रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में बाघ का ख़ौफ़ है. दरअसल तीन दिन से खुले में घूम रहे टाइगर को पकड़ने की कोशिशें जारी है लेकिन अब तक बाघ को काबू नहीं किया जा सका है. मौजूदा हालात ये है कि रात के वक्त किसानों ने खेतों में जाना भी बंद कर दिया है जिससे फसल की सिंचाई पर खासा असर पड़ रहा है. लोगों ने प्रशासन से टाइगर को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. इस बीच आज बाघ ने राजस्थान के सरिस्का से आए वन विभाग की टीम के दो कर्मचारियों पर ही हमला कर दिया.
टाइगर की तलाश : रविवार दोपहर को राजस्थान के सरिस्का से आई वन विभाग की टीम रेवाड़ी जिले के वन विभाग की टीम के साथ भटसाना और जड़थल के पास घूम रहे टाइगर की तलाश कर रही थी. टाइगर की तलाश के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई लेकिन सरसों के खेतों में विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पीले फूल होने से टाइगर को छुपने में आसानी हो रही है और वन विभाग को उसे ढूंढने में दिक्कत. ऊपर से टाइगर अपनी लोकेशन बार-बार चेंज कर रहा है.
टाइगर का अटैक : वन विभाग की टीम को पहले भटसाना के बाबा बिशनदास मंदिर के पास उसके पैरों के निशान दिखाई पड़े. इसके बाद टाइगर के पैरों के निशान भटसाना से जड़थल की ओर जाने वाले रास्ते पर भी दिखे. टीम उसकी तलाश ही कर रही थी कि सरिस्का से आई टीम के दो कर्मचारियों पर टाइगर ने अचानक से दहाड़ मारते हुए हमला कर दिया.
घायल कर्मचारियों को भेजा गया अस्पताल : टाइगर के हमले के दौरान एक कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. बचाव में आए दूसरे कर्मचारी के हाथ पर भी टाइगर ने हमला किया. हमले में घायल सरिस्का के वन विभाग टीम के दो कर्मचारियों को अस्पताल भेज दिया गया है. इस बीच हमले के बाद टाइगर वापस सरसों के खेतों में घुस गया. अब प्रशासन ने सरसों की फसल को हटाने के लिए जेसीबी मंगाई है और टाइगर की तलाश जारी है. अचानक हुए इस हमले से भटसाना, निखरी, जड़थल और आसपास के गांवों के लोगों में टाइगर की दहशत और भी ज्यादा बढ़ गई.
ये भी पढ़ें : रेवाड़ी के भटसाना गांव में टाइगर घुसने से दहशत का माहौल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी