ETV Bharat / bharat

PM मोदी के मंगलसूत्र वाले भाषण पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस अंदाज में दिया जवाब - Congress leader Sachin Pilot - CONGRESS LEADER SACHIN PILOT

राजगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में सचिन पायलट ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने मंगलसूत्र छीनने वाले आरोपों का भी जवाब दिया. "कांग्रेस ने छीनने का नहीं बल्कि जनता को अधिकार देने का काम किया है. पीएम मोदी ने चंद उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए हैं."

Congress leader Sachin Pilot
पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले भाषण पर सचिन पायलट का जवाब (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 7:42 PM IST

दिग्विजय सिंह बेदाग हैं आपको उन पर गर्व होना चाहिए (ETV BHARAT)

राजगढ़। मध्यप्रदेश की सबसे हॉट सीट बन चुकी राजगढ़ लोकसभा सीट पर अभी तक दिग्विजय सिंह खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. पहली बार कांग्रेस का कोई स्टार प्रचारक राजगढ़ पहुंचा. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिग्विजय सिंह के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया. 400 पार के नारे और देश के संविधान और लोकतंत्र के साथ छेड़छाड़ के मामले में पीएम मोदी द्वारा दी जा रही सफाई पर भी पायलट ने करारा प्रहार किया. पायलट ने कहा "चुनाव तो पड़ोसी देश में भी होते हैं, लेकिन वहां लोकतंत्र मजबूत नहीं है. हमारे देश में लोकतंत्र इसलिए मजबूत है, क्योंकि नेहरू के समय से हमने संस्थाओं को मजबूत किया. न्यायपालिका को मजबूत किया, मीडिया को मजबूत किया. सवाल पूछने का अधिकार दिया."

Congress leader Sachin Pilot
राजगढ़ में सचिन पायलट को सुनने आए लोग (ETV BHARAT)

दिग्विजय सिंह बेदाग हैं, आपको उन पर गर्व होने चाहिए

सचिन पायलट ने कहा "आपके प्रत्याशी 10 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे और 45 वर्ष के राजनीतिक जीवन में इनके ऊपर कोई दाग नहीं है. ये बेदाग हैं. आज देश में भय का माहौल है. विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है. सरकार की पूरी ताकत लगी है विपक्ष के नेताओ की आवाज को खत्म करने के लिए. 147 सांसदों को एक दिन में निलंबित कर दिया और फिर कानून पारित किया. दस सालों में भाजपा ने सिर्फ भाषण दिए. टेलीविजन पर विज्ञापन दिए और अखबारों में फोटो छपवाई, लेकिन धरातल पर भाजपा ने कुछ नहीं किया."

Congress leader Sachin Pilot
राजगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा (ETV BHARAT)

मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बेमतलब के बयान

वहीं भाजपा द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर फैलाए जा रहे महिलाओं के मंगलसूत्र छीनने वाले आरोपों पर सचिन पायलट ने कहा "दिल्ली में बैठकर जो लोग शासन कर रहे हैं इनको कोई लेना-देना नही है, न किसान से, न बिजली से ने खाद से, न पानी से. इन्हें बात करनी है सिर्फ हिंदू की, मुसलमान की, मंदिर की और मस्जिद की. नए-नए भाषण दिए जा रहे हैं. मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए फालूत की बातें करते हैं बीजेपी नेता."

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भ्रम फैला रही है बीजेपी

"अब ये लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस का राज आ गया तो बहनों के मंगलसूत्र छीनकर औरों को से दिए जाएंगे, मुझे समझ नहीं आता कांग्रेस को जनता ने 55 सालों तक सेवा का मौका दिया, इन 55 सालों में कांग्रेस ने क्या-क्या नहीं दिया. राजीव गांधी जी ने अधिकार दिया. संविधान में संशोधन किया, पंचायत से लेकर प्रमुख और सांसद तक, जो लोग काम कर रहे हैं और चुनकर जाते हैं उन्हें और महिलाओं को आरक्षण दिया."

Also Read:

'अमित शाह को सपने में भी दिग्विजय नजर आता है, 15 मिनट में 17 बार मेरा नाम लिया', गृहमंत्री को दिग्विजय का जवाब

कई मायनों में अहम है दिग्विजय सिंह के लिए ये चुनाव, दिग्गी जीते तो कांग्रेस में चलेगा उनका सिक्का

कांग्रेस ने हमेशा जनता को दिया है , बीजेपी ने छीना

पायलट ने कहा "हम लोग देते है और नीति निर्माण करते हैं ताकि लोगो की मदद हो और आप लोग क्या करते हो. देश के हवाई अड्डे, रेलवे लाइन, बिजलीघर अथवा अन्य चीजें औने पौने दाम में चंद लोगों को दे दिए. 16 लाख करोड़ रुपया चंद उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया. अमीर और गरीब के बीच की दूरी बढ़ गई है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है." उन्होंने खिलचीपुर विधानसभा सीट के लोगों के प्रति मंच से ही अपनी नाराज़गी भी बयान करते हुए कहा "प्रियव्रत सिंह हजारों वोटो से पीछे रह गए, लेकिन हमें दोबारा मौका मिला है. इसलिए आपको सचेत करने आया हूं."

दिग्विजय सिंह बेदाग हैं आपको उन पर गर्व होना चाहिए (ETV BHARAT)

राजगढ़। मध्यप्रदेश की सबसे हॉट सीट बन चुकी राजगढ़ लोकसभा सीट पर अभी तक दिग्विजय सिंह खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. पहली बार कांग्रेस का कोई स्टार प्रचारक राजगढ़ पहुंचा. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिग्विजय सिंह के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया. 400 पार के नारे और देश के संविधान और लोकतंत्र के साथ छेड़छाड़ के मामले में पीएम मोदी द्वारा दी जा रही सफाई पर भी पायलट ने करारा प्रहार किया. पायलट ने कहा "चुनाव तो पड़ोसी देश में भी होते हैं, लेकिन वहां लोकतंत्र मजबूत नहीं है. हमारे देश में लोकतंत्र इसलिए मजबूत है, क्योंकि नेहरू के समय से हमने संस्थाओं को मजबूत किया. न्यायपालिका को मजबूत किया, मीडिया को मजबूत किया. सवाल पूछने का अधिकार दिया."

Congress leader Sachin Pilot
राजगढ़ में सचिन पायलट को सुनने आए लोग (ETV BHARAT)

दिग्विजय सिंह बेदाग हैं, आपको उन पर गर्व होने चाहिए

सचिन पायलट ने कहा "आपके प्रत्याशी 10 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे और 45 वर्ष के राजनीतिक जीवन में इनके ऊपर कोई दाग नहीं है. ये बेदाग हैं. आज देश में भय का माहौल है. विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है. सरकार की पूरी ताकत लगी है विपक्ष के नेताओ की आवाज को खत्म करने के लिए. 147 सांसदों को एक दिन में निलंबित कर दिया और फिर कानून पारित किया. दस सालों में भाजपा ने सिर्फ भाषण दिए. टेलीविजन पर विज्ञापन दिए और अखबारों में फोटो छपवाई, लेकिन धरातल पर भाजपा ने कुछ नहीं किया."

Congress leader Sachin Pilot
राजगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा (ETV BHARAT)

मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बेमतलब के बयान

वहीं भाजपा द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर फैलाए जा रहे महिलाओं के मंगलसूत्र छीनने वाले आरोपों पर सचिन पायलट ने कहा "दिल्ली में बैठकर जो लोग शासन कर रहे हैं इनको कोई लेना-देना नही है, न किसान से, न बिजली से ने खाद से, न पानी से. इन्हें बात करनी है सिर्फ हिंदू की, मुसलमान की, मंदिर की और मस्जिद की. नए-नए भाषण दिए जा रहे हैं. मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए फालूत की बातें करते हैं बीजेपी नेता."

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भ्रम फैला रही है बीजेपी

"अब ये लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस का राज आ गया तो बहनों के मंगलसूत्र छीनकर औरों को से दिए जाएंगे, मुझे समझ नहीं आता कांग्रेस को जनता ने 55 सालों तक सेवा का मौका दिया, इन 55 सालों में कांग्रेस ने क्या-क्या नहीं दिया. राजीव गांधी जी ने अधिकार दिया. संविधान में संशोधन किया, पंचायत से लेकर प्रमुख और सांसद तक, जो लोग काम कर रहे हैं और चुनकर जाते हैं उन्हें और महिलाओं को आरक्षण दिया."

Also Read:

'अमित शाह को सपने में भी दिग्विजय नजर आता है, 15 मिनट में 17 बार मेरा नाम लिया', गृहमंत्री को दिग्विजय का जवाब

कई मायनों में अहम है दिग्विजय सिंह के लिए ये चुनाव, दिग्गी जीते तो कांग्रेस में चलेगा उनका सिक्का

कांग्रेस ने हमेशा जनता को दिया है , बीजेपी ने छीना

पायलट ने कहा "हम लोग देते है और नीति निर्माण करते हैं ताकि लोगो की मदद हो और आप लोग क्या करते हो. देश के हवाई अड्डे, रेलवे लाइन, बिजलीघर अथवा अन्य चीजें औने पौने दाम में चंद लोगों को दे दिए. 16 लाख करोड़ रुपया चंद उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया. अमीर और गरीब के बीच की दूरी बढ़ गई है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है." उन्होंने खिलचीपुर विधानसभा सीट के लोगों के प्रति मंच से ही अपनी नाराज़गी भी बयान करते हुए कहा "प्रियव्रत सिंह हजारों वोटो से पीछे रह गए, लेकिन हमें दोबारा मौका मिला है. इसलिए आपको सचेत करने आया हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.