ETV Bharat / bharat

रुद्रपुर में आम-लीची बचाने के लिए ले ली अनेक बेजुबान पक्षियों की जान, बगीचे में लगाए जाल, जांच में जुटा वन विभाग - Rudrapur bird cruelty case

Birds died after getting trapped in net in the garden in Rudrapur रुद्रपुर में पक्षियों के प्रति क्रूरता का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने बगीचे के आम और लीची के पेड़ों पर लगे फलों को पक्षियों से बचाने के लिए जाल डाल दिए. इन जालों में फंसकर 10 से ज्यादा पक्षियों, चमगादड़ों की मौत हो गई. वन विभाग ने मौके पर जाकर जाल हटाए और बगीचे में काम कर रहे व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

Birds died
पक्षी क्रूरता समाचार (Photo- Forest Department)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 18, 2024, 7:17 AM IST

Updated : Jun 18, 2024, 8:05 AM IST

जाल में फंसे पक्षी (Video- Forest Department)

रुद्रपुर: फलों की सुरक्षा के लिए डाली गई जाल में फंस कर पक्षियों की मौत के मामले में रुद्रपुर रेंज की टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. व्यक्ति से टीम पूछताछ करने में जुटी हुई है. बाग में लगाए गए जाल में फंसकर अनेक पक्षियों और चमगादड़ों की मौत हुई है.

बगीचे में फलों की सुरक्षा के लिए डाली गई जाल में फंस कर पक्षियों की मौत के मामले में तराई केंद्रीय वन प्रभाग की रुद्रपुर रेंज की टीम एक्शन मोड में है. टीम ने किच्छा स्थित एक बगीचे में पक्षियों की मौत के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. साथ ही पेड़ों में डाली गई जाल और पक्षियों के शवों को भी कब्जे में लिया है. अब टीम आरोपी व्यक्ति से पूछताछ में जुटी हुई है.

फलदार पेड़ों की सुरक्षा के लिए जाल डालने और उसमें फंस कर बेजुबान परिंदों की मौत पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए मौके से जाल को कब्जे में लिया गया है. बाग में काम कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. दरअसल वन विभाग को सूचना मिली थी की उत्तरांचल कॉलोनी के पास स्थित एक आम और लीची के बगीचे में मछली का जाल डाला हुआ है. इस जाल पर फंस कर बेजुबान परिंदों की मौत हुई है. सूचना पाकर रुद्रपुर रेंज की टीम बगीचे में पहुंची तो फलदार पेड़ों पर डाले गए जाल में फंस कर कई पक्षियों की मौत को देख हैरान रह गई.

टीम ने बगीचे में काम कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए जाल को कब्जे में ले लिया है. साथ ही पक्षियों के शवों को भी टीम ने कब्जे में लिया है. टीम पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है. डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि किच्छा में एक बगीचे में डाली गई जाल में पक्षियों की फंस कर मौत होने का मामला सामने आया है. टीम ने मौके से जाल और पक्षियों के शवों को कब्जे में लिया है. साथ ही एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: उधमसिंह नगर जिले में बर्ड फ्लू को लेकर पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट, सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे

जाल में फंसे पक्षी (Video- Forest Department)

रुद्रपुर: फलों की सुरक्षा के लिए डाली गई जाल में फंस कर पक्षियों की मौत के मामले में रुद्रपुर रेंज की टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. व्यक्ति से टीम पूछताछ करने में जुटी हुई है. बाग में लगाए गए जाल में फंसकर अनेक पक्षियों और चमगादड़ों की मौत हुई है.

बगीचे में फलों की सुरक्षा के लिए डाली गई जाल में फंस कर पक्षियों की मौत के मामले में तराई केंद्रीय वन प्रभाग की रुद्रपुर रेंज की टीम एक्शन मोड में है. टीम ने किच्छा स्थित एक बगीचे में पक्षियों की मौत के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. साथ ही पेड़ों में डाली गई जाल और पक्षियों के शवों को भी कब्जे में लिया है. अब टीम आरोपी व्यक्ति से पूछताछ में जुटी हुई है.

फलदार पेड़ों की सुरक्षा के लिए जाल डालने और उसमें फंस कर बेजुबान परिंदों की मौत पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए मौके से जाल को कब्जे में लिया गया है. बाग में काम कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. दरअसल वन विभाग को सूचना मिली थी की उत्तरांचल कॉलोनी के पास स्थित एक आम और लीची के बगीचे में मछली का जाल डाला हुआ है. इस जाल पर फंस कर बेजुबान परिंदों की मौत हुई है. सूचना पाकर रुद्रपुर रेंज की टीम बगीचे में पहुंची तो फलदार पेड़ों पर डाले गए जाल में फंस कर कई पक्षियों की मौत को देख हैरान रह गई.

टीम ने बगीचे में काम कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए जाल को कब्जे में ले लिया है. साथ ही पक्षियों के शवों को भी टीम ने कब्जे में लिया है. टीम पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है. डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि किच्छा में एक बगीचे में डाली गई जाल में पक्षियों की फंस कर मौत होने का मामला सामने आया है. टीम ने मौके से जाल और पक्षियों के शवों को कब्जे में लिया है. साथ ही एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: उधमसिंह नगर जिले में बर्ड फ्लू को लेकर पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट, सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे

Last Updated : Jun 18, 2024, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.