ETV Bharat / bharat

बालू की होम डिलीवरी करेगी बिहार सरकार, अब आप घर बैठे मनचाहा बालू ऑनलाइन मंगवा सकते हैं - Sand Home Delivery In Bihar

Sand Mining In Bihar : बिहार के लोगों को घर बनाने के समय बालू खरीदने के लिए कहीं चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. बिहार सरकार एक पॉलिसी बना रही है जिसमें आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से बालू मंगवा सकते हैं. क्या है पूरा मामला आगे पढ़ें पूरी खबर

बिहार में बालू खनन
बिहार में बालू खनन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 1, 2024, 11:05 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 6:37 AM IST

पटना : 21वीं सदी में हर कुछ हाईटेक हो रहा है. ऐसे में भला बिहार सरकार कैसे पीछे रहे. अब सोचिए ना, जिस बालू को लेकर बिहारवासी परेशान रहते थे. सरकार तो अब उसकी होम डिलीवरी करने जा रही है. यही नहीं अगर आपको पसंद नहीं आया तो आप इसे वापस भी कर सकते हैं. बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को इस सिस्टम को तैयार करने का जिम्मा दिया गया है. ऑनलाइन पोर्टल और बालू की बिक्री के लिए कंपनियों का चयन टेंडर के जरिए किया जा रहा है.

ऑर्डर कीजिए घर बैठे बालू मिल जाएगा : दरअसल, बिहार सरकार ने घर बनाने के लिए मनपसंद बालू ऑनलाइन सेवा के द्वारा उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है. जिस तरीके के बालू की आपको जरूरत होगी सरकार आपके घर बैठे उपलब्ध करवाएगी. मतलब जैसे दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग ऐप काम करता है ठीक उसी तरह. सामान पसंद आया तो ठीक, नहीं आया तो बालू वापस.

''बालू मित्र पोर्टल बनाया गया है. जिस पर ऑनलाइन बुकिंग करके बालू की होम डिलीवरी की सुविधा लोग ले सकते हैं. हालांकि सेवा शुरू होने में अभी 2 महीने का वक्त लगेगा.''- विजय कुमार सिन्हा, खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री

बिहार में बालू खनन
बिहार में बालू खनन (Etv Bharat)

कैसे होगी बुकिंग ? : 'बालू मित्र' पोर्टल पर ग्राहकों को बालू की मात्रा, नाम और पता दर्ज करना होगा. जब यह दर्ज किया जाएगा तो मोबाइल पर ओटीपी आएगा. ओटीपी के सत्यापन के बाद बालू बुक होगा. आप अपनी गुणवत्ता के आधार पर बुकिंग करा सकते हैं. यही नहीं जिस गाड़ी से बालू को लोगों के घर भेजा जाएगा उसपर भी निगरानी होगी. जीपीएस से मॉनिटरिंग और व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम से नजरदारी होगी.

बिहार में है 891 बालू घाट : बिहार में कुल 891 बालू घाट हैं. इनमें 488 पीला और 403 उजला बालू घाट है. मानसून को देखते हुए राज्य में 15 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन बंद है. जिन जिलों में बालू उत्खनन का काम होता है, वहां के डीएम को निर्देश दिया गया है कि अवैध खनन पर पूरी सख्ती रखें.

''फिलहाल चार महीनों के बालू का पर्याप्त भंडार है. इसको लाइसेंसधारी बेच सकेंगे. जिला खनन पदाधिकारियों के साथ 2 अगस्त को बैठक आयोजित है, इसमें अवैध खनन पर कार्रवाई, के-लाइसेंस, भंडारण के संबंध में भी समीक्षा की जाएगी.''- विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार

बिहार में बालू खनन
बिहार में बालू खनन (Etv Bharat)

अवैध कारोबारी पर होगी कार्रवाई : खनन विभाग ने निर्णय लिया है कि चार महीने में नहीं सुधरने वाले बालू माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा विभाग का लक्ष्य है कि इस साल सरकार के राजस्व को दोगुना हो. बालू खनन को लेकर इसके प्रक्रिया में सुधार हो इसके लिए नियमावली बनाई जा रही है.

गड़बड़ी दिखे तो करें कॉल : उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अवैध खनन की सूचना विभाग के 0612-2215360 नंबर पर कोई भी लोग दे सकते हैं. यह नंबर 24 ×7 चलती रहेगी. विभाग ने बिहार के सभी बालू घाटों पर सीसीटीवी से निगरानी रखने का निर्देश दिया. उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी की वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक अवैध खनन के खिलाफ 6095 छापेमारी, 3462 वाहनों की जब्ती, 832 प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस अवैध धंधे में जुड़े 375 लोगों की गिरफ्तारी और दंड के रूप में 43.44 करोड़ की राशि वसूली गई है.

सरकारी दर पर बालू : वहीं, मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि बालू माफिया ज्यादा कीमत में बालू को नहीं बेच पाएं इसको लेकर सरकार ऑनलाइन बालू की बिक्री की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है, जो बहुत अच्छा है. सरकार उन्हें सरकारी दर में ही बालू उनके घर तक पहुंचाएगी. बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए बिहार सरकार बहुत जल्द यह पॉलिसी तैयार कर रही है.

चर्चा का विषय बना यह कदम : कुल मिलाकर देखें तो बिहार सरकार यह बड़ी पहल की है. अब इसका लाभ बालू खरीदने वाले लोगों को कितना होगा यह आने वाला समय ही बताएगा. फिलहाल बालू मित्र के द्वारा लोगों के घर-घर बालू पहुंचाने की योजना बिहार में चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ें :-

अगले 4 महीने तक बिहार में नहीं होगा बालू का खनन, NGT ने लगाई रोक, जानें वजह - Ban On Sand Mining In Bihar

Watch Video : ये हैं बिहार के बालू माफिया, अवैध खनन में दिक्कत न हो इसलिए नदी के बीचों बीच बना डाला रास्ता - Bihar Sand Mafia

बिहार में हजारों करोड़ का लाल बालू का काला कारोबार, वर्चस्व की लड़ाई में होता है गैंगवार और अफसरों पर हमले

पटना : 21वीं सदी में हर कुछ हाईटेक हो रहा है. ऐसे में भला बिहार सरकार कैसे पीछे रहे. अब सोचिए ना, जिस बालू को लेकर बिहारवासी परेशान रहते थे. सरकार तो अब उसकी होम डिलीवरी करने जा रही है. यही नहीं अगर आपको पसंद नहीं आया तो आप इसे वापस भी कर सकते हैं. बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को इस सिस्टम को तैयार करने का जिम्मा दिया गया है. ऑनलाइन पोर्टल और बालू की बिक्री के लिए कंपनियों का चयन टेंडर के जरिए किया जा रहा है.

ऑर्डर कीजिए घर बैठे बालू मिल जाएगा : दरअसल, बिहार सरकार ने घर बनाने के लिए मनपसंद बालू ऑनलाइन सेवा के द्वारा उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है. जिस तरीके के बालू की आपको जरूरत होगी सरकार आपके घर बैठे उपलब्ध करवाएगी. मतलब जैसे दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग ऐप काम करता है ठीक उसी तरह. सामान पसंद आया तो ठीक, नहीं आया तो बालू वापस.

''बालू मित्र पोर्टल बनाया गया है. जिस पर ऑनलाइन बुकिंग करके बालू की होम डिलीवरी की सुविधा लोग ले सकते हैं. हालांकि सेवा शुरू होने में अभी 2 महीने का वक्त लगेगा.''- विजय कुमार सिन्हा, खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री

बिहार में बालू खनन
बिहार में बालू खनन (Etv Bharat)

कैसे होगी बुकिंग ? : 'बालू मित्र' पोर्टल पर ग्राहकों को बालू की मात्रा, नाम और पता दर्ज करना होगा. जब यह दर्ज किया जाएगा तो मोबाइल पर ओटीपी आएगा. ओटीपी के सत्यापन के बाद बालू बुक होगा. आप अपनी गुणवत्ता के आधार पर बुकिंग करा सकते हैं. यही नहीं जिस गाड़ी से बालू को लोगों के घर भेजा जाएगा उसपर भी निगरानी होगी. जीपीएस से मॉनिटरिंग और व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम से नजरदारी होगी.

बिहार में है 891 बालू घाट : बिहार में कुल 891 बालू घाट हैं. इनमें 488 पीला और 403 उजला बालू घाट है. मानसून को देखते हुए राज्य में 15 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन बंद है. जिन जिलों में बालू उत्खनन का काम होता है, वहां के डीएम को निर्देश दिया गया है कि अवैध खनन पर पूरी सख्ती रखें.

''फिलहाल चार महीनों के बालू का पर्याप्त भंडार है. इसको लाइसेंसधारी बेच सकेंगे. जिला खनन पदाधिकारियों के साथ 2 अगस्त को बैठक आयोजित है, इसमें अवैध खनन पर कार्रवाई, के-लाइसेंस, भंडारण के संबंध में भी समीक्षा की जाएगी.''- विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार

बिहार में बालू खनन
बिहार में बालू खनन (Etv Bharat)

अवैध कारोबारी पर होगी कार्रवाई : खनन विभाग ने निर्णय लिया है कि चार महीने में नहीं सुधरने वाले बालू माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा विभाग का लक्ष्य है कि इस साल सरकार के राजस्व को दोगुना हो. बालू खनन को लेकर इसके प्रक्रिया में सुधार हो इसके लिए नियमावली बनाई जा रही है.

गड़बड़ी दिखे तो करें कॉल : उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अवैध खनन की सूचना विभाग के 0612-2215360 नंबर पर कोई भी लोग दे सकते हैं. यह नंबर 24 ×7 चलती रहेगी. विभाग ने बिहार के सभी बालू घाटों पर सीसीटीवी से निगरानी रखने का निर्देश दिया. उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी की वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक अवैध खनन के खिलाफ 6095 छापेमारी, 3462 वाहनों की जब्ती, 832 प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस अवैध धंधे में जुड़े 375 लोगों की गिरफ्तारी और दंड के रूप में 43.44 करोड़ की राशि वसूली गई है.

सरकारी दर पर बालू : वहीं, मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि बालू माफिया ज्यादा कीमत में बालू को नहीं बेच पाएं इसको लेकर सरकार ऑनलाइन बालू की बिक्री की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है, जो बहुत अच्छा है. सरकार उन्हें सरकारी दर में ही बालू उनके घर तक पहुंचाएगी. बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए बिहार सरकार बहुत जल्द यह पॉलिसी तैयार कर रही है.

चर्चा का विषय बना यह कदम : कुल मिलाकर देखें तो बिहार सरकार यह बड़ी पहल की है. अब इसका लाभ बालू खरीदने वाले लोगों को कितना होगा यह आने वाला समय ही बताएगा. फिलहाल बालू मित्र के द्वारा लोगों के घर-घर बालू पहुंचाने की योजना बिहार में चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ें :-

अगले 4 महीने तक बिहार में नहीं होगा बालू का खनन, NGT ने लगाई रोक, जानें वजह - Ban On Sand Mining In Bihar

Watch Video : ये हैं बिहार के बालू माफिया, अवैध खनन में दिक्कत न हो इसलिए नदी के बीचों बीच बना डाला रास्ता - Bihar Sand Mafia

बिहार में हजारों करोड़ का लाल बालू का काला कारोबार, वर्चस्व की लड़ाई में होता है गैंगवार और अफसरों पर हमले

Last Updated : Aug 2, 2024, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.