ETV Bharat / bharat

लखनऊ में घर के बाहर टहल रहीं दो महिलाओं को बेकाबू कार ने रौंदा, दोनों की मौत - Hit and Run Case Lucknow - HIT AND RUN CASE LUCKNOW

लखनऊ में एक बार फिर रफ्तार (Road Accident in Lucknow) का कहर देखने को मिला है. निशातगंज इलाके में मंगलवार तड़के कार सीखने निकले एक नाबालिग ने दो महिलाओं को बुरी तरह रौंदा डाला. हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 2:03 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 5:32 PM IST

लखनऊ में घर के बाहर टहल रहीं महिलाओं को कार से रौंदने का वीडियो.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के निशातगंज इलाके की पेपरमिल कॉलोनी में मंगलवार को दुखद हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. महिलाएं सहरी के बाद घर से बाहर टहलने निकली थीं. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों महिलाए कार में फंसकर कई मीटर तक घिसटती चली गईं.

महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने कार चालक को दौड़ा कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 4 बजे मेट्रो सिटी कब्रिस्तान के पास की है. यहां रहने वाली शाहिदा बानो (65) और शबनम (42) सहरी के बाद घर के बाहर टहलने निकली थीं. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक दोनों को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसा.

कार में दोनों महिलाएं फंस गई थीं, जिससे दोनों के हाथ पैर टूट गए और घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और कार लेकर भागने की कोशिश कर रहे चालक को दबोच लिया.

घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस पर कई थानों की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि नाबालिग कार चलाना सीख रहा था, जो कार पर नियंत्रण नहीं रख सका.

इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि कार निरालानगर निवासी एक बिजनेसमैन की है. कार उसका नाबालिग बेटा चला रहा था. लड़का हाईस्कूल में पढ़ता है. पूछताछ में लड़के ने बताया कि मंगलवार सुबह 4 बजे वह घर से कार लेकर निकाला था.

निरालानगर से हजरतगंज से बाईपास होते हुए घर जा रहा था. पेपर मिल चौराहे पास कार आनियंत्रित होने से हादसा हो गया. बहरहाल कार के एयरबैग खुलने से नाबालिग की जान बच गई. वहीं हादसे में पड़ोसी शाहिद के घर के बाहर खड़ी दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई हैं. आरोपी किशोर को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में हुए दो सड़क हादसों में बुज़ुर्ग महिला और डंपर क्लीनर की मौत, तेज रफ्तार बनी वजह

यह भी पढ़ें : लखनऊ में दो सड़क दुर्घटनाओं में अधेड़ और युवक की मौत

लखनऊ में घर के बाहर टहल रहीं महिलाओं को कार से रौंदने का वीडियो.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के निशातगंज इलाके की पेपरमिल कॉलोनी में मंगलवार को दुखद हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. महिलाएं सहरी के बाद घर से बाहर टहलने निकली थीं. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों महिलाए कार में फंसकर कई मीटर तक घिसटती चली गईं.

महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने कार चालक को दौड़ा कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 4 बजे मेट्रो सिटी कब्रिस्तान के पास की है. यहां रहने वाली शाहिदा बानो (65) और शबनम (42) सहरी के बाद घर के बाहर टहलने निकली थीं. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक दोनों को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसा.

कार में दोनों महिलाएं फंस गई थीं, जिससे दोनों के हाथ पैर टूट गए और घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और कार लेकर भागने की कोशिश कर रहे चालक को दबोच लिया.

घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस पर कई थानों की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि नाबालिग कार चलाना सीख रहा था, जो कार पर नियंत्रण नहीं रख सका.

इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि कार निरालानगर निवासी एक बिजनेसमैन की है. कार उसका नाबालिग बेटा चला रहा था. लड़का हाईस्कूल में पढ़ता है. पूछताछ में लड़के ने बताया कि मंगलवार सुबह 4 बजे वह घर से कार लेकर निकाला था.

निरालानगर से हजरतगंज से बाईपास होते हुए घर जा रहा था. पेपर मिल चौराहे पास कार आनियंत्रित होने से हादसा हो गया. बहरहाल कार के एयरबैग खुलने से नाबालिग की जान बच गई. वहीं हादसे में पड़ोसी शाहिद के घर के बाहर खड़ी दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई हैं. आरोपी किशोर को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में हुए दो सड़क हादसों में बुज़ुर्ग महिला और डंपर क्लीनर की मौत, तेज रफ्तार बनी वजह

यह भी पढ़ें : लखनऊ में दो सड़क दुर्घटनाओं में अधेड़ और युवक की मौत

Last Updated : Apr 2, 2024, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.