कवर्धा: साधराम यादव हत्याकांड के आरोपियों को फांसी देने की मांग का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. पहले पीड़ित परिवार ने सरकार की तरफ से दिया गया 5 लाख रुपये का चेक वापस कर दिया. अब विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल समेत विभिन्न हिन्दू संगठनों ने जिला बंद कर दिया है. कबीरधाम शहर की सभी दुकानें, प्राइवेट स्कूल बंद है. चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा.
क्या है मामला: कवर्धा सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम लालपुर में बीते 20 जनवरी की रात गौशाला में काम करने वाले साधराम यादव की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. 21 जनवरी की सुबह लाश मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए देर शाम तक नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया. साधराम यादव के परिवार वालों की मांग पर पुलिस और प्रशासन ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी अयाज खान के घर पर बुलडोजर चलवाया.आरोपी के बड़े भाई की आटा चक्की की दुकान को भी तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस हत्या में शामिल बाकी के आरोपियों का बैकग्राउंड खंगाल रही है.
परिवार ने सरकार को वापस किया 5 लाख रुपये: सोमवार को मृतक साधराम यादव की पत्नी व बेटों ने कवर्धा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सरकार की तरह से मिले पांच लाख रुपए के चेक को प्रशासन को लौटा दिया. साधराम के हत्यारों को फांसी देने की मांग की.
आरोपियों के परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग: मंगलवार को हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद आरोपियों के परिजनों ने मामले में सीबीआई जांच और दोषियों को फांसी की मांग की. आरोपियों के परिवार वालों का कहना है कि साधारम हत्याकांड में उनके बच्चों को फंसाया जा रहा है. उनके बच्चे लालपुर रोड घूमने और चाय पीने गए थे. घटना से पहले घर लौट गए थे लेकिन पुलिस ने बिना सबूत के सिर्फ मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनके बच्चों को आरोपी बना दिया है. मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.
कवर्धा पुलिस अलर्ट में: विश्व हिन्दू परिषद व बंजरग दल समेत विभिन्न हिन्दू संगठनों के कवर्धा बंद को देखते हुए कवर्धा पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है.