ETV Bharat / bharat

ओडिशा के राज्यपाल के बेटे ललित कुमार पर कथित तौर पर मारपीट का आरोप - Odisha Governor son Lalit Kumar

ODISHA GOVERNOR SON LALIT KUMAR: ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के बेटे ललित कुमार पर कथित तौर पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगा है. ओडिशा सचिवालय सेवा संघ की ओर से इस मामले को लेकर बैठक की गई. यूनियन ने किसी कर्मचारी के साथ इस तरह की क्रूरता की घटना की निंदा की है.

Etv Bharat
फोटो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 10:52 PM IST

पुरी: ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगा है. वहीं, पुरी सागर बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि, ललित ने कुछ साथियों के साथ मिलकर 7 जुलाई 2024 की देर रात कथित तौर पर ओडिशा सचिवालय सेवा में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी बैकुंठनाथ प्रधान पर हमला किया था. बैकुंठनाथ प्रधान ने 8 जुलाई को प्रमुख सचिव से लेकर राज्यपाल तक लिखित शिकायत दर्ज कराई. बैकुंठनाथ प्रधान का आरोप है कि ललित ने ड्यूटी के दौरान उन पर हमला किया.

ललित कुमार को प्रताड़ित करने का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच चुका है. सूचना अधिकार कार्यकर्ता जयंत कुमार दास ने ओडिशा सचिवालय सेवा के ड्यूटी ऑफिसर बैकुंठनाथ प्रधान पर हमले के संबंध में एनएचआरसी में मामला दर्ज कराया है. हालांकि उन्होंने राज्यपाल के प्रधान सचिव से शिकायत की, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला. इसलिए उन्होंने एनएचआरसी से इस घटना में तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है.

मामला प्रकाश में आने पर बैकुंठनाथ ने प्रमुख सचिव से लेकर राज्यपाल तक लिखित शिकायत दर्ज कराई. बैकुंठनाथ प्रधान संसदीय कार्य विभाग के सहायक अनुभाग अधिकारी, वर्तमान में राज्यपाल के आवास पर तैनात हैं. बैकुंठनाथ ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि, राज्यपाल के बेटे ललित कुमार उनसे मिलना चाहते थे. जब उन्होंने बैकुंठनाथ को देखा तो उन्होंने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ललित ने उन्हें थप्पड़ मारने की बात कही.

आरोप है कि, ललित कुमार ने बैकुंठनाथ के साथ कथित तौर पर मारपीट की. इस घटना के बाद सहायक अनुभाग अधिकारी ने भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उधर, ओडिशा सचिवालय सेवा संघ की ओर से इस मामले को लेकर बैठक की गई है. यूनियन ने किसी कर्मचारी के साथ इस तरह की क्रूरता की घटना की निंदा की है.

ये भी पढ़ें: हर साल इस दिन मनाया जाएगा 'संविधान हत्या दिवस', सरकार ने की घोषणा, जानें क्या है उद्देश्य

पुरी: ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगा है. वहीं, पुरी सागर बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि, ललित ने कुछ साथियों के साथ मिलकर 7 जुलाई 2024 की देर रात कथित तौर पर ओडिशा सचिवालय सेवा में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी बैकुंठनाथ प्रधान पर हमला किया था. बैकुंठनाथ प्रधान ने 8 जुलाई को प्रमुख सचिव से लेकर राज्यपाल तक लिखित शिकायत दर्ज कराई. बैकुंठनाथ प्रधान का आरोप है कि ललित ने ड्यूटी के दौरान उन पर हमला किया.

ललित कुमार को प्रताड़ित करने का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच चुका है. सूचना अधिकार कार्यकर्ता जयंत कुमार दास ने ओडिशा सचिवालय सेवा के ड्यूटी ऑफिसर बैकुंठनाथ प्रधान पर हमले के संबंध में एनएचआरसी में मामला दर्ज कराया है. हालांकि उन्होंने राज्यपाल के प्रधान सचिव से शिकायत की, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला. इसलिए उन्होंने एनएचआरसी से इस घटना में तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है.

मामला प्रकाश में आने पर बैकुंठनाथ ने प्रमुख सचिव से लेकर राज्यपाल तक लिखित शिकायत दर्ज कराई. बैकुंठनाथ प्रधान संसदीय कार्य विभाग के सहायक अनुभाग अधिकारी, वर्तमान में राज्यपाल के आवास पर तैनात हैं. बैकुंठनाथ ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि, राज्यपाल के बेटे ललित कुमार उनसे मिलना चाहते थे. जब उन्होंने बैकुंठनाथ को देखा तो उन्होंने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ललित ने उन्हें थप्पड़ मारने की बात कही.

आरोप है कि, ललित कुमार ने बैकुंठनाथ के साथ कथित तौर पर मारपीट की. इस घटना के बाद सहायक अनुभाग अधिकारी ने भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उधर, ओडिशा सचिवालय सेवा संघ की ओर से इस मामले को लेकर बैठक की गई है. यूनियन ने किसी कर्मचारी के साथ इस तरह की क्रूरता की घटना की निंदा की है.

ये भी पढ़ें: हर साल इस दिन मनाया जाएगा 'संविधान हत्या दिवस', सरकार ने की घोषणा, जानें क्या है उद्देश्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.