ETV Bharat / bharat

जेल प्रशासन का दावा- जेल में संजय सिंह का बढ़ा 6 किलो वजन, हेल्थ रिपोर्ट जारी - Sanjay Singh Health Report - SANJAY SINGH HEALTH REPORT

Tihar Jail Medical Report: AAP नेता संजय सिंह की तिहाड़ जेल में रहने के दौरान की हेल्थ रिपोर्ट सामने आई है. इसमें 6 महीने में उनका 6 किलो वजन बढ़ा है. बता दें कि 3 अप्रैल को संजय सिंह सशर्त जमानत पर जेल से बाहर आए थे और उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की थी.

संजय सिंह.
जेल से बाहर आने के बाद संजय सिंह ने की थी प्रेस कांफ्रेंस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 6, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 1:38 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह छह महीने बाद तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए हैं. जेल में रहते हुए उनकी सेहत ठीक रही. दरअसल, तिहाड़ जेल की हेल्थ रिपोर्ट में उनका वजन छह किलो बढ़ा आया है. जब संजय सिंह गिरफ्तार हुए थे, उनका हाई ब्लड प्रेशर मेडिकल रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था. अब ब्लड प्रेशर भी करीब- करीब सामान्य हो गया है.

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि गिरफ्तारी के बाद से अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलो कम हुआ है. हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस पर खंडन करते हुए स्पष्टीकरण दिया कि अरविंद केजरीवाल एकदम स्वस्थ हैं और उनकी पूरी निगरानी की जा रही है.

जेल में संजय सिंह का रेगुलर होता था चेकअप
गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में संजय सिंह की नियमित स्वास्थ्य जांच होती थी. 13 अक्टूबर 2023 को जब स्वास्थ्य जांच हुई थी, तब संजय सिंह का वजन 76 किलो था और अब संजय सिंह का वजन 82 किलो है, यानि 6 महीने में 6 किलो वजन बढ़ा है. तब उनका ब्लड प्रेशर 153/103 दर्ज किया गया था. जब वे बाहर निकले हैं तब संजय सिंह का ब्लड प्रेशर 136/70 है. डॉक्टरों के अनुसार, एक सामान्य व्यक्ति का ब्लड प्रेशर 120/80 होता है. इस लिहाज से डॉ. आजाद कुमार का कहना है कि संजय सिंह जिनका ब्लड प्रेशर बढ़ा रहता था, अब करीब-करीब सामान्य हो गया है.

3 अप्रैल को आए थे जेल से बाहर
संजय सिंह को जब सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी तब वह दिल्ली के वसंत कुंज स्थित आईएलबीएस अस्पताल में ही भर्ती थे. वहां पर बीमार होने के चलते उनका इलाज चल रहा था. जमानत मिलने के एक दिन बाद अस्पताल से तिहाड़ जेल गए थे. जब वहां पर सभी औपचारिकताएं पूरी हुईं तो 3 अप्रैल को देर शाम तिहाड़ जेल से वह जमानत पर बाहर आए थे. बाहर निकलते ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच भाषण दिया था. उसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ सत्येंद्र जैन के घर भी परिजनों से मिलने गए थे. वह पार्टी में पहले की तरह सक्रिय होकर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों पर कांग्रेस का मंथन तेज, कन्हैया कुमार के नाम पर संशय

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह छह महीने बाद तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए हैं. जेल में रहते हुए उनकी सेहत ठीक रही. दरअसल, तिहाड़ जेल की हेल्थ रिपोर्ट में उनका वजन छह किलो बढ़ा आया है. जब संजय सिंह गिरफ्तार हुए थे, उनका हाई ब्लड प्रेशर मेडिकल रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था. अब ब्लड प्रेशर भी करीब- करीब सामान्य हो गया है.

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि गिरफ्तारी के बाद से अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलो कम हुआ है. हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस पर खंडन करते हुए स्पष्टीकरण दिया कि अरविंद केजरीवाल एकदम स्वस्थ हैं और उनकी पूरी निगरानी की जा रही है.

जेल में संजय सिंह का रेगुलर होता था चेकअप
गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में संजय सिंह की नियमित स्वास्थ्य जांच होती थी. 13 अक्टूबर 2023 को जब स्वास्थ्य जांच हुई थी, तब संजय सिंह का वजन 76 किलो था और अब संजय सिंह का वजन 82 किलो है, यानि 6 महीने में 6 किलो वजन बढ़ा है. तब उनका ब्लड प्रेशर 153/103 दर्ज किया गया था. जब वे बाहर निकले हैं तब संजय सिंह का ब्लड प्रेशर 136/70 है. डॉक्टरों के अनुसार, एक सामान्य व्यक्ति का ब्लड प्रेशर 120/80 होता है. इस लिहाज से डॉ. आजाद कुमार का कहना है कि संजय सिंह जिनका ब्लड प्रेशर बढ़ा रहता था, अब करीब-करीब सामान्य हो गया है.

3 अप्रैल को आए थे जेल से बाहर
संजय सिंह को जब सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी तब वह दिल्ली के वसंत कुंज स्थित आईएलबीएस अस्पताल में ही भर्ती थे. वहां पर बीमार होने के चलते उनका इलाज चल रहा था. जमानत मिलने के एक दिन बाद अस्पताल से तिहाड़ जेल गए थे. जब वहां पर सभी औपचारिकताएं पूरी हुईं तो 3 अप्रैल को देर शाम तिहाड़ जेल से वह जमानत पर बाहर आए थे. बाहर निकलते ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच भाषण दिया था. उसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ सत्येंद्र जैन के घर भी परिजनों से मिलने गए थे. वह पार्टी में पहले की तरह सक्रिय होकर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों पर कांग्रेस का मंथन तेज, कन्हैया कुमार के नाम पर संशय

Last Updated : Apr 6, 2024, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.