हल्द्वानी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम आज हल्द्वानी दौरे पर थे. इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें अब तक का सबसे सशक्त प्रधानमंत्री बताया. उन्होंने कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर देनी है, तो पूरे विपक्ष को अपना एक बहुत भरोसेमंद और विश्वसनीय चेहरा सामने लाना होगा.
बिना दूल्हे के अच्छी नहीं लगती बारात: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसते हुए कहा कि कभी भी बारात बिना दूल्हे के नहीं निकलती और अगर बिना दूल्हे के बारात निकलती है तो अच्छी नहीं लगती. यानी कांग्रेस को अगर लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का परचम लहराना है, तो उसके लिए उसे एक अच्छा चेहरा चुनावीं रण में उतारना होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पूरे देश की जनता का होता है.
कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी को वामपंथ की ओर ले जा रहे: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राम विरोधी पार्टी नहीं है, क्योंकि कांग्रेस महात्मा गांधी की पार्टी है. महात्मा गांधी की शुरूआत ''रघुपति राघव राजाराम" के वाक्य से होती थी. हालांकि पार्टी में कुछ ऐसे नेता हैं, जो पार्टी को बापू के रास्तों से हटाकर वामपंथ की ओर ले जाना चाहते हैं. ऐसे में कांग्रेस को ऐसे नेताओं के नेतृत्व से बचना चाहिए.
इंडिया गठबंधन प्रियंका को बनाए चेहरा: आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस में प्रियंका गांधी का नजदीकी माना जाता है. आज हल्द्वानी की उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ये साफ दिखाई दिया. प्रमोद कृष्णम ने कहा कि विपक्ष को अगर नरेंद्र मोदी को हराना है तो एक सशक्त चेहरे को आगे लाना होगा. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी से ज्यादा सशक्त चेहरा आज कोई नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ें: आज संविधान की प्रस्तावना पढ़ेगी कांग्रेस, महेंद्र भट्ट ने राष्ट्रीय पर्व का अपमान बताया तो करन माहरा का पलटवार
राम और राष्ट्र राजनीति से बहुत ऊपर: बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्ण ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस के शामिल न होने पर कांग्रेस नेताओं को खरी खोटी सुनाई और कहा कि राम और राष्ट्र राजनीति से बहुत ऊपर हैं. अयोध्या में राम मंदिर बनाने का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया, तो फिर इसमें राजनीति कैसी.
ये भी पढ़ें:जूम मीटिंग में जुड़े कांग्रेस के जिला और महानगर अध्यक्ष, करन माहरा ने दिये निर्देश