ETV Bharat / bharat

15 घंटे बाद भी बोरवेल से नहीं निकाला जा सका मासूम, 60 फीट गहराई में गिरा 6 साल का मयंक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Rewa Child fell into borewell - REWA CHILD FELL INTO BOREWELL

एमपी में एक बार फिर एक मासूम बोरवेल में गिर गया है. बताया जा रहा है कि 6 साल का मासूम 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है. जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची. कैमरे के जरिए मयंक की निगरानी की जा रही है.

REWA CHILD FELL INTO BOREWELL
MP में एक बार फिर बोरवेल में जिंदगी, 60 फीट गहराई में गिरा 6 साल का मयंक, बनारस से NDRF टीम रवाना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 6:49 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 7:07 AM IST

बनारस से NDRF टीम रवाना

रीवा। जिले के जनेह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में 6 वर्षीय मासूम 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. हादसे की खबर लगते ही मौके पर रेस्क्यू दल के आलावा पुलिस और प्रशानिक टीम पहुंची. रेस्क्यू दल पिछले 15 घंटे से खुदाई कर रहा है और मासूम को निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभीतक सफलता नहीं मिली है. मौके पर डॉक्टरों की टीम भी तैनात है. मयंक की स्थिति जानने के लिए बोरवेल में कैमरा भेजा गया है. वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने X पर ट्वीट करत हुए बच्चे के जल्द सुरक्षित निकलने की कामना की है.

60 फीट गहराई में गिरा 6 साल का मयंक

रीवा में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम

वहीं दूसरे विकल्प के तौर पर जेसीबी के मध्यम से खुदाई करने का कार्य शुरु कर दिया गया है. जिससे की जल्द ही बच्चे को रेस्क्यू करके बाहर निकाला जा सके. दरअसल घटना रीवा जिले के जनेंह थाना क्षेत्र अंर्तगत मनिका गांव की है. यहां पर रहने वाला 6 वर्षीय मासूम मयंक आदिवासी अन्य बच्चों के साथ दोपहर 3 बजे घर से दूर गेहूं के खेत में गया हुआ था. खेलते-खेलते बच्चा अचानक खेत में खुदे 60 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा. हादसे की खबर लगते ही परिजन मौके पर दौड़े और पुलिस को घटना की सूचना दी.

Rewa Child fell into borewell
मयंक का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बोरवेल में ऑक्सीजन सिलेंडर देने की तैयारी

मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरु किया. डॉक्टरो की टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची है. 60 फीट गहरे बोरवेल के अन्दर ऑक्सीजन सिलेण्डर डालने के तैयारी की जा रही है. साथ ही SDRF की टीम को सूचना दी गई है, ताकि रेस्क्यू अभियान में तेजी लाई जा सके. इसके आलावा जेसीबी के मध्यम से खुदाई का आर्य की युद्ध स्तर पर जारी है.

REWA CHILD FELL INTO BOREWELL
कैमरे से मयंक की निगरानी

मौके पर कलेक्टर एसपी तैनात

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर प्रतिभा पाल और पुलिस अधिक्षक विवेक सिंह मौके पर पहुंचे. उनके द्वारा लागातार रेस्क्यू अभियान की निगारनी की जा रही है. बताया जा रहा है की दो जेसीबी के माध्यम से खुदाई का कार्य शुरु करवाया गया था. जानकारी के मुताबिक तकरीब 25 से 30 फीट खुदाई की जा चुकी है. साथ ही बोरवेल में एक कैमरा भी भेजा गया है. जिससे मयंक के स्वस्थ होने की जानकारी जुटाई जा रही है. जिला प्रशासन ने बनारस से NDRF एक टीम को मौके पर बुलाया है. जिसे रेस्क्यू अभियान में तेजी लाई जा सके और मासूम मयंक को 60 फीट गहरे बोरवेल से बाहर निकाला जा सके. बनारस से NDRF की टीम रवाना हो चुकी है, जो कुछ ही घंटो में घटना स्थल पहुंच जाएगी.

REWA CHILD FELL INTO BOREWELL
खुदाई के दौरान बारिश हुई शुरू

यहां पढ़ें...

जीतकर भी जिंदगी की जंग हार गई 'माही', रेस्क्यू तो सफल रहा, लेकिन अस्पताल जाने के बाद थम गईं सांसें

MP में मौत के बोरवेल ने ली एक और मासूम की जान, गड्ढे में गिरी 5 साल की माही की मौत

मासूम ने जीती जिंदगी की जंग, 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची को सकुशल निकाला बाहर

बोरवेल में कैमरा भेजकर टीवी स्क्रीन से मयंक को देखने का प्रयास जारी

वहीं 6 वर्षीय मासूम मयंक को 60 फीट गहरे बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाले जाने के प्रयास लागातार किए जा रहे हैं. रेस्क्यू के दौरान ही अचानक से बारिश का दौर भी शुरु हो गया. जिसके बाद बोरवेल को त्रिपाल से ढक दिया गया है. रेस्क्यू टीम द्वारा बोरवेल के अंदर कैमरा भेजा गया है. जिसके मध्यम से बाहर लगे टीवी स्क्रीन के माध्यम से मयंक के हलचल का पता लगाया जा रहा है. अब हर किसी की हाथ भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं की, जल्द ही मयंक बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकल आए.

बनारस से NDRF टीम रवाना

रीवा। जिले के जनेह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में 6 वर्षीय मासूम 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. हादसे की खबर लगते ही मौके पर रेस्क्यू दल के आलावा पुलिस और प्रशानिक टीम पहुंची. रेस्क्यू दल पिछले 15 घंटे से खुदाई कर रहा है और मासूम को निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभीतक सफलता नहीं मिली है. मौके पर डॉक्टरों की टीम भी तैनात है. मयंक की स्थिति जानने के लिए बोरवेल में कैमरा भेजा गया है. वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने X पर ट्वीट करत हुए बच्चे के जल्द सुरक्षित निकलने की कामना की है.

60 फीट गहराई में गिरा 6 साल का मयंक

रीवा में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम

वहीं दूसरे विकल्प के तौर पर जेसीबी के मध्यम से खुदाई करने का कार्य शुरु कर दिया गया है. जिससे की जल्द ही बच्चे को रेस्क्यू करके बाहर निकाला जा सके. दरअसल घटना रीवा जिले के जनेंह थाना क्षेत्र अंर्तगत मनिका गांव की है. यहां पर रहने वाला 6 वर्षीय मासूम मयंक आदिवासी अन्य बच्चों के साथ दोपहर 3 बजे घर से दूर गेहूं के खेत में गया हुआ था. खेलते-खेलते बच्चा अचानक खेत में खुदे 60 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा. हादसे की खबर लगते ही परिजन मौके पर दौड़े और पुलिस को घटना की सूचना दी.

Rewa Child fell into borewell
मयंक का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बोरवेल में ऑक्सीजन सिलेंडर देने की तैयारी

मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरु किया. डॉक्टरो की टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची है. 60 फीट गहरे बोरवेल के अन्दर ऑक्सीजन सिलेण्डर डालने के तैयारी की जा रही है. साथ ही SDRF की टीम को सूचना दी गई है, ताकि रेस्क्यू अभियान में तेजी लाई जा सके. इसके आलावा जेसीबी के मध्यम से खुदाई का आर्य की युद्ध स्तर पर जारी है.

REWA CHILD FELL INTO BOREWELL
कैमरे से मयंक की निगरानी

मौके पर कलेक्टर एसपी तैनात

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर प्रतिभा पाल और पुलिस अधिक्षक विवेक सिंह मौके पर पहुंचे. उनके द्वारा लागातार रेस्क्यू अभियान की निगारनी की जा रही है. बताया जा रहा है की दो जेसीबी के माध्यम से खुदाई का कार्य शुरु करवाया गया था. जानकारी के मुताबिक तकरीब 25 से 30 फीट खुदाई की जा चुकी है. साथ ही बोरवेल में एक कैमरा भी भेजा गया है. जिससे मयंक के स्वस्थ होने की जानकारी जुटाई जा रही है. जिला प्रशासन ने बनारस से NDRF एक टीम को मौके पर बुलाया है. जिसे रेस्क्यू अभियान में तेजी लाई जा सके और मासूम मयंक को 60 फीट गहरे बोरवेल से बाहर निकाला जा सके. बनारस से NDRF की टीम रवाना हो चुकी है, जो कुछ ही घंटो में घटना स्थल पहुंच जाएगी.

REWA CHILD FELL INTO BOREWELL
खुदाई के दौरान बारिश हुई शुरू

यहां पढ़ें...

जीतकर भी जिंदगी की जंग हार गई 'माही', रेस्क्यू तो सफल रहा, लेकिन अस्पताल जाने के बाद थम गईं सांसें

MP में मौत के बोरवेल ने ली एक और मासूम की जान, गड्ढे में गिरी 5 साल की माही की मौत

मासूम ने जीती जिंदगी की जंग, 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची को सकुशल निकाला बाहर

बोरवेल में कैमरा भेजकर टीवी स्क्रीन से मयंक को देखने का प्रयास जारी

वहीं 6 वर्षीय मासूम मयंक को 60 फीट गहरे बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाले जाने के प्रयास लागातार किए जा रहे हैं. रेस्क्यू के दौरान ही अचानक से बारिश का दौर भी शुरु हो गया. जिसके बाद बोरवेल को त्रिपाल से ढक दिया गया है. रेस्क्यू टीम द्वारा बोरवेल के अंदर कैमरा भेजा गया है. जिसके मध्यम से बाहर लगे टीवी स्क्रीन के माध्यम से मयंक के हलचल का पता लगाया जा रहा है. अब हर किसी की हाथ भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं की, जल्द ही मयंक बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकल आए.

Last Updated : Apr 13, 2024, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.