ETV Bharat / bharat

मुनगा की ये किस्म बनाएगी करोड़पति, मार्केट में ले जाते ही मच जाती है लूट - Munga Farming Make Millionaire - MUNGA FARMING MAKE MILLIONAIRE

मुनगा यानि ड्रमस्टिक की खेती दूसरे फलदार पौधों से कुछ अलग है. दूसरे फलों की खेती के लिए कुछ ज्यादा इंतजार करना पड़ता है लेकिन मुनगा की कुछ किस्म 8 महीने में ही मुनाफा देने लगती हैं. शहडोल के एक किसान का इंतजार खत्म हो गया है और लखपति और करोड़पति बनने में उसे देर नहीं लगेगी.

MORINGA SAHJAN FALI NEW VARIETY
अब मुनगा बनाएगा करोड़पति (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 4:34 PM IST

Drumstick Farming Success Story : आजकल खेती के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है और आधुनिक तरीके से अब किसान भी खेती कर रहे हैं. धान, गेहूं की फसलों के अलावा अब लोग सब्जियों की फसल में भी आगे आ रहे हैं लेकिन फलदार पौधे की खेती से भी करोड़पति बना जा सकता है. अगर सही तरीके से सही किस्म का चयन करते हुए फलदार पौधों की खेती की जाए तो यह आपके लिए बड़े फायदे का सौदा बन सकता है. शहडोल जिले के किसान राम सजीवन कचेर पिछले कुछ सालों से फलों की खेती पर ही फोकस कर रहे हैं और उन्होंने अब एक नया प्रयोग किया है. उन्होंने मुनगा की एक ऐसी वैरायटी अपने खेतों में लगाई है जो महज 8 महीने में ही हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाती है और इनकम शुरू हो जाती है. खासियत ये कि साल के 12 महीने इसमें फलन होता है.

मुनगा की खेती से बन सकते हैं करोड़पति (ETV Bharat)

मुनगा से 8 महीने में इनकम शुरू

फलदार पौधों की खेती करने में सबसे बड़ी समस्या ये आती है कि अभी पौधा लगाएंगे कितने साल में तैयार होगा, लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो महज कुछ महीनो में ही फल देने लगते हैं और उससे इनकम भी शुरू हो जाती है. शहडोल जिला मुख्यालय से लगभग 20 से 25 किलोमीटर दूर करकटी गांव में किसान राम सजीवन कचेर कई तरह के फलदार पौधों की खेती कर रहे हैं और उन्होंने अब मुनगा की एक ऐसी वैरायटी अपने खेतों में लगाई है जो महज 8 महीने में ही फल देना शुरू कर देती है या यूं कहें कि 8 महीने से ही आपकी इनकम शुरू हो जाएगी. इसमें ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नहीं पड़ती, ऐसे में अगर आप मुनगा की इस किस्म की खेती करते हैं तो यह आपके लिए बड़े फायदेमंद साबित हो सकती है.

Munga Farming Make Millionaire
मुनगा की ये किस्म बनाएगी करोड़पति (ETV Bharat)

कमाल की है मुनगा की ये किस्म

किसान राम सजीवन कचेर बताते हैं कि "वो पिछले कुछ सालों से फलदार पौधों की खेती में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं उन्होंने 42 से 44 डिग्री के तापमान में सेव की खेती करके दिखाई है फिर गुलाब जामुन का पौधा लगाया और अब मुनगा की खेती की तरफ आकर्षित हुए हैं. तमिलनाडु से ओडिसी 3 और पीकेम 2 और 1 किस्म के बीज मंगवाए और उसे अपने खेतों पर लगवाया."

Shahdol Millionaire farmer
शहडोल का लखपति किसान (ETV Bharat)

किसान राम सजीवन कचेर बताते हैं कि "5 से 6 महीने में ही इस किस्म के पौधे में फूल आने लगते हैं और आप इसकी हार्वेस्टिंग 7 से 8 महीने में कर सकते हैं. किसान बताते हैं कि अगर देसी मुनगा आप लगाते हैं तो वह साल भर में फल देगा. साल भर उसको तैयार होने में लग जाएगा लेकिन इस किस्म का मुनगा 7 से 8 महीने में फल देगा और ठंड छोड़कर बाकी साल भर फल फूल आता रहेगा."

मुनगा के पौधों से होंगे मालामाल

किसान राम सजीवन कचेर बताते हैं कि "1 साल में एक मुनगा के पौधे से 20 से 25 किलो फल आराम से ले सकते हैं. अभी तो यह 1 साल के हैं जब 2 साल का ये पौधा हो जाएगा तो दूसरे साल में इसमें और ज्यादा फलन होगी क्योंकि और शाखाएं बढ़ेगीं तो इसमें फल भी ज्यादा लगेंगे. कुल मिलाकर मुनगा की ये किस्म किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद है." उन्होंने करीब डेढ़ हजार पौधे लगाए हैं जो पिछले साल अगस्त में लगाए थे उसमें करीब तीन सौ से चार सौ के करीब पौधे हैं, जो फल देना शुरू हो चुके हैं.

Drumstick Farming Success Story
मुनगा की खेती से मुनाफा ही मुनाफा (ETV Bharat)

मार्केट में है बहुत डिमांड

मुनगा के लिए मार्केट को लेकर वे बताते हैं कि शहडोल तो आदिवासी जिला है यहां बहुत ज्यादा बड़ा मार्केट नहीं है फिर भी इस आदिवासी बहुल इलाके में 100 से 120 रुपए किलो तक बड़े आराम से मुनगा की फसल बिक जाती है. मार्केट में जैसे ही उनका मुनगा पहुंचता है तो व्यापारियों में लूट मच जाती है, बड़ी तेजी के साथ बिकता है. इसे लेकर यदि छत्तीसगढ़ के रायपुर चले जाएं तो यही मुनगा ₹200 किलो तक बिक जाता है.

अब मुनगा बनाएगा करोड़पति

किसान राम सजीवन कचेर कहते हैं कि "मुनगा की खेती सबसे बेस्ट खेती है. वन टाइम इन्वेस्टमेंट होता है, इसमें एक बार आप पैसा लगाइए और फिर सालों साल इससे इनकम पाइए. मुनगा की खेती के लिए एक एकड़ में लगभग 600 से 800 पौधे आते हैं, वो 8 महीने में फल देना शुरू कर देगा और खर्चा आपका निकल जाएगा. दूसरे साल से पौधा आपका आमदनी देना शुरू कर देगा, कितना भी कम हो तो एक एकड़ में अगर आप मुनगा लगाते हैं तो 5 से 6 लाख रुपये के आसपास आप बड़े आराम से कमा सकते हैं. मुनगा की ये खेती लखपति तो बनाएगी ही अगर बड़ा किसान हो जमीन ज्यादा हो और ज्यादा एकड़ में अगर किसान खेती करता है तो आप करोड़पति भी बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

खरबूजा की खेती से किसान मालामाल, 11वीं क्लास तक पढ़ा युवा हर तीन माह में कमा रहा लाखों रुपये

शहडोल का 10वीं पास लखपति किसान, पैसों की तंगी से पढ़ाई रुकी पर आधुनिक गन्ने की खेती से हुए मालामाल

मुनगा का औषधीय महत्व

देखा जाए तो मुनगा एक ऐसा पौधा होता है जो बड़े काम का होता है. इसका फल तो महंगे दाम में बिकते ही हैं, इसके अलावा इसकी पत्तियां औषधीय महत्व की होती हैं और इसकी भी अच्छी खासी डिमांड है. काफी महंगे दाम में बिकती हैं. फूल भी औषधीय महत्व का होता है इसकी भी अच्छी खासी डिमांड है. इसलिए भी इसकी काफी वैल्यू होती है अगर कोई किसान मुनगा की खेती करता है तो निश्चित तौर पर वो उसके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

Drumstick Farming Success Story : आजकल खेती के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है और आधुनिक तरीके से अब किसान भी खेती कर रहे हैं. धान, गेहूं की फसलों के अलावा अब लोग सब्जियों की फसल में भी आगे आ रहे हैं लेकिन फलदार पौधे की खेती से भी करोड़पति बना जा सकता है. अगर सही तरीके से सही किस्म का चयन करते हुए फलदार पौधों की खेती की जाए तो यह आपके लिए बड़े फायदे का सौदा बन सकता है. शहडोल जिले के किसान राम सजीवन कचेर पिछले कुछ सालों से फलों की खेती पर ही फोकस कर रहे हैं और उन्होंने अब एक नया प्रयोग किया है. उन्होंने मुनगा की एक ऐसी वैरायटी अपने खेतों में लगाई है जो महज 8 महीने में ही हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाती है और इनकम शुरू हो जाती है. खासियत ये कि साल के 12 महीने इसमें फलन होता है.

मुनगा की खेती से बन सकते हैं करोड़पति (ETV Bharat)

मुनगा से 8 महीने में इनकम शुरू

फलदार पौधों की खेती करने में सबसे बड़ी समस्या ये आती है कि अभी पौधा लगाएंगे कितने साल में तैयार होगा, लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो महज कुछ महीनो में ही फल देने लगते हैं और उससे इनकम भी शुरू हो जाती है. शहडोल जिला मुख्यालय से लगभग 20 से 25 किलोमीटर दूर करकटी गांव में किसान राम सजीवन कचेर कई तरह के फलदार पौधों की खेती कर रहे हैं और उन्होंने अब मुनगा की एक ऐसी वैरायटी अपने खेतों में लगाई है जो महज 8 महीने में ही फल देना शुरू कर देती है या यूं कहें कि 8 महीने से ही आपकी इनकम शुरू हो जाएगी. इसमें ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नहीं पड़ती, ऐसे में अगर आप मुनगा की इस किस्म की खेती करते हैं तो यह आपके लिए बड़े फायदेमंद साबित हो सकती है.

Munga Farming Make Millionaire
मुनगा की ये किस्म बनाएगी करोड़पति (ETV Bharat)

कमाल की है मुनगा की ये किस्म

किसान राम सजीवन कचेर बताते हैं कि "वो पिछले कुछ सालों से फलदार पौधों की खेती में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं उन्होंने 42 से 44 डिग्री के तापमान में सेव की खेती करके दिखाई है फिर गुलाब जामुन का पौधा लगाया और अब मुनगा की खेती की तरफ आकर्षित हुए हैं. तमिलनाडु से ओडिसी 3 और पीकेम 2 और 1 किस्म के बीज मंगवाए और उसे अपने खेतों पर लगवाया."

Shahdol Millionaire farmer
शहडोल का लखपति किसान (ETV Bharat)

किसान राम सजीवन कचेर बताते हैं कि "5 से 6 महीने में ही इस किस्म के पौधे में फूल आने लगते हैं और आप इसकी हार्वेस्टिंग 7 से 8 महीने में कर सकते हैं. किसान बताते हैं कि अगर देसी मुनगा आप लगाते हैं तो वह साल भर में फल देगा. साल भर उसको तैयार होने में लग जाएगा लेकिन इस किस्म का मुनगा 7 से 8 महीने में फल देगा और ठंड छोड़कर बाकी साल भर फल फूल आता रहेगा."

मुनगा के पौधों से होंगे मालामाल

किसान राम सजीवन कचेर बताते हैं कि "1 साल में एक मुनगा के पौधे से 20 से 25 किलो फल आराम से ले सकते हैं. अभी तो यह 1 साल के हैं जब 2 साल का ये पौधा हो जाएगा तो दूसरे साल में इसमें और ज्यादा फलन होगी क्योंकि और शाखाएं बढ़ेगीं तो इसमें फल भी ज्यादा लगेंगे. कुल मिलाकर मुनगा की ये किस्म किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद है." उन्होंने करीब डेढ़ हजार पौधे लगाए हैं जो पिछले साल अगस्त में लगाए थे उसमें करीब तीन सौ से चार सौ के करीब पौधे हैं, जो फल देना शुरू हो चुके हैं.

Drumstick Farming Success Story
मुनगा की खेती से मुनाफा ही मुनाफा (ETV Bharat)

मार्केट में है बहुत डिमांड

मुनगा के लिए मार्केट को लेकर वे बताते हैं कि शहडोल तो आदिवासी जिला है यहां बहुत ज्यादा बड़ा मार्केट नहीं है फिर भी इस आदिवासी बहुल इलाके में 100 से 120 रुपए किलो तक बड़े आराम से मुनगा की फसल बिक जाती है. मार्केट में जैसे ही उनका मुनगा पहुंचता है तो व्यापारियों में लूट मच जाती है, बड़ी तेजी के साथ बिकता है. इसे लेकर यदि छत्तीसगढ़ के रायपुर चले जाएं तो यही मुनगा ₹200 किलो तक बिक जाता है.

अब मुनगा बनाएगा करोड़पति

किसान राम सजीवन कचेर कहते हैं कि "मुनगा की खेती सबसे बेस्ट खेती है. वन टाइम इन्वेस्टमेंट होता है, इसमें एक बार आप पैसा लगाइए और फिर सालों साल इससे इनकम पाइए. मुनगा की खेती के लिए एक एकड़ में लगभग 600 से 800 पौधे आते हैं, वो 8 महीने में फल देना शुरू कर देगा और खर्चा आपका निकल जाएगा. दूसरे साल से पौधा आपका आमदनी देना शुरू कर देगा, कितना भी कम हो तो एक एकड़ में अगर आप मुनगा लगाते हैं तो 5 से 6 लाख रुपये के आसपास आप बड़े आराम से कमा सकते हैं. मुनगा की ये खेती लखपति तो बनाएगी ही अगर बड़ा किसान हो जमीन ज्यादा हो और ज्यादा एकड़ में अगर किसान खेती करता है तो आप करोड़पति भी बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

खरबूजा की खेती से किसान मालामाल, 11वीं क्लास तक पढ़ा युवा हर तीन माह में कमा रहा लाखों रुपये

शहडोल का 10वीं पास लखपति किसान, पैसों की तंगी से पढ़ाई रुकी पर आधुनिक गन्ने की खेती से हुए मालामाल

मुनगा का औषधीय महत्व

देखा जाए तो मुनगा एक ऐसा पौधा होता है जो बड़े काम का होता है. इसका फल तो महंगे दाम में बिकते ही हैं, इसके अलावा इसकी पत्तियां औषधीय महत्व की होती हैं और इसकी भी अच्छी खासी डिमांड है. काफी महंगे दाम में बिकती हैं. फूल भी औषधीय महत्व का होता है इसकी भी अच्छी खासी डिमांड है. इसलिए भी इसकी काफी वैल्यू होती है अगर कोई किसान मुनगा की खेती करता है तो निश्चित तौर पर वो उसके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.