आगराः इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन विंग की 20 घंटे से आगरा के तीन शूज कारोबारियों के छह से अधिक ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई जारी है. एक शूज कारोबारी के मकान में बैड, अलमारी और बैग में नोटों की गड्डियां मिली हैं जिन्हें रातभर इनकम टैक्स के अधिकारी गिनते रहे. इनकम टैक्स के 30 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की शहर की लाइफलाइन एमजी रोड के बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स और जयपुर हाउस स्थित आवास के साथ अन्य स्थानों पर दस्तावेज खंगाल रही हैं. इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक, अभी तक करीब 60 करोड़ रुपये कैश, सोना और चांदी के गहने के साथ ही करोड़ों रुपये जमीन में निवेश के दस्तावेज मिले हैं. हालांकि, भी इस कार्रवाई में कितना कैश, सोने और चांदी के गहनों के साथ ही जमीन में निवेश की जानकारी मिली है. इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन टीम में आगरा, लखनऊ, कानपुर, नोएडा के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.
बता दें कि, इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन टीम ने शनिवार सुबह 11 बजे आगरा में तीन शूज कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. सूत्रों की मानें तो हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के जयपुर हाउस स्थित आवास से नोटों की नोटों की गड्डियां मिली हैं. जो गद्दों में भरीं थीं. अफसरों ने रुपये गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगाई. रात भर नोटों की गिनती चली. नोट इतने अधिक थे कि मशीनें भी हांफ गईं. जिसके ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें बेड पर नोट बिछे हुए दिखाई दे रहे थे.
ये भी पढे़ंः आगरा में तीन शूज कारोबारियों के ठिकानों पर IT की रेड, 30 करोड़ जब्त
टैक्स चोरी के इनपुट मिले थे
बता दें कि, इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन टीम को बीते कुछ समय से बीके शूज, मंशु फुटवियर और के यहां टैक्स चोरी के इनपुट्स मिले थे. जिसकी छानबीन की. इसके बाद ही इन्वेस्टिगेशन टीम ने एक साथ 6 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा. इसमें मंशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक रिश्तेदार हैं. दोनों का शूज बाजार में बड़ा नाम है.
जमीन में निवेश, सोना भी खरीदा
इनकम टैक्स की कार्रवाई में शूज कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में जमीन में निवेश, सोना की खरीद के दस्तावेज मिले हैं. जिसमें इनर रिंग रोड के पास कारोबारियों ने जमीन में बड़ा निवेश किया है. इनकम टैक्स की टीम ने तीनों जूता कारोबारियों के प्रतिष्ठानों से लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त करके उनसे डेटा जांच के लिए हैं. इसके साथ ही रसीदें और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की जांच में चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. एक प्रतिष्ठान के संचालक ने अपने आईफोन का लॉक नहीं खोला है. उसमें लेनदेन के कई राज छिपे हुए हैं.
चर्चा में पर्ची का काम
बता दें कि, इनकम टैक्स ने हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के यहां पर जो कैश बरामद हुआ है. उससे शूज कारोबार में चलने वाला पर्ची का काम चर्चा में है. रामनाथ डंग की दो दशक पहले मोती कटरा में आटा चक्की थी. इसके साथ ही हींग की मंडी में पर्ची का काम यानी शूज कारोबारियों को ब्याज पर रुपये देने का था. जब पर्ची का काम अच्छा चलने लगा तो उन्होंने आटा चक्की बंद कर दी और शूज कारोबार में हाथ आजमाए. मगर, पर्ची का काम लगातार जारी है.
ये भी पढ़ेंःराम के नाम पर क्लीन स्वीप या INDIA करेगा 'खेला'? जानिए-पांचवें चरण की 14 सीटों का समीकरण
ये भी पढ़ेंःअजीब फरमाइश, बिजली विभाग के एसई मुफ्त में JE से मांग रहे थे 2 टन का एसी, हो गए सस्पेंड