ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा एनएमडीसी प्लांट के स्क्रीनिंग संयंत्र में हादसा, चट्टान धंसने से चार मजदूरों की मौत - दंतेवाड़ा एनएमडीसी प्लांट

rock collapse in screening plant दंतेवाड़ा एनएमडीसी प्लांट में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. प्लांट के स्क्रीनिंग संयंत्र में काम के दौरान चट्टान धंस गई. जिसमें 4 मजदूर दब गए. हादसे में दो मजदूरों की पहले मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दुखद सूचना आई है. इस दुर्घटना में कुल चार मजदूरों की मौत हो गई. screening plant of Dantewada

rock collapse in screening plant
एनएमडीसी प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2024, 5:54 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 11:33 PM IST

दंतेवाड़ा एनएमडीसी प्लांट के अंदर बड़ा हादसा

दंतेवाड़ा: बस्तर के दंतेवाड़ा एनएमडीसी प्लांट के अंदर बड़ा हादसा हुआ है. यहां एसपी 3 के स्क्रीनिंग प्लांट में चट्टान धंस गई. यह हादसा इतना बड़ा था कि चट्टान धंसने के साथ साथ पोकलेन मशीन भी चट्टान के अंदर दब गई. इस दुर्घटना में कुल 4 मजदूर दब गए. हादसे के बाद प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. दो मजदूरों की घटना के तुरंत बाद मौत हो गई. जबकि दो और मजदूरों की लाश बरामद की गई है. सीएम विष्णुदेव साय ने हादसे पर दुख जताया है.

हादसे में मारे गए मजदूरों के नाम

  1. बिट्टू बाला, प. बंगाल
  2. तुषार बाला, प. बंगाल
  3. निर्मल बाला, प. बंगाल
  4. संतोष कुमार दास, प, बंगाल

एनएमडीसी प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: जिले के किरंदुल शहर के पास एनएमडीसी के एसपी तीन का नया प्लांट स्थापित किया जा रहा है. इसी दौरान यह हादसा हुआ जिसमें 4 मजदूर दब गए. प्लांट के लिए चट्टान को कटर और ड्रिलिंग मशीन से काटा जा रहा है. प्लांट की स्थापना को लेकर भी यहां निर्माण कार्य और चट्टान को हटाने का काम चल रहा है. इसी दौरान उस वक्त हादसा हुआ जब पोकलेन मशीन की मदद से मिट्टी और चट्टान को काटकर हटाने का काम किया जा रहा था.

rock collapse in screening plant
दंतेवाड़ा एनएमडीसी प्लांट में हादसा

"मंगलवार दोपहर को कुल 14 कर्मचारी किरंदुल के एनएमडीसी स्क्रीनिंग प्लांट तीन में काम कर रहे थे. यहां रिटेनिंग दीवार के निर्माण का काम चल रहा है. काम के दौरान एक बड़ी चट्टान का हिस्सा गिर गया. उसके अंदर चार मजदूर फंस गए जिसके बाद पुलिस प्रशासन और एनएमडीसी प्रबंधन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कुल चार मजदूर फंसे थे. " : गौरव राय, एसपी, दंतेवाड़ा

"इस हादसे में शुरुआत में 6 मजदूर चपेट में आए. दो मजदूरों ने भागकर जान बचा ली लेकिन 4 मजदूर इसमें दब गए.: आरके बर्मन, एएसपी, दंतेवाड़ा

इस हादसे में कुल चार मजदूरों की मौत हुई है. दो मजदूरों की मौत पहले हादसे के वक्त हो गई. उसी समय इन दो मजदूरों की लाश को बरामद किया गया. उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद दो और मजदूरों की डेड बॉडी मिली है.

दंतेवाड़ा एनएमडीसी प्लांट के अंदर बड़ा हादसा

दंतेवाड़ा: बस्तर के दंतेवाड़ा एनएमडीसी प्लांट के अंदर बड़ा हादसा हुआ है. यहां एसपी 3 के स्क्रीनिंग प्लांट में चट्टान धंस गई. यह हादसा इतना बड़ा था कि चट्टान धंसने के साथ साथ पोकलेन मशीन भी चट्टान के अंदर दब गई. इस दुर्घटना में कुल 4 मजदूर दब गए. हादसे के बाद प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. दो मजदूरों की घटना के तुरंत बाद मौत हो गई. जबकि दो और मजदूरों की लाश बरामद की गई है. सीएम विष्णुदेव साय ने हादसे पर दुख जताया है.

हादसे में मारे गए मजदूरों के नाम

  1. बिट्टू बाला, प. बंगाल
  2. तुषार बाला, प. बंगाल
  3. निर्मल बाला, प. बंगाल
  4. संतोष कुमार दास, प, बंगाल

एनएमडीसी प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: जिले के किरंदुल शहर के पास एनएमडीसी के एसपी तीन का नया प्लांट स्थापित किया जा रहा है. इसी दौरान यह हादसा हुआ जिसमें 4 मजदूर दब गए. प्लांट के लिए चट्टान को कटर और ड्रिलिंग मशीन से काटा जा रहा है. प्लांट की स्थापना को लेकर भी यहां निर्माण कार्य और चट्टान को हटाने का काम चल रहा है. इसी दौरान उस वक्त हादसा हुआ जब पोकलेन मशीन की मदद से मिट्टी और चट्टान को काटकर हटाने का काम किया जा रहा था.

rock collapse in screening plant
दंतेवाड़ा एनएमडीसी प्लांट में हादसा

"मंगलवार दोपहर को कुल 14 कर्मचारी किरंदुल के एनएमडीसी स्क्रीनिंग प्लांट तीन में काम कर रहे थे. यहां रिटेनिंग दीवार के निर्माण का काम चल रहा है. काम के दौरान एक बड़ी चट्टान का हिस्सा गिर गया. उसके अंदर चार मजदूर फंस गए जिसके बाद पुलिस प्रशासन और एनएमडीसी प्रबंधन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कुल चार मजदूर फंसे थे. " : गौरव राय, एसपी, दंतेवाड़ा

"इस हादसे में शुरुआत में 6 मजदूर चपेट में आए. दो मजदूरों ने भागकर जान बचा ली लेकिन 4 मजदूर इसमें दब गए.: आरके बर्मन, एएसपी, दंतेवाड़ा

इस हादसे में कुल चार मजदूरों की मौत हुई है. दो मजदूरों की मौत पहले हादसे के वक्त हो गई. उसी समय इन दो मजदूरों की लाश को बरामद किया गया. उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद दो और मजदूरों की डेड बॉडी मिली है.

Last Updated : Feb 27, 2024, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.