रायगढ़/बेमेतरा: छत्तीसगढ़ अलग अलग सड़क हादसों से दहल गया. रायगढ़ में एक साथ तीन युवकों की मौत हो गई तो बेमेतरा में एक साथ मां बेटे की जान सड़क हादसे ने छीन ली. इन मौतों से बेमेतरा के बेरला और रायगढ़ के लैलूंगा में मातम पसर गया है. पुलिस दोनों हादसों की जांच में जुट गई है.
रायगढ़ के लैलूंगा में मची चीख पुकार: रायगढ़ के लैलूंगा में शनिवार रात कर्राहन गांव के पास बाइक पर सवार तीन लोग चलती बाइक लेकर पेड़ से टकरा गए. इस हादसे में तीनों लोगों की मौत मौके पर हो गई. दुर्घटना शनिवार रात लैलूंगा पुलिस थाना क्षेत्र के पास कर्राहन गांव में हुई.
"खुले पैकरा, विजय सांवरा और लक्ष्मण चौहान एक शादी में शामिल होने के लिए गेरुपानी गांव जा रहे थे. ये तीनों एक बाइक पर सवार थे. तभी बाइक चला रहे खुले पैकरा ने अपना कंट्रोल खो दिया. उसके बाद तीन बाइक समेत एक पेड़ से टकरा गए. हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना में मरने वाले सुबरा गांव के निवासी थे": रायगढ़ पुलिस
बेमेतरा में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो की मौत: रविवार को बेमेतरा के बेरला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां धान लाने के लिए ट्रैक्टर से मां बेटे जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर के इंजन से ट्रॉली का कनेक्टर खुल गया. उसके बाद ट्रैक्टर बेकाबू होकर सूखे नहर में पलट गया. इस दुर्घटना में एक मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. एक साथ मां बेटे की मौत से बेरला थाना क्षेत्र में मातम का माहौल है.