ETV Bharat / bharat

हैवानियत की हदें पार; गांव के ही युवक ने 65 साल की महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, रेप की आशंका - Kaushambi News - KAUSHAMBI NEWS

यूपी के कौशांबी से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है. एक व्यक्ति ने वृद्ध महिला के प्राइवेट पार्ट में बेलन डाल दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.

कौशांबी में वृद्ध महिला से हैवानियत.
कौशांबी में वृद्ध महिला से हैवानियत. (प्रतीकात्मक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 8:35 PM IST

डॉक्टर और पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

कुशीनगर: जिले में एक हैवानियत का मामला सामने आया है. बरवापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की वृद्ध महिला के साथ हैवानियत की हदें पार करते हुए प्राइवेट पार्ट में बेलन डाल दिया और आरोपी मौके से फरार हो गया. बुजुर्ग महिला झोपड़ी में दर्द से तड़पती रही. जिसे देखकर ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने रेप भी किया है.

जानकारी के मुताबिक, बरवापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की 65 वर्षीय बुजुर्ग गांव के ही बाहर नदी के किनारे झोपड़ी बनाकर परिवार से अकेले रहती थी. जबकि गांव में बुजुर्ग महिला का पूरा परिवार रहता है. वृद्ध महिला सुबह और शाम का भोजन करने के बाद अपनी झोपड़ी पर आकर रहती थी. गुरुवार की सुबह भोर में बुजुर्ग महिला को दर्द से कहराते वहां से गुजर रहे लोगो ने देखा तो हैरान रह गए. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला को नजदीकी अस्पताल ले गए. गंभीर अवस्था होने के चलते डॉक्टरों ने जिला अस्पताल कुशीनगर रेफर कर दिया, जहा महिला की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. महिला का उपचार करने वाली महिला डॉक्टर भी दरिदंगी की ऐसी घटना देख चौक गई.

महिला डॉक्टर ने कहा कि महिला के साथ दुष्कर्म जैसी घटना हुई है. साथ ही वृद्ध महिला के प्राइवेट पार्ट में कुछ ऑब्जेक्ट डाला गया, जिसे रिमूव कर दिया गया है. वृद्ध महिला का मेडिकल अभी हुआ नही हैं, क्योंकि स्थिति गंभीर है. वृद्ध महिला का इलाज किया जा रहा है. स्थिति सामान्य होने के बाद मेडिकल कराया जाएगा. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-घर जमाई न बनने पर पति का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, युवक ने पत्नी की करतूत के सौंपे सबूत

डॉक्टर और पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

कुशीनगर: जिले में एक हैवानियत का मामला सामने आया है. बरवापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की वृद्ध महिला के साथ हैवानियत की हदें पार करते हुए प्राइवेट पार्ट में बेलन डाल दिया और आरोपी मौके से फरार हो गया. बुजुर्ग महिला झोपड़ी में दर्द से तड़पती रही. जिसे देखकर ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने रेप भी किया है.

जानकारी के मुताबिक, बरवापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की 65 वर्षीय बुजुर्ग गांव के ही बाहर नदी के किनारे झोपड़ी बनाकर परिवार से अकेले रहती थी. जबकि गांव में बुजुर्ग महिला का पूरा परिवार रहता है. वृद्ध महिला सुबह और शाम का भोजन करने के बाद अपनी झोपड़ी पर आकर रहती थी. गुरुवार की सुबह भोर में बुजुर्ग महिला को दर्द से कहराते वहां से गुजर रहे लोगो ने देखा तो हैरान रह गए. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला को नजदीकी अस्पताल ले गए. गंभीर अवस्था होने के चलते डॉक्टरों ने जिला अस्पताल कुशीनगर रेफर कर दिया, जहा महिला की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. महिला का उपचार करने वाली महिला डॉक्टर भी दरिदंगी की ऐसी घटना देख चौक गई.

महिला डॉक्टर ने कहा कि महिला के साथ दुष्कर्म जैसी घटना हुई है. साथ ही वृद्ध महिला के प्राइवेट पार्ट में कुछ ऑब्जेक्ट डाला गया, जिसे रिमूव कर दिया गया है. वृद्ध महिला का मेडिकल अभी हुआ नही हैं, क्योंकि स्थिति गंभीर है. वृद्ध महिला का इलाज किया जा रहा है. स्थिति सामान्य होने के बाद मेडिकल कराया जाएगा. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-घर जमाई न बनने पर पति का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, युवक ने पत्नी की करतूत के सौंपे सबूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.