावा किया है कि इससे उनका केस कमजोर नहीं होगा क्योंकि 2012 में एकत्र किए गए अवशेषों की डीएनए रिपोर्ट की जांच पहले ही की जा चुकी है.
जंगल में फेंका था शव
शीना बोरा की कथित तौर पर 24 अप्रैल 2012 को हत्या कर दी गई थी और उसके शव को रायगड जिले के पेन तहसील के एक जंगल में फेंक दिया गया था. आरोप है कि उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ मिलकर उसकी हत्या की और उसके शव को जंगल में जलाकर ठिकाने लगाने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें- आइसक्रीम में मिली उंगली किसकी? पुलिस को मिली बड़ा सफलता, DNA जांच से होगा खुलासा