ETV Bharat / bharat

ओडिशा: पुरी में सुदर्शन पटनायक ने रेत पर आकृति बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया - SAND ARTIST SUDARSAN PATTNAIK

Sand artist Sudarsan pattnaik, रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए पुरी समुद्र तट पर रेत से कलाकृति बनाई.

SUDARSAN PATTNAIK  welcomed PM Narendra Modi, Home Minister Amit Shah by making a figure on sand
सुदर्शन पटनायक ने रेत पर आकृति बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2024, 5:39 PM IST

पुरी : मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा से पहले उनके स्वागत के लिए पुरी समुद्र तट पर रेत से कलाकृति बनाई. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक के अखिल भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तीन दिन के दौरे पर राज्य पर हैं.

इस बारे में कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कहा, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह जी ओडिशा आ रहे हैं डीजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए. हम लोग पुरी बीच में यहां सैंड स्कल्पचर क्रिएट किए हैं उनका स्वागत करने के लिए, और उसके साथ मैसेज लिखे हैं, वेलकम टू ओडिशा. हमारा ओडिया लैंग्वेज में लिखे हैं, स्वागत है."

बता दें कि सम्मेलन 29, 30 नवंबर और एक दिसंबर को भुवनेश्वर में हो रहा है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर बीजेपी दफ्तर में पार्टी सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले भी पटनायक विभिन्न अवसरों पर रेत पर आकृति बनाकर लोगों को संदेश देते रहे हैं. इस दौरान समुद्र तट पर आने वाले लोग उनकी कृति देखकर तारीफ करते हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भुवनेश्वर में डीजी-आईजीपी सम्मेलन का उद्घाटन किया

पुरी : मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा से पहले उनके स्वागत के लिए पुरी समुद्र तट पर रेत से कलाकृति बनाई. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक के अखिल भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तीन दिन के दौरे पर राज्य पर हैं.

इस बारे में कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कहा, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह जी ओडिशा आ रहे हैं डीजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए. हम लोग पुरी बीच में यहां सैंड स्कल्पचर क्रिएट किए हैं उनका स्वागत करने के लिए, और उसके साथ मैसेज लिखे हैं, वेलकम टू ओडिशा. हमारा ओडिया लैंग्वेज में लिखे हैं, स्वागत है."

बता दें कि सम्मेलन 29, 30 नवंबर और एक दिसंबर को भुवनेश्वर में हो रहा है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर बीजेपी दफ्तर में पार्टी सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले भी पटनायक विभिन्न अवसरों पर रेत पर आकृति बनाकर लोगों को संदेश देते रहे हैं. इस दौरान समुद्र तट पर आने वाले लोग उनकी कृति देखकर तारीफ करते हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भुवनेश्वर में डीजी-आईजीपी सम्मेलन का उद्घाटन किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.