ETV Bharat / bharat

जयपुर में बोलेरो और जीप की भयंकर भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 6 घायल - Road Accident in Jaipur - ROAD ACCIDENT IN JAIPUR

Collision between car and jeep, जयपुर के मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर एक बोलेरो कार और जीप की भिड़ंत हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए.

बोलेरो और थार जीप की भयंकर भिड़ंत
बोलेरो और थार जीप की भयंकर भिड़ंत (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 6:14 PM IST

जयपुर. जिले में जमवारामगढ़ के आंधी इलाके में हाईवे पर बोलेरो और जीप की भयंकर भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही आंधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आंधी सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इनमें से तीन गंभीर घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

जमवारामगढ़ डीएसपी प्रदीप गोयल के मुताबिक गुरुवार को आंधी थाना इलाके में डांगरवाड़ा के पास मनोहरपुर- दौसा हाईवे पर एक जीप और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आंधी सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इनमें से तीन को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. बोलेरो सवार चारों मृतक दौसा निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं, जीप में सवार लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पढे़ं. तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को रौंदा, दर्दनाक मौत - Road Accident

स्थानीय लोगों के मुताबिक जमवरामगढ़ के मनोहरपुर दौसा हाईवे पर तेज रफ्तार जीप डांगरवाड़ा मोड़ पर आई और बोलेरो से उसकी भिड़ंत हो गई. जोरदार टक्कर होने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में हटवाया है और यातायात को सुचारू करवाया गया.

जयपुर. जिले में जमवारामगढ़ के आंधी इलाके में हाईवे पर बोलेरो और जीप की भयंकर भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही आंधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आंधी सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इनमें से तीन गंभीर घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

जमवारामगढ़ डीएसपी प्रदीप गोयल के मुताबिक गुरुवार को आंधी थाना इलाके में डांगरवाड़ा के पास मनोहरपुर- दौसा हाईवे पर एक जीप और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आंधी सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इनमें से तीन को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. बोलेरो सवार चारों मृतक दौसा निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं, जीप में सवार लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पढे़ं. तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को रौंदा, दर्दनाक मौत - Road Accident

स्थानीय लोगों के मुताबिक जमवरामगढ़ के मनोहरपुर दौसा हाईवे पर तेज रफ्तार जीप डांगरवाड़ा मोड़ पर आई और बोलेरो से उसकी भिड़ंत हो गई. जोरदार टक्कर होने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में हटवाया है और यातायात को सुचारू करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.