ETV Bharat / bharat

प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी पर यौन शोषण का आरोप, तीन के खिलाफ मामला दर्ज - Sexual Harassment On Kabaddi Player - SEXUAL HARASSMENT ON KABADDI PLAYER

Sexual Harassment Accused On Pro Kabaddi Player: चरखी दादरी के निजी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Sexual Harassment Accused On Pro Kabaddi Player
Sexual Harassment Accused On Pro Kabaddi Player
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 22, 2024, 6:33 PM IST

प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी पर यौन शोषण का आरोप, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

चरखी दादरी: निजी कॉलेज की छात्रा ने प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि पहले आरोपी ने उससे प्यार का नाटक किया और फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. युवती की शिकायत पर चरखी दादरी के एसपी ने प्रो कबड्डी के खिलाड़ी और उसके दो दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कबड्डी खिलाड़ी पर यौन शोषण का आरोप: युवती का आरोप है कि खिलाड़ी और उसके परिजन उस पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं. इसकी अलग से लिखित शिकायत छात्रा ने एसपी को दी है. युवती ने आरोपियों और समझौते का दबाव बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. छात्रा का आरोप है कि प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया.

समझौते का दबाव देने का भी आरोप: युवती के मुताबिक जब उसने आरोपी से शादी के लिए बोला, तो उसने कहा कि अब उसका गेम है. बाद में करते हैं. उसके बाद आरोपी ने कहा कि उसके घरवाले नहीं मान रहे. युवती का कहना है कि वो उसके गांव गई और उसके घरवालों से बात की, लेकिन उन्होंने शादी से मना कर दिया और उसे घर से बाहर निकाल दिया.

युवती के मुताबिक पुलिस ने खिलाड़ी समेत तीन के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया. दूसरी तरफ आरोपी और उसके परिजन उस पर लगातार समझौते का दबाव बना रहे हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

तीन के खिलाफ मामला दर्ज: डीएसपी हेडक्वार्टर विनोद शंकर ने बताया "लड़की ने इस संबंध में प्रो कबड्डी खिलाड़ी के खिलाफ सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी थी. जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया. पुलिस पूरी तरह से पीड़िता के साथ है. जो भी नियमानुसार कार्रवाई बनती है. वो सुचारू रूप से की जा रही है."

ये भी पढ़ें- यूट्यूबर एल्विश यादव को मिली जमानत, रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप - YouTuber Elvish Yadav got bail

प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी पर यौन शोषण का आरोप, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

चरखी दादरी: निजी कॉलेज की छात्रा ने प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि पहले आरोपी ने उससे प्यार का नाटक किया और फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. युवती की शिकायत पर चरखी दादरी के एसपी ने प्रो कबड्डी के खिलाड़ी और उसके दो दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कबड्डी खिलाड़ी पर यौन शोषण का आरोप: युवती का आरोप है कि खिलाड़ी और उसके परिजन उस पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं. इसकी अलग से लिखित शिकायत छात्रा ने एसपी को दी है. युवती ने आरोपियों और समझौते का दबाव बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. छात्रा का आरोप है कि प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया.

समझौते का दबाव देने का भी आरोप: युवती के मुताबिक जब उसने आरोपी से शादी के लिए बोला, तो उसने कहा कि अब उसका गेम है. बाद में करते हैं. उसके बाद आरोपी ने कहा कि उसके घरवाले नहीं मान रहे. युवती का कहना है कि वो उसके गांव गई और उसके घरवालों से बात की, लेकिन उन्होंने शादी से मना कर दिया और उसे घर से बाहर निकाल दिया.

युवती के मुताबिक पुलिस ने खिलाड़ी समेत तीन के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया. दूसरी तरफ आरोपी और उसके परिजन उस पर लगातार समझौते का दबाव बना रहे हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

तीन के खिलाफ मामला दर्ज: डीएसपी हेडक्वार्टर विनोद शंकर ने बताया "लड़की ने इस संबंध में प्रो कबड्डी खिलाड़ी के खिलाफ सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी थी. जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया. पुलिस पूरी तरह से पीड़िता के साथ है. जो भी नियमानुसार कार्रवाई बनती है. वो सुचारू रूप से की जा रही है."

ये भी पढ़ें- यूट्यूबर एल्विश यादव को मिली जमानत, रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप - YouTuber Elvish Yadav got bail

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.