ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी के हिंदू बयान पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कांग्रेस-बीजेपी को लिया आड़े हाथ, कही बड़ी बात - Avimukteshwaranand on Rahul Gandhi

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 2, 2024, 10:40 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 10:51 PM IST

Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand On Hindu ज्योतिर्मठ/ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने 'हिंदू' को लेकर मचे बवाल के बीच बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उनका कहना है कि कोई भी हिंदू हितैषी नहीं है. जो गौ रक्षा कानून लाएगा, उसे ही हिंदू हितैषी मान सकते हैं.

Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (फोटो- ईटीवी भारत)

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

हरिद्वार (उत्तराखंड): कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा में 'हिंदू' पर दिए बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच राहुल गांधी के बयान पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि कोई भी राजनीतिक दल सच्चा हिंदू हितैषी नहीं है. क्योंकि, कोई भी दल अभी तक हिंदू धर्म में मां का दर्जा प्राप्त 'गौ माता' के लिए गौ रक्षा कानून नहीं ला पाया है. राहुल गांधी संसद में जो कहते हैं, वो एक राजनीतिक वक्तव्य है, लेकिन सच्चा हिंदू वो है, जो गौ रक्षा कानून लेकर आएगा.

गौ रक्षा बिल लाने वाला हिंदू हितैषी: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने संसद में हिंदू को लेकर हो रही विपक्ष और सत्ता पक्ष की बहस के बीच किसी भी राजनीतिक दल को हिंदू हितैषी मानने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि जो गौ रक्षा बिल लेकर आएगा, उसे हिंदू हितैषी मान सकते हैं, लेकिन कोई भी ऐसा बिल लेकर नहीं आया. कोई भी हिंदू हितैषी उनकी नजर में नहीं है.

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है राजनीतिक दल इस होड़ में रहते हैं कि वो हिंदू हितैषी साबित हो जाए. ताकि, उन्हें हिंदू वोट मिलने लग जाए. राजनीति के लोग राजनीति का काम करें और धर्म का काम उनके लिए रहने दें. अगर कोई सचमुच हिंदू हितैषी है तो वो गौ रक्षा का बिल लेकर आए और उसे पास कराएं. अब वो देखेंगे कि कौन उसके पक्ष में खड़ा होता है और कौन उसके विपक्ष में खड़ा होता है? जो गौ रक्षा के पक्ष में होगा, उन्हें ही वो हिंदू मानेंगे.

राम मंदिर की छत टपकने पर अविमुक्तेश्वरानंद का बयान: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के छत से पहली ही बरसात में पानी टपकने पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि राम मंदिर का उद्घाटन आधे अधूरे भवन में किया गया, जिस कारण आज स्थिति तंबू में विराजमान भगवान राम से भी दयनीय हो गई है. इसका दोषी कौन है? कौन इसका फल भोगेगा?

ये भी पढ़ें-

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

हरिद्वार (उत्तराखंड): कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा में 'हिंदू' पर दिए बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच राहुल गांधी के बयान पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि कोई भी राजनीतिक दल सच्चा हिंदू हितैषी नहीं है. क्योंकि, कोई भी दल अभी तक हिंदू धर्म में मां का दर्जा प्राप्त 'गौ माता' के लिए गौ रक्षा कानून नहीं ला पाया है. राहुल गांधी संसद में जो कहते हैं, वो एक राजनीतिक वक्तव्य है, लेकिन सच्चा हिंदू वो है, जो गौ रक्षा कानून लेकर आएगा.

गौ रक्षा बिल लाने वाला हिंदू हितैषी: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने संसद में हिंदू को लेकर हो रही विपक्ष और सत्ता पक्ष की बहस के बीच किसी भी राजनीतिक दल को हिंदू हितैषी मानने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि जो गौ रक्षा बिल लेकर आएगा, उसे हिंदू हितैषी मान सकते हैं, लेकिन कोई भी ऐसा बिल लेकर नहीं आया. कोई भी हिंदू हितैषी उनकी नजर में नहीं है.

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है राजनीतिक दल इस होड़ में रहते हैं कि वो हिंदू हितैषी साबित हो जाए. ताकि, उन्हें हिंदू वोट मिलने लग जाए. राजनीति के लोग राजनीति का काम करें और धर्म का काम उनके लिए रहने दें. अगर कोई सचमुच हिंदू हितैषी है तो वो गौ रक्षा का बिल लेकर आए और उसे पास कराएं. अब वो देखेंगे कि कौन उसके पक्ष में खड़ा होता है और कौन उसके विपक्ष में खड़ा होता है? जो गौ रक्षा के पक्ष में होगा, उन्हें ही वो हिंदू मानेंगे.

राम मंदिर की छत टपकने पर अविमुक्तेश्वरानंद का बयान: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के छत से पहली ही बरसात में पानी टपकने पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि राम मंदिर का उद्घाटन आधे अधूरे भवन में किया गया, जिस कारण आज स्थिति तंबू में विराजमान भगवान राम से भी दयनीय हो गई है. इसका दोषी कौन है? कौन इसका फल भोगेगा?

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 2, 2024, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.