रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में एक बड़ा हादसा टल गया और 35 लोग मौत के मुंह से निकलने में कामयाब रहे. दरअसल जिले के अमझोर इलाके के कैमूर पहाड़ी से निकलने वाले कशिश वाटर फॉल अचानक उफान पर आ गया. देखते-देखते पानी का प्रचंड वेग चलने लगा और इसमें फंस गये 35 पर्यटक, सभी ने जबरदस्त हिम्मत दिखाई और एक-दूसरे का हाथ थामे इस मुश्किल भरी घड़ी से निकलने में कामयाब रहे.
खूबसूरत झरने का रौद्र रूपः रोहतास जिले के अमझोर इलाके का कशिश झरना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. ऊंची पहाड़ियों से गिरती पानी की अविरल धार सहसा ही लोगों को अपनी ओर खींच लाती है. बुधवार को भी कशिश की इसी खूबसूरती के दीदार के लिए 35 पर्यटक पहुंचे थे, लेकिन भारी बारिश के कारण खूबसूरत कशिश वाटरफॉल ने रौद्र रूप ले लिया और पानी का वेग प्रचंड हो गया.
वाटरफॉल की दूसरी तरफ फंसे 35 लोगः कशिश का रौद्र रूप देखकर दूसरी तरफ फंसे लोग परेशान हो गये. जिस प्रचंड वेग से पानी की धारा बह रही थी उस धारा में उतरने और उसे पार करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, लेकिन मुसीबत की इस घड़ी में लोगों ने अपना धैर्य नहीं खोया और एक-दूसरे का हाथ पकड़कर तेज धार को मात देने का मन बना ही लिया.
एक-दूसरे का सहारा, पार की प्रचंड धाराः आखिरकार सभी लोगों ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया और मुश्किलों भरा दरिया पार करने का मन बना लिया.आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार लोग एक-दूसरे का सहारा बनकर पानी की प्रचंड धारा पार कर रहे हैं. अंत में जीत हौसले की हुई और सभी 35 लोग सुरक्षित रूप से इस भयंकर मंझधार से निकलने में कामयाब रहे.