नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर वाराणसी जाने वाले इंडिगो की फ्लाइट में मंगलवार सुबह टेकऑफ से पहले एक टिशू पेपर मिला, जिसमें 'बम ब्लास्ट' लिखा हुआ था. इसे धमकी की आशंका माना गया. इसके बाद क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला. कुछ यात्री विंग के जरिए प्लेन से उतरते दिखे. दिल्ली एयरपोर्ट पर बम डिस्पोजल टीम बुलाई गई. प्लेन की तलाशी ली गई, लेकिन अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 5 बजे वॉशरूम में पायलेट को टिशू पेपर मिला था. टिशू पेपर वॉशरूम में कैसे पहुंचा इसकी जांच जारी है.
16 मई को भी मिली थी धमकी: दिल्ली हवाईअड्डे पर 16 मई को एयर इंडिया की फ्लाइट के शौचालय में एक टिशू पेपर पर बम लिखा हुआ मिला, जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच की और आखिर में बम होने की सूचना को अफवाह बताया. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 7:30 बजे वडोदरा के लिए रवाना होने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के शौचालय में एक टिशू पेपर पाए जाने की सूचना मिली, जिस पर बम शब्द लिखा हुआ था. इसके बाद एहतियात के तौर यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) उषा रंगनानी ने कहा, मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निरीक्षण किया गया, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली.
हवाई अड्डे के साथ-साथ दिल्ली के कई अस्पतालों को मिली धमकी: 12 मई को ईमेल के जरिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ-साथ दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसे पुलिस ने जांच के बाद महज अफवाह बताया. इससे पहले 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 150 से ज्यादा स्कूलों को फर्जी धमकी भरे ईमेल मिले थे, यह भी बाद भी अफवाह निकली.
यह भी पढ़ें- चेक इन के दौरान पैसेंजर कह रहा था 'बैग में बम है', जानिए फिर क्या हुआ