ETV Bharat / bharat

'हमारे पास 128 विधायक, हमें उनकी जरूरत नहीं' नवाबों का शहर देखें कांग्रेसी विधायक, बोले सम्राट चौधरी - बिहार कांग्रेस

Nitish Kumar Floor Test : बिहार में सीएम नीतीश कुमार को 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वासमत साबित करना है, लेकिन इससे पहले बिहार के कांग्रेस विधायकों के हैदराबाद पहुंचने से सियासत गरमा गई है. इसको लेकर बिहार के नए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमें कांग्रेस और आरजेडी के समर्थन की कोई जरूरत नहीं है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने नीतीश कुमार को सरकार बचाने का चैलेंज दिया है.

'हमारे पास 128 विधायक, हमें उनकी जरूरत नहीं' नवाबों का शहर देखें कांग्रेसी विधायक, बोले सम्राट चौधरी
'हमारे पास 128 विधायक, हमें उनकी जरूरत नहीं' नवाबों का शहर देखें कांग्रेसी विधायक, बोले सम्राट चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 1:07 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 2:27 PM IST

पटना: बिहार के 16 कांग्रेसी विधायकों के रविवार को हैदराबाद पहुंचने से प्रदेश की राजनीति में सुगबुगाहट तेज हो गई है. वहीं 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार को विश्वासमत साबित करना होगा. शक्ति परीक्षण से पहले कांग्रेस के विधायकों का दिल्ली से सीधे हैदराबाद पहुंचने को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसको लेकर कांग्रेस और आरजेडी पर तंज कसा है.

'हमें उनकी जरूरत नहीं'- सम्राट चौधरी: सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारे पास 128 विधायक है, हमें इनकी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि घूमाने के लिए ले गए हैं घूमाने दीजिए. दिल्ली आए थे अब उनको हैदराबाद ले जा रहे हैं तो अच्छी बात है. विधायक घूमेंगे और नवाबों के शहर को देखेंगे.

"हमारे पास 128 विधायक हैं तो हमें उनकी जरूरत नहीं है. हमें कांग्रेस और राजद का समर्थन नहीं चाहिए. हमें जनता का समर्थन चाहिए. जनता के बल पर NDA की सरकार 2020 में बनी है. ये बीच में चोरी करने के लिए कुछ लोग आए थे तो सबका इलाज होगा."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'कांग्रेस की स्थिति कंट्रोल में नहीं'- रवि शंकर प्रसाद: वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद रवि शंकर प्रसाद ने चुटकी लेते हुए कहा कि 'हैदराबाद जाना पड़ा यही अपने आप में शंका है. देखिए क्या होता है. लगता है कांग्रेस की स्थिति कंट्रोल में नहीं है.'

'मेरे 19 के 19 विधायक एक साथ हैं'- कांग्रेस: वहीं कई तरह की अटकलों के बीच कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने जदयू पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जदयू ऐसे ही अफवाह फैलाते रहती है. कांग्रेस में टूट की अफवाहों के बीच हमारे 16 विधायक एक जगह हैं. शेष तीन विधायक भी हैदराबाद में रहेंगे. मेरे 19 के 19 विधायक एक साथ हैं. जिसके टूट की संभावना है वो सत्ता में है.

जदयू के टूट में हमारा योगदान नहीं होगा. बीजेपी चाहती है कि नीतीश कुमार की सरकार फ्लोर पर गिर जाए, ताकि राष्ट्रपति शासन लगाकर हम चुनाव करा सके. नीतीश कुमार की इच्छा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ में हो.- राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

'चिराग पासवान खेला कर देंगे'- कांग्रेस: अगर बिहार में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ में नहीं होता है तो नीतीश जानते हैं कि चिराग पासवान खेला कर देंगे. ये दावा है कांग्रेस का. राजेश राठौर ने कहा कि पिछले बार नीतीश को चिराग ने हाफ कर दिया था. लोकसभा के बाद विधानसभा होगा तो इस बार साफ कर देगा. इसलिए जदयू के सभी विधायक डरे हुए हैं. जिन्हें बीजेपी अपने सिंबल पर लड़ाने का वादा करेगी, जदयू के वैसे विधायक ही नीतीश को वोट देंगे. नीतीश अपने विधायक को एकजुट करके दिखाएं.

कांग्रेस के 16 विधायक पहुंचे हैदराबाद: बता दें कि, बिहार कांग्रेस के 16 एमएलए तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के कागजघाट गांव में सिरी नेचर वैली रिजॉर्ट में रुके हुए हैं. जो तीन विधायक हैदराबाद नहीं पहुंचे थे उनमें मनोहर प्रसाद, मनिहारी विधानसभा क्षेत्र, सिद्धार्थ सौरव, बिक्रम (पटना) विधानसभा और आबिदुर रहमान, अररिया विधानसभा क्षेत्र से आते हैं.

खरीद-फरोख्त से बचने की कोशिश!: दरअसल बिहार में सियासी समीकरण बदलने के बाद कांग्रेस के एक धड़े का पार्टी से अलग होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इन अटकलबाजियों के कारण कांग्रेस विधायकों को अचानक दिल्ली से हैदराबाद शिफ्ट किया गया है. हालांकि कांग्रेस के सभी 19 विधायक लगातार अपनी एकजुटता दिखाने में लगे हैं.

पटना: बिहार के 16 कांग्रेसी विधायकों के रविवार को हैदराबाद पहुंचने से प्रदेश की राजनीति में सुगबुगाहट तेज हो गई है. वहीं 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार को विश्वासमत साबित करना होगा. शक्ति परीक्षण से पहले कांग्रेस के विधायकों का दिल्ली से सीधे हैदराबाद पहुंचने को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसको लेकर कांग्रेस और आरजेडी पर तंज कसा है.

'हमें उनकी जरूरत नहीं'- सम्राट चौधरी: सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारे पास 128 विधायक है, हमें इनकी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि घूमाने के लिए ले गए हैं घूमाने दीजिए. दिल्ली आए थे अब उनको हैदराबाद ले जा रहे हैं तो अच्छी बात है. विधायक घूमेंगे और नवाबों के शहर को देखेंगे.

"हमारे पास 128 विधायक हैं तो हमें उनकी जरूरत नहीं है. हमें कांग्रेस और राजद का समर्थन नहीं चाहिए. हमें जनता का समर्थन चाहिए. जनता के बल पर NDA की सरकार 2020 में बनी है. ये बीच में चोरी करने के लिए कुछ लोग आए थे तो सबका इलाज होगा."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'कांग्रेस की स्थिति कंट्रोल में नहीं'- रवि शंकर प्रसाद: वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद रवि शंकर प्रसाद ने चुटकी लेते हुए कहा कि 'हैदराबाद जाना पड़ा यही अपने आप में शंका है. देखिए क्या होता है. लगता है कांग्रेस की स्थिति कंट्रोल में नहीं है.'

'मेरे 19 के 19 विधायक एक साथ हैं'- कांग्रेस: वहीं कई तरह की अटकलों के बीच कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने जदयू पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जदयू ऐसे ही अफवाह फैलाते रहती है. कांग्रेस में टूट की अफवाहों के बीच हमारे 16 विधायक एक जगह हैं. शेष तीन विधायक भी हैदराबाद में रहेंगे. मेरे 19 के 19 विधायक एक साथ हैं. जिसके टूट की संभावना है वो सत्ता में है.

जदयू के टूट में हमारा योगदान नहीं होगा. बीजेपी चाहती है कि नीतीश कुमार की सरकार फ्लोर पर गिर जाए, ताकि राष्ट्रपति शासन लगाकर हम चुनाव करा सके. नीतीश कुमार की इच्छा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ में हो.- राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

'चिराग पासवान खेला कर देंगे'- कांग्रेस: अगर बिहार में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ में नहीं होता है तो नीतीश जानते हैं कि चिराग पासवान खेला कर देंगे. ये दावा है कांग्रेस का. राजेश राठौर ने कहा कि पिछले बार नीतीश को चिराग ने हाफ कर दिया था. लोकसभा के बाद विधानसभा होगा तो इस बार साफ कर देगा. इसलिए जदयू के सभी विधायक डरे हुए हैं. जिन्हें बीजेपी अपने सिंबल पर लड़ाने का वादा करेगी, जदयू के वैसे विधायक ही नीतीश को वोट देंगे. नीतीश अपने विधायक को एकजुट करके दिखाएं.

कांग्रेस के 16 विधायक पहुंचे हैदराबाद: बता दें कि, बिहार कांग्रेस के 16 एमएलए तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के कागजघाट गांव में सिरी नेचर वैली रिजॉर्ट में रुके हुए हैं. जो तीन विधायक हैदराबाद नहीं पहुंचे थे उनमें मनोहर प्रसाद, मनिहारी विधानसभा क्षेत्र, सिद्धार्थ सौरव, बिक्रम (पटना) विधानसभा और आबिदुर रहमान, अररिया विधानसभा क्षेत्र से आते हैं.

खरीद-फरोख्त से बचने की कोशिश!: दरअसल बिहार में सियासी समीकरण बदलने के बाद कांग्रेस के एक धड़े का पार्टी से अलग होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इन अटकलबाजियों के कारण कांग्रेस विधायकों को अचानक दिल्ली से हैदराबाद शिफ्ट किया गया है. हालांकि कांग्रेस के सभी 19 विधायक लगातार अपनी एकजुटता दिखाने में लगे हैं.

Last Updated : Feb 5, 2024, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.